Realme 13 5G सीरीज का भारतीय लॉन्च हुआ कंफर्म, देखें टीजर

Join Us icon
realme-13-5g-series-india-launch-confirmed-know-details

रियलमी की नंबर सीरीज में प्रो मॉडल की सफलता के बाद ब्रांड ने अपनी 13 श्रृंखला को लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है। इसके तहत Realme 13 5G और Realme 13 Plus 5G जैसे दो मॉडल इंडियन मार्केट में आ सकते हैं। कंपनी ने इसे लेकर सोशल मीडिया साइट, कंपनी वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर टीजर जारी किया है। जिसमें प्रमुख डिटेल देखी जा सकती है। आइए, आगे आगामी रियलमी 13 लाइनअप के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Realme 13 5G सीरीज इंडिया लॉन्च कंफर्म

  • रियलमी ने अपनी आगामी Realme 13 5G सीरीज को “स्पीड हैज ए न्यू नंबर” टैगलाइन के साथ टीज किया है।
  • रियलमी 13 लाइनअप की माइक्रोसाइट रियलमी इंडिया वेबसाइट के अलावा फ्लिपकार्ट पर भी लाइव हो गई है।
  • ब्रांड ने पोस्ट में कमिंग सून लिखा है यानी कि डिवाइस कुछ ही दिनों में लॉन्च होंगे।
  • टीजर के अनुसार Realme के नए डिवाइस में पावरफुल चिपसेट, फास्ट मेमोरी और चार्जिंग तकनीक मिलेगी।
  • ब्रांड का दावा है कि स्मार्टफोन के चिपसेट Turbo MediaTek Dimensity 7200 से अच्छे साबित होंगे।
  • टीजर पोस्ट को देखकर यह भी साफ है कि डिवाइस में बेहतरीन गेमिंग परफॉर्मेंस और स्पीड देखने को मिलेगी।

Realme 13 5G के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

Realme 13 5G कुछ दिन पूर्व चीन की TENAA सर्टिफिकेशन पर देखा गया था। जिसकी डिटेल आगे दी गई है।

  • डिस्प्ले: रियलमी 13 5जी फोन में 2400 x 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला 6.72-इंच का फुलएचडी+ डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस पर 120हर्ट्ज रिफ्रेश रेट मिलने की संभावना है।
  • प्रोसेसर: Realme 13 5G स्मार्टफोन में 2.2गीगाहर्ट्ज क्लॉक स्पीड वाला आक्टाकोर प्रोसेसर हो सकता है। हालंकि अभी चिपसेट का असल नाम सामने नहीं आया है।
  • मेमोरी: TENAA लिस्टिंग के अनुसार यह 6GB RAM, 8GB RAM, 12GB RAM और 16GB RAM के साथ 128GB, 256GB, 512GB और 1TB इंटरनल स्टोरेज में आ सकता है।
  • कैमरा: रियलमी 13 5जी फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है। जिसमें 50 मेगापिक्सल मेन और 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर दिया जा सकता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा हो सकता है।
  • बैटरी: Realme 13 5G स्मार्टफोन में 5,000एमएएच बैटरी और 45वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here