Realme 14 Pro Lite फोन ले सकता है एंट्री, स्टोरेज वैरियंट और कलर ऑप्शन आए सामने

Join Us icon

Realme 14 सीरीज कथित तौर पर अगले साल की शुरुआत में भारत में लॉन्च हो सकती है। इसमें एक मोबाइल Realme 14 Pro Lite नाम से भी आने का अनुमान है। जिसे 91मोबाइल्स ने स्पॉट किया है। यह नंबर सीरीज लाइनअप का एक नया फोन बन सकता है। बता दें कि अब तक रियलमी की नंबर श्रृंखला में ऐसा मॉडल नहीं आया है। आइए, आगे आपको लेटेस्ट लीक के बारे में विस्तार से जानकरी देते हैं।

Realme 14 Pro Lite रैम, स्टोरेज और कलर्स (लीक)

  • 91मोबाइल्स को इंडस्ट्री सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार Realme 14 Pro Lite चार रैम और स्टोरेज वैरियंट और कलर ऑप्शन में लॉन्च होगा।
  • Realme 14 Pro Lite का मॉडल नंबर RMX990 है और यह भारतीय वैरियंट बताया गया है।
  • लीक के अनुसार आगामी Realme 14 Pro Lite स्मार्टफोन 8GB + 128GB, 8GB + 256GB, 12GB + 256GB और 12GB+512GB स्टोरेज में आ सकता है।
  • डिवाइस के लिए ग्राहकों को एमराल्ड ग्रीन, मोनेट पर्पल और मोनेट गोल्ड कलर्स मिल सकते हैं। ये कलर्स ब्रांड की मौजूदा लाइनअप के लिए पहले से ही उपलब्ध हैं।

Realme 14 Pro Lite लाइनअप में एक नई पेशकश होगी। इसलिए यह साफ नहीं है कि कीमत और स्पेसिफिकेशन कैसे होंगे। बता दें कि Realme की नंबर सीरीज में Realme 13, Realme 13 Pro, Realme 13 Pro+ और Realme 13+ आए थे। वहीं, एक रिपोर्ट में कहा गया था कि Realme ’14’ को छोड़कर सीधे 15 ला सकता है, लेकिन लेटेस्ट लीक से लगता है कि ब्रांड 14 नंबर भी पेश करेगा।

Realme 14 सीरीज इंडिया लॉन्च टाइमलाइन (संभावित)

नवंबर की शुरूआत में आई एक रिपोर्ट के अनुसार Realme 14 सीरीज को भारत में 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि रिपोर्ट में लाइनअप में केवल Realme 14 Pro और Realme 14 Pro+ का ही जिक्र हुआ था। यानी कंपनी पहले प्रो मॉडल्स लाने के बाद Realme 14 Pro Lite लेकर आ सकती है। यदि बात करें कीमत की तो Realme 14 सीरीज इंडिया में पिछले मॉडल की तरह ही लगभग 30,000 रुपये से शुरू होने की संभावना है।

ब्रांड के अब तक के पैटर्न को देखें तो आमतौर पर साल की शुरुआत और मिड में रियलमी नंबर सीरीज आती है। इसलिए यही पैटर्न Realme 14 के साथ भी फॉलो हो सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here