12 अगस्त को लॉन्च हो रहा है सस्ता Realme C63 5G फोन, ब्रांड ने शेयर किया टीजर

Join Us icon
Realme C63 5G india launch date 12 august confirmed

रियलमी ने जुलाई के महीने में अपना C63 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। इसे कंपनी 4G तकनीक के रूप में लेकर आई थी। वहीं, अब डिवाइस को 5G टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया जा रहा है। हालांकि 4जी और Realme C63 5G स्मार्टफोन के डिजाइन में बड़ा अंतर है। ब्रांड ने टीजर में लुक को भी दर्शाया है। आइए, आगे रियलमी सी63 5जी की लॉन्च डेट और अन्य डिटेल्स जानते हैं।

Realme C63 5G भारतीय लॉन्च डेट कंफर्म

  • रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट पर कंपनी ने C63 5G स्मार्टफोन का टीजर शेयर किया है।
  • आप नीचे दिए गए टीजर इमेज में देख सकते हैं कि Realme C63 5G को आने वाले 12 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा।
  • डिवाइस को कंपनी ने गोल्डन और ग्रीन जैसे दो कलर ऑप्शन में दर्शाया है।
  • ब्रांड ने पोस्ट में यह भी बताया है कि मोबाइल स्विफ्ट, स्मूथ और 5G चैंपियन होगा।

Realme C63 5G india launch date

Realme C63 5G का डिजाइन

Realme C63 5G के डिजाइन के बात करें तो इसके बैक पैनल पर एक बड़ा स्क्वायर शेप कर्व कैमरा माड्यूल देखने को मिलता है इसमें डुअल कैमरा सेटअप और एलईडी फ्लैश है। वहीं, फ्रंट साइड की बात करें तो डिवाइस में पंच होल वाला फ्लैट डिस्प्ले दिख रहा है। कुल मिलाकर देखा जाए तो यह नया हैंडसेट ग्लोबल तौर पर लॉन्च किए गए रियलमी वी60 की याद दिलाता है।

Realme V60 के स्पेसिफिकेशंस

Realme C63 5G के स्पेक्स अभी सामने नहीं आए हैं इसलिए आगे आप इससे मिलते-जुलते लुक वाले ग्लोबल मॉडल  V60 की खूबियां देख सकते हैं।

  • डिस्प्ले: Realme V60 में 6.67 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले है। इस पर 720×1,604 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 625 निट्स ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट मिल जाता है।
  • चिपसेट: कंपनी ने Realme V60 में MediaTek Dimensity 6300 ऑक्टा-कोर चिपसेट दिया है।
  • स्टोरेज: स्मार्टफोन में 8GB तक रैम +256जीबी तक इंटरनल स्टोरेज की सुविधा है।
  • कैमरा: फोटो और वीडियो के लिए हैंडसेट में 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर है। वहीं, फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा है।
  • बैटरी: Realme V60 स्मार्टफोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है।



realme V60 Price, Launch Date
Expected Price: Rs. N/A
Release Date: (Expected)
Variant: 6 GB RAM / 128 GB internal storage
Phone Status: Upcoming Phone

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here