रियलमी ने अप्रैल में अपना यह P1 Pro 5G भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। इस पर फिलहाल कंपनी द्वारा डिस्काउंट और बैंक ऑफर के साथ एक्सचेंज जैसे लाभ भी दिए जा रहे हैं। कुल मिलाकर आपको यह मोबाइल लॉन्च प्राइस से बेहद सस्ती कीमत पर मिल जाएगा। आइए, आगे सभी ऑफर्स, नया प्राइस और स्पेसिफिकेशंस को विस्तार से जानते हैं।
इस लेख में:
realme P1 Pro 5G ऑफर डिटेल्स
- realme P1 Pro 5G पर फिलहाल 2,500 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। जिसके बाद इसका बेस मॉडल 8जीबी +128जीबी 19,499 रुपये का हो गया है।
- मिड मॉडल 8जीबी + 256जीबी ऑप्शन 20,499 रुपये तथा टॉप वैरियंट 12जीबी + 256जीबी 20,999 रुपये का है।
- फोन के बेस और मिड मॉडल पर 2,000 रुपये का बैंक ऑफर और टॉप मॉडल पर 1,500 रुपये का लाभ मिलेगा।
- अगर आप फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड उपयोग करते हैं तो आपको 5 प्रतिशत तक कैशबैक भी मिल जाएगा।
- एक्सचेंज ऑफर की बात करें तो आपके पुराने फोन की कंडीशन के हिसाब 14,800 रुपये तक ऑफ मिल सकता है।
- कलर ऑप्शन की बात करें तो realme P1 Pro 5G फीनिक्स रेड और पैरट ब्लू में आता है।
8जीबी +128जीबी लॉन्च प्राइस: 21,999 रुपये
ऑफर प्राइस: 19,499 रुपये
8जीबी + 256जीबी लॉन्च प्राइस: 22,999 रुपये
ऑफर प्राइस: 20,499 रुपये
12जीबी + 256जीबी लॉन्च प्राइस: 23,499
ऑफर प्राइस: 20,999 रुपये
कहा से खरीदें
आप इस फोन को ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। क्योंकि यहां बेस्ट डील मिल रही है। जबकि कंपनी की वेबसाइट पर ग्राहकों को बेस और मिड मॉडल समान प्राइस पर मिलेंगे लेकिन टॉप मॉडल का प्राइस ज्यादा है।
क्या आपको realme P1 Pro 5G लेना चाहिए
मोबाइल के लुक और परफॉर्मेंस को मद्देनजर रखते हुए इसको सस्ते प्राइस पर लेना बुरा विकल्प नहीं होगा। इसमें आपको स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट, 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, 45वॉट फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे। बता दें कि इसी महीने ब्रांड इस श्रृंखला का अपग्रेड P2 Pro 5G भी ला रहा है। इसलिए अगर आपको फोन लेने की जल्दी नहीं है तो रुका भी सकता है।
realme P1 Pro 5G के स्पेसिफिकेशंस
- डिस्प्ले: Realme P1 Pro 5G में 6.7 इंच का FHD+ Curved Vision OLED डिस्प्ले दिया गया है। इस पर 2412 x 1080 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 950निट्स पीक ब्राइटनेस मिल जाती है।
- प्रोसेसर: रियलमी पी1 प्रो 5जी में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 5G चिपसेट लगा हुआ है। यह 2.2Ghz तक की हाईएस्ट क्लॉक स्पीड प्रदान करता है। डिवाइस में 3डी वीसी कूलिंग सिस्टम भी है।
- स्टोरेज: फोन में 12GB रैम +256 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन है। जबकि डायनामिक रैम की सुविधा है। जिससे इंटरनल स्टोरेज से रैम बढ़ाई जा सकती है।
- कैमरा: रियलमी पी1 प्रो 5जी में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
- बैटरी: बैटरी के मामले में फोन में 5000mAh की बैटरी और 45वॉट सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल जाता है।
- अन्य: डिवाइस में 2.4 से 5GHz वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, आईपी65 रेटिंग, रेनवाटर टच फीचर, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, हाय रेस डुअल स्पीकर, 9 5G बैंड का सपोर्ट दिया गया है।
- ओएस: स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 आधारित रियलमी यूआई 5.0 पर रन करता है। इसमें आपको 3 साल के सिक्योरिटी अपडेट और 2 साल के ओएस अपडेट भी मिलेंगे।
See All Competitors