लॉन्च प्राइस से सस्ता मिल रहा realme GT 6T 5G, जल्द करें कहीं हाथ से न निकल जाए मौका

Join Us icon

अगर आप एक पावरफुल परफॉर्मेंस और दमदार कैमरा सेटअप वाला स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो Realme GT 6T 5G आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है। खास बात ये है कि यह फोन कंपनी की साइट पर चल रही रियलमी डेज सेल में शानदार डिस्काउंट और ऑफर के साथ सेल किया जा रहा है। कंपनी साइट के अनुसार फोन पर कुल 7,000 रुपये तक का ऑफ दिया जा रहा है, जिससे यह डिवाइस अब और भी किफायती बना जाता है। लेकिन, इस ऑफर का फायदा सिर्फ कल यानी 13 दिसंबर तक उठाया जा सकता है।

realme GT 6T 5G मिल रहा इतना सस्ता

  • सबसे पहले तो आपको बता दें कि realme GT 6T 5G चार स्टोरेज वेरियंट में आता है। लेकिन, कंपनी की साइट पर दो ही वेरिएंट पर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है, जिसमें 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट और 12GB RAM + 512GB वेरिएंट शामिल हैं।
  • डिस्काउंट के बाद 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 27,999 रुपये और 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट डिस्काउंट के बाद 33,999 रुपये में मिल रहा है। हालांकि, इनका लॉन्च प्राइस क्रमश: 30,999 रुपये व 39,999 रुपये था।
  • दूसरी ओर कंपनी 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट का 32,999 रुपये व 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट का 35,999 रुपये में सेल कर रही है।
  • इसके साथ ही कंपनी पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज ऑफर और बैंक ऑफर भी दे रही है।

realme GT 6T के स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: realme GT 6T में 6.78 इंच का 1.5K डिस्प्ले मिलता है। यह 8T LTPO एमोलेड स्क्रीन है जिसपर 120Hz रिफ्रेश रेट, 6000निट्स पीक ब्राइटनेस और 2160Hz पीडब्ल्यूएम डिमिंग सपोर्ट दिया गया है। इसके साथ ही स्क्रीन 3डी गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्टेड है।
  • प्रोसेसर: रियलमी जीटी 6टी 5जी फोन एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च हुआ है जो realme UI 5.0 के साथ आता है। इसमें प्रोसेसिंग के लिए शानदार Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है।
  • कैमरा: फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर एफ/1.88 अपर्चर वाला 50MP OIS SONY LYT 600 सेंसर तथा एफ/2.2 अपर्चर वाला 8MP SONY IMX355 वाइड एंगल लेंस मौजूद है। वहीं, सेल्फी के लिए 32MP का लेंस है।
  • बैटरी: पावर बैकअप के लिए realme GT 6T 5G में 5,500mAh बैटरी बड़ी दी गई है। इसे जल्दी से चार्ज करने के लिए 120W फास्ट चार्जिंग मिलती है।
  • अन्य: रियलमी जीटी 6टी स्मार्टफोन 9 5G बैंड्स सपोर्ट करता है। इसमें WiFi 6, Bluetooth 5.4, IP65 रेटिंग जैसे कई फीचर्स हैं।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here