रियलमी से जुड़ी खबर हाल ही में सामने आई थी कि कंपनी दो सस्ते स्मार्टफोंस पर काम कर रही है जो Realme C55 और Realme C33 2023 नाम के साथ लॉन्च होंगे। वहीं आज इनमें से ही एक रियलमी सी55 की लॉन्च टाईमलाईन लीक के जरिये सामने आ गई है। सिर्फ इतना ही नहीं टिपस्टर पारस गुगलानी ने फोन की मार्केटिंग वीडियो भी अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर कर दी है जिससे रियलमी सी55 की लुक व डिजाईन का खुलासा भी हो गया है।
Realme C55 launching this march in India ✅✅🇮🇳🇮🇳
#Realme pic.twitter.com/bkAKggnFgZ
— Paras Guglani (@passionategeekz) February 26, 2023
इस लेख में:
Realme C55 Launch in India
रियलमी सी55 को लेकर दावा किया गया है कि यह मोबाइल फोन अगले ही महीने यानी मार्च में भारत में लॉन्च हो जाएगा। इस खबर के सामने आने के बाद माना जा रहा है कि अगले कुछ ही दिनों में कंपनी इस मोबाइल फोन को आधिकारिक तौर पर टीज़ करना शुरू कर सकती है। वहीं उम्मीद की सकते हैं कि MWC 2023 खत्म होने के बाद शायद Realme C55 इंडिया लॉन्च की घोषणा कर दी जाए। यह भी पढ़ें: 60 साल में पहली बार बदला NOKIA LOGO, देखकर बताएं आपको कैसा लगा?
Realme C55 की लुक
रियलमी सी55 की फोटो सामने आने से साफ हो गया है कि यह मोबाइल फोन सिंगल सेल्फी कैमरे पर लॉन्च होगा। फोन के फ्रंट पैनल पर पंच-होल डिस्प्ले दी जाएगी जिसमें कैमरे से लैस होल स्क्रीन उपरी ओर ठीक बीच में होगा। यह होल बॉडी ऐज से दूर प्लेस्ड है तथा स्क्रीन के चारों ओर राउंड ऐज वाले नैरो बेजल्स दिए गए हैं।
Realme C55 Dynamic Island / Mini capsule only pops up while charging ✅✅
Realme C55 is going to be expensive device with Helio G88, 6.7" 90hz LCD, 64+2, 8MP, 5000/33W, A13 , 6GB +128GB
Guess the price! #RealmeC55 arriving soon in India ✅✅ pic.twitter.com/Nc0ePTQ1wk
— Paras Guglani (@passionategeekz) February 26, 2023
बैक पैनल पर दो लार्ज रिंग से लैस रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो स्क्वायर शेप में स्थित है। लेंस के साईड में फ्लैश लगी है और उसके साईड में सेंसर डिटेल लिखी गई है। फोन का रियर पैनल शाइनी है। लोवर पैनल पर यूएसबी टाईप सी पोर्ट के साथ ही माइक्रोफोन और स्पीकर ग्रिल दिया गया है। राईट पैनल पर वॉल्यूम रॉकर और फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस पावर बटन दिया गया है। यह भी पढ़ें: 50MP Camera और 12GB RAM की पावर वाला Samsung Galaxy A14 4G फोन लॉन्च
Realme C55 की स्पेसिफिकेशन्स
रियलमी सी55 की फोटो से साफ हो गया है कि यह मोबाइल 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर सपोर्ट करेगा। वहीं लीक के अनुसार इस फोन में मीडियाटेक हीलियो जी88 चिपसेट दिया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,000एमएएच बैटरी दिए जाने की बात सामने आई है जो 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस होगी। यह रियलमी मोबाइल 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली 6.72 इंच की फुलएचडी+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले पर लॉन्च हो सकता है।
Realme C55 के बारे में कहा गया है कि यह स्मार्टफोन तीन मैमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च होगा। इनमें 4जीबी रैम + 64जीबी स्टोरेज, 4जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज तथा 8जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज शामिल रहेगी। वहीं कलर मॉडल्स की बात करें तो रिपोर्ट के अनुसार यह रियलमी स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में Rainforest (Green), Rainy Night (black) और Sunshower (orange) कलर में बिक्री के लिए मुहैया कराया जाएगा।