Realme P3 Pro के लॉन्च से पहले सामने आई तस्वीरें, Realme P3 गीकबेंच पर स्पॉट

Join Us icon
Highlights

  • Realme P3 Pro की लीक हुई तस्वीरों से 50MP OIS कैमरा होने की पुष्टि हुई है।
  • तस्वीरों में फोन के फ्रंट डिजाइन का खुलासा नहीं हुआ है।
  • Realme P3 की गीकबेंच लिस्टिंग से रैम और OS की जानकारी सामने आई है।

Realme P3 सीरीज को ब्रांड ने आधिकारिक रूप से टीज कर दिया है और Flipkart पर एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट भी लाइव हो गई है, जो इसकी ऑनलाइन उपलब्धता की पुष्टि करती है। यह मिड-रेंज लाइनअप Realme P3, Realme P3 Pro, Realme P3 Ultra, और Realme P3x मॉडल्स को शामिल कर सकता है, जिसमें सबसे पहले Pro वैरियंट लॉन्च होने की उम्मीद है। वहीं, लॉन्च से पहले Realme P3 Pro की इमेज ऑनलाइन लीक हुई हैं, जिससे हमें इसके डिजाइन की पहली झलक मिली है।

इसके साथ ही, Realme P3 का वैनिला मॉडल गीकबेंच प्लेटफार्म पर देखा गया है, जिससे इसके कुछ प्रमुख हार्डवेयर डिटेल्स सामने आई हैं।

Realme P3 Pro का डिजाइन (लीक)

  • टिपस्टर मुकुल शर्मा द्वारा एक्स पर शेयर की गई Realme P3 Pro की तस्वीरों से पता चलता है कि यह एक सुरक्षात्मक केस में ढका हुआ है, लेकिन डिजाइन की पूरी जानकारी नहीं दी गई है।
  • हालांकि, हम अभी भी बड़े उभरे हुए गोलाकार कैमरा मॉड्यूल को देख सकते हैं, जिसमें डुअल कैमरा सेंसर और ट्राइएंगुलर आकार में व्यवस्थित एक एलईडी फ्लैश रिंग है।
  • मॉड्यूल में 50MP OIS, f/1.8 अपर्चर, 24mm फोकल लेंथ और हाइपरइमेज+ टेक्स्ट लिखा दिख रहा है।
  • एक अन्य इमेज में दांए किनारे पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन को हाइलाइट किया गया है। फोन में एक बॉक्सी चेसिस है और इमेज में नीले रंग का संकेत मिलता है।

इसके अलावा फोन के बारे में तस्वीरों के जरिए ज्यादा कुछ नहीं बताया गया है। आने वाले Realme P3 Pro में GT बूस्ट मोड की सुविधा दी गई है, जो गेमिंग के अनुभव को बेहतर बनाएगा। एक एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में हमने बताया कि हैंडसेट में कई मेमोरी ऑप्शन होंगे। जिसमें 8GB +128GB, 8GB + 256GB और 12GB + 256GB स्टोरेज शामिल हैं। हैंडसेट को सैटर्न ब्राउन, नेबुला ग्लो और गैलेक्सी पर्पल रंगों में उपलब्ध होने की बात कही गई है।

ऐसी अटकलें हैं कि Realme P3 Pro के स्पेसिफिकेशन Realme 14 Pro+ से मिलते-जुलते हो सकते हैं, जो भारत में पहले ही लॉन्च हो चुका है। लॉन्च टाइमलाइन के लिए हमारे सूत्रों का कहना है कि फोन फरवरी के तीसरे हफ्ते में भारत में लॉन्च होगा। Realme P3 Pro को BIS सर्टिफिकेशन भी मिल गया है। हालांकि कीमत की जानकारी लीक नहीं हुई है, लेकिन Realme P2 Pro की कीमत 21,999 रुपये रखी गई थी।

Realme P3 गीकबेंच लिस्टिंग

  • Xpertpick द्वारा स्पॉट किए गए मॉडल नंबर RMX5070 के साथ एक नया Realme फोन गीकबेंच पर दिखाई दिया है।
  • बेंचमार्क प्लेटफार्म पर मार्केटिंग नेम का उल्लेख नहीं किया गया है, लेकिन हमने विशेष रूप से रिपोर्ट किया है कि RMX5070 Realme P3 5G है।
  • लिस्टिंग से पता चलता है कि फोन ने सिंगल-कोर राउंड में 1,110 और मल्टी-कोर सेगमेंट में 3,116 स्कोर किया है।

Geekbench

  • गीकबेंच पर देखा गया वैरियंट 12GB रैम पैक करता है और Android 15 OS बूट करता है।
  • मदरबोर्ड सेक्शन में ‘volcano’ का जिक्र है, जिसमें 1.80GHz पर चार कोर, 2.21GHz पर दो कोर और 2.30GHz पर एक सिंगल कोर है। चिपसेट का नाम फिलहाल स्पष्ट नहीं है।

हमारी एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में बताया गया है कि Realme P3 (RMX5070) कई मेमोरी ऑप्शन में उपलब्ध होगा। जिसमें 6GB/128GB (नेबुला पिंक, कॉमेट ग्रे कलर), 8GB/128GB (नेबुला पिंक, कॉमेट ग्रे, स्पेस सिल्वर) और 8GB/256GB (कॉमेट ग्रे, स्पेस सिल्वर) शामिल हैं। कथित कैमरा-FV5 लिस्टिंग में 50MP (12.6MP पिक्सल-बिन्ड) प्राइमरी कैमरा और 16MP (पिक्सल-बिन्ड के साथ 4MP) फ्रंट कैमरा दिखाया गया है।

Realme P3 को यूरोफिन्स सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी देखा गया है, जिसमें बताया गया है कि इसमें 5,860mAh की बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा। याद दिला दें कि Realme P2 Pro के साथ Realme P2 नहीं था, इसलिए Realme P3 को Realme P1 के बाद लॉन्च किया जाएगा। जिसे 14,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here