रियलमी ने 13 प्रो सीरीज के भारतीय लॉन्च के बाद ग्लोबल बाजार में सामान्य 13 श्रृंखला की शुरुआत कर दी है। इसके तहत Realme 13 4G डिवाइस इंडोनेशिया में लॉन्च हुआ है। यह फोन कम कीमत में स्नैपड्रैगन 685 चिपसेट, 6.67 इंच OLED डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 5000mAh बैटरी जैसे कई दमदार स्पेसिफिकेशंस से लैस है। आइए, आगे प्राइस और खूबियों की डिटेल जानते हैं।
Realme 13 4G के स्पेसिफिकेशंस
- 6.67 इंच OLED डिस्प्ले
- स्नैपड्रैगन 685 प्रोसेसर
- 8GB रैम+256GB स्टोरेज
- 50MP सोनी LYT-600 रियर सेंसर
- 16MP फ्रंट कैमरा
- 5,000mAh बैटरी
- 67W फास्ट चार्जिंग
- IP64 रेटिंग
स्क्रीन: Realme 13 4G फोन में 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है। इस पैनल पर 120Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैंपलिंग रेट, FHD+ रिजॉल्यूशन और 2,000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस मिल जाती है। डिवाइस में सुरक्षा के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है जो हार्ट रेट मॉनिटर के रूप में भी काम करता है। यही नहीं गीले होने पर उपयोग के लिए रेन वॉटर टच फीचर भी दिया गया है।
चिपसेट: फोन में बढ़िया अनुभव के लिए ब्रांड ने क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 685 प्रोसेसर लगाया है। यह 6nm प्रक्रिया पर काम करता है। डिवाइस में गेमिंग और अन्य ऑपरेशन के लिए जीटी मोड भी है।
स्टोरेज और रैम: इसमें 8GB रैम तथा 8GB डायनामिक रैम की सुविधा है जिसकी मदद से 16जीबी तक का पावर उपयोग किया जा सकता है। यह दो स्टोरेज विकल्प 128GB और 256GB में आता है। मोबाइल में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है।
कैमरा: फोन में रियर पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप है। जिसमें सोनी LYT-600 सेंसर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन तकनीक वाला 50MP का मेन सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर लगा है। वहीं, फ्रंट में 16MP का लेंस है जो 30fps पर 1080p वीडियो रिकॉर्ड करने की क्षमता रखता है।
बैटरी: Realme 13 4G में 67W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बड़ी बैटरी है। ब्रांड का दावा है कि यह 19 मिनट में 50% और 47 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है।
अन्य: फोन में डुअल सिम 4जी, एनएफसी, डुअल-बैंड वाई-फाई, स्टीरियो स्पीकर, 3.5 मिमी हेडफोन जैक, पानी और धूल से बचाव वाली IP64 रेटिंग दी गई है।
ऑपरेटिंग सिस्टम: Realme 13 मोबाइल लेटेस्ट एंड्राइड 14 आधारित Realme UI 5.0 पर काम करता है।
Realme 13 4G की कीमत और उपलब्धता
- ग्लोबल वेबसाइट पर मिली जानकारी अनुसार Realme 13 4G डिवाइस दो मेमोरी वैरियंट में आता है।
- डिवाइस के 8GB रैम+128 जीबी ऑप्शन की कीमत IDR 2,999,000 यानी करीब 15,600 रुपये है।
- टॉप मॉडल 8जीबी +256जीबी विकल्प IDR 3,199,000 यानी भारतीय रेट अनुसार लगभग 16,700 रुपये का है।
- Realme 13 4G स्काईलाइन ब्लू और पायनियर ग्रीन जैसे दो कलर्स में उपलब्ध है।