Realme 13 सीरीज 29 अगस्त को होगी इंडिया में लॉन्च, यहां जानें क्या हो सकती है कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Join Us icon

इस महीने के आखिर में भी फोन्स के लॉन्च होने का सिलसिला रुक नहीं रहा है। दरअसल, अगस्त खत्म होते-होते Realme की नंबर सीरीज में नए फोन्स इंडिया आने के लिए तैयार हैं। ऐसा लग रहा है कि ब्रांड फेस्टिव सीजन के लिए कमर कस रहा है। आपको बता दें कि Realme 13 Pro सीरीज को पिछले महीने देश में आए थे और अब Realme अब स्टैन्डर्ड मॉडल यानी Realme 13 5G सीरीज को पेश किया जाने वाला है।

माना जा रहा है कि Realme 13 5G सीरीज में कम से कम दो मॉडल Realme 13 5G और Realme 13+ 5G के शामिल होने की संभावना है। आइए आगे आपको अगले हफ्ते देश में आने वाली इस सीरीज के फोन्स और प्राइस व स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताते हैं।

Realme 13 सीरीज इंडिया लॉन्च डेट

याद दिला दें कि Realme 12 सीरीज मार्च में भारत में लॉन्च हुई थी। ब्रांड हर 6 महीने में अपनी नंबर सीरीज को अपडेट करने के लिए जाना जाता है। Realme 13 सीरीज का लॉन्च इवेंट भारत में गुरुवार, 29 अगस्त को दोपहर 12 बजे होगा। डिवाइस सितंबर की शुरुआत में ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेलर्स के पास बिक्री के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद है।

इसके अलावा, आने वाले Realme फोन के लिए एक माइक्रोसाइट अब Realme India वेबसाइट के अलावा Flipkart पर भी उपलब्ध है, जो उनकी ऑनलाइन उपलब्धता की पुष्टि करता है।

भारत में Realme 13 सीरीज की कीमत (अनुमानित)

Realme 13 सीरीज की शुरुआती कीमत ऑफर सहित 15,000 रुपये से 20,000 रुपये के बीच हो सकती है। पिछले मॉडल, Realme 12 और Realme 12+ की शुरुआती कीमत क्रमशः 16,999 रुपये और 20,999 रुपये थी। Realme 12 के सबसे ऊंचे 8/128GB वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये रखी गई थी, जबकि Realme 12+ के 8/256GB वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये थी।

Realme 13 सीरीज का डिजाइन

Realme 13 सीरीज में HUAWEI Mate 60 Pro से प्रेरित डिजाइन लग रहा है और यह Realme के Narzo 70 Pro जैसा ही है। फोन के अब तक सामने आई तस्वीरों के अनुसार इसमें एक साफ मैट फिनिश और नीचे एक पैटर्न गोलाकार कैमरा बम्प के पास अलग से दिया गया है। वहीं, एक डुअल टोन फिनिश है।

डिवाइस में अपने सेगमेंट के अधिकांश फोन की तरह एक फ्लैट फ्रेम भी है। कैमरा बम्प के चारों ओर की रिंग आपको Vivo X100 की याद दिला सकती है। इसके अलावा, डिवाइस में फ्लैट AMOLED पैनल होने की उम्मीद है।

Realme 13 5G सीरीज स्पेसिफिकेशन्स (ऑफिशियल)

कंपनी यह साफ कर चुकी है कि Realme इन डिवाइस को पावरफुल चिपसेट, फास्ट रैम और चार्जिंग तकनीक के साथ लॉन्च किया जाएगा। Realme ने यह खुलासा कर दिया है कि नई सीरीज में मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 एनर्जी चिपसेट वाला पहला स्मार्टफोन भी होगा। यह 4nm प्रोसेस तकनीक पर निर्मित और बेहतरीन पावर और दक्षता प्रदान करने और सहज मल्टीटास्किंग और गेमिंग अनुभव सुनिश्चित करने के लिए तैयार किया गया है। वहीं, कंपनी के अनुसार इस सीरीज के फोन्स का Antutu score 750K आया है।

इसके अलावा कंपनी इस सीरीज के फोन्स में 26GB रैम (एक्सपेंडबल रैम ऑप्शन के साथ) देगी। वहीं, डिवाइसेस में 5,000mAh बैटरी दी गई जाएगी जो कि 80 अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग से लैस होगी। चार्जिंग क्षमता को लेकर कंपनी का दावा है कि डिवाइस 5 मिनट में एक घंटे गेमिंग करने के लिए चार्ज हो जाएगा। साथ ही स्मूथ गेमिंग के लिए डिवाइसेस में 90 FPS edge मिलेंगे।

Realme 13 5G सीरीज स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

Realme 13+ 5G चीन वेरिएंट ने TENAA सर्टिफिकेशन वेबसाइट से सामने आया कि इसमें 2.5 गीगाहर्ट्ज़ की पीक क्लॉक स्पीड वाला ऑक्टा-कोर SoC होगा। वहीं, अफवाहों से पता चलता है कि यह SoC मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 हो सकता है। वहीं, कंपनी की ओर से चिपसेट की आधिकारिक पुष्टि भी हो गई है।

इसके अलावा, Realme 13+ 5G की गीकबेंच, BIS, FCC और अन्य लिस्टिंग ने डिवाइस के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन का भी खुलासा हुआ है। डिवाइस में EIS के साथ 12.5MP का कैमरा होगा, जिसे संभवतः पिक्सेल-बिनिंग के साथ अधिक मेगापिक्सेल काउंट के रूप में बेचा जाएगा। डिवाइस को पावर देने के लिए 5,000mAh की बैटरी होगी जो कि कन्फर्म है।

Realme 13+ 5G की गीकबेंच लिस्टिंग से पता चला है कि इसमें कम से कम 6GB रैम और Mali-G615 MC2 GPU होगा। इसने प्लेटफॉर्म पर सिंगल-कोर में 1,043 पॉइंट और मल्टी-कोर टेस्ट में 2,925 पॉइंट स्कोर किए।

जबकि वेनिला मॉडल के बारे में बहुत कुछ पता नहीं है, पिछले लीक से पता चला है कि डिवाइस में 6.72-इंच FHD+ IPS LCD पैनल, 2MP सेकेंडरी स्नैपर के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा, 16MP का सेल्फी शूटर होगा और यह Android 14-आधारित Realme UI 5.0 पर चलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here