Exclusive: Realme 14T का प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स आए सामने

Join Us icon

Highlights

  • Realme 14T कंपनी का पहला T-ब्रांडेड फोन होगा।
  • फिलहाल, इस फोन की लॉन्च टाइमलाइन के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है।
  • भारत में Realme 14T की कीमत 20,000 रुपये के नीचे होने की संभावना है।

Realme जल्द ही टेक मार्केट में अपना एक और नया फोन लॉन्च कर सकती है, जिसे लेकर काफी समय से खबरें आ रही हैं। वहीं, रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी Realme 14T नाम के फोन पर काम कर रही। इस फोन को हाल ही में Geekbench डेटाबेस पर देखा गया था और इससे पहले एक रिटेलर वेबसाइट पर भी इसके मुख्य स्पेसिफिकेशन और डिजाइन की जानकारी सामने आई थी। इतना ही नहीं इस साल जनवरी में हमने इस स्मार्टफोन के कॉन्फिगरेशंस और कलर ऑप्शन्स की जानकारी दी थी। साथ ही अब हमें रिटेल सोर्स से Realme 14T की कीमत और मुख्य स्पेसिफिकेशन्स के बारे में खास जानकारी मिली है। यह डिवाइस Realme 14 सीरीज़ में एक नया मॉडल हो सकता है, जिसमें पहले से ही चार मॉडल शामिल हैं।

Realme 14T की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

हमारे सोर्स के मुताबिक, Realme 14T का 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये होगी। वहीं, 8GB + 256GB कॉन्फ़िगरेशन की कीमत 18,999 रुपये होगी। इच्छुक ग्राहक खरीदारी पर 1,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी प्राप्त कर सकेंगे। हालांकि, यह फोन की रिटेल कीमत हो सकती है, और ऑनलाइन कीमतें अलग हो सकती हैं।

फिलहाल, स्मार्टफोन की लॉन्च टाइमलाइन अभी भी स्पष्ट नहीं है। वहीं, Realme 14T में AMOLED डिस्प्ले और 2,100 निट्स की पीक ब्राइटनेस होने की संभावना जताई जा रही है।

Realme 14T में IP69 रेटिंग और 6,000mAh बैटरी सेल होने की संभावना है। यह डिवाइस Mountain Green और Lighting Purple कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध हो सकता है।

Realme 14T के बारे में अबतक सामने आई जानकारी

Geekbench के अनुसार, Realme 14T को MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर से पावर मिल सकता है। यह 8GB RAM और Android 15 OS के साथ लिस्ट किया गया है। आगामी डिवाइस ने Geekbench के सिंगल-कोर और मल्टी-कोर टेस्ट में क्रमशः 784 और 2,016 अंक हासिल किए हैं।

Realme 14T को 45W चार्जिंग स्पीड का सपोर्ट मिलने की संभावना है और इसमें 50MP का मेन कैमरा सेंसर और 16MP का सेल्फी कैमरा हो सकता है। स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले होने की उम्मीद जताई जा रही है, और यह फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ भी इंटीग्रेटेड होगा।

Realme 14 सीरीज़ की शुरुआत Rs 14,999 से होती है, जिसमें Realme 14x 5G शामिल है। हमें आने वाले दिनों में Realme 14T के बारे में और अधिक जानकारी मिल सकती है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here