एप्पल का प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने की तमन्ना हर इंसान के मन में होती है लेकिन ज्यादा भाव के चलते इसे ले पाना सबके लिए मुश्किल भरा टास्क होता है। वहीं, एक सोशल मीडिया यूजर ने 90,000 के iPhone 16 को मात्र 26,970 रुपये में खरीद कर चौंका दिया है। ग्राहक का दावा है कि उसने फोन को कम दाम में एक ऑफर के जरिए खरीदा है। जिससे डिवाइस पर करीब 63,000 की बचत हुई है। आइए, आपको बताते हैं कि यह कैसे संभव हुआ है।
इस लेख में:
ग्राहक ने 26,970 रुपये में कैसे लिया iPhone 16
- Wild_Muscle3506 नाम के एक Reddit प्लेटफार्म यूजर ने iPhone 16 को 89,900 रुपये की सामान्य कीमत से कम कीमत में लिया है। यूजर के अनुसार iPhone 16 उसे सिर्फ 26,970 रुपये में मिला है।
- ध्यान देने वाली बात यह है कि यूजर ने अपने HDFC Infinia क्रेडिट कार्ड से रिवॉर्ड पॉइंट्स को भुनाकर 62,930 रुपये बचाने में कामयाबी हासिल की है।
- ग्राहक का कहना है कि इस छूट को हासिल करने के लिए पूर्व में कई बार अपने कार्ड से खरीदारी की थी। जिससे ढेरों रिवॉर्ड पॉइंट्स जमा हुए थे।
- रिवॉर्ड पॉइंट्स रिडीम करने के बाद iPhone 16 के 256 जीबी मॉडल को खरीदने के लिए उन्हें मात्र 26,970 रुपये का भुगतान करना पड़ा है।
- आप नीचे दी गई इमेज में देख सकते हैं कि 62,930 पॉइंट रिडीम हुए और 26,970 रुपये पेमेंट किया गया है।
iPhone 16 की भारत में कीमत
- 128GB मॉडल = 79,999 रुपये
- 256GB मॉडल = 89,999 रुपये
- 512GB मॉडल = 1,09,900 रुपये
iPhone 16 के स्पेसिफिकेशंस
- डिस्प्ले: आईफोन 16 में Dynamic Island डिस्प्ले है। यह सुपर रेटिना एक्सडीआर ओएलईडी पैनल से लैस है। इसमें 6.1-इंच स्क्रीन है जिस पर 2,000निट्स ब्राइटनेस, एचडीआर10 और डॉल्बी विजन सपोर्ट मिल जाता है।
- चिपसेट: iPhone 16 लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस 18 के साथ आता है। इसमें Apple का ए18 बायोनिक चिपसेट दिया गया है।
- स्टोरेज और रैम: iPhone 16 फोन तीन स्टोरेज में आता है। जिसमें बेस 128जीबी और 512जीबी वाला टॉप ऑप्शन है।
- कैमरा: फोटोग्राफी के लिए आईफोन 16 डुअल रियर कैमरा और ट्रू टोन फ्लैश से लैस रखा गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल मेन सेंसर और 12 मेगापिक्सल 2एक्स टेलीफोटो लेंस मिलता है। वहीं, सेल्फी खींचने तथा वीडियो कॉलिंग के लिए 12 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।
- बैटरी और चार्जिंग: iPhone 16 में ग्राहकों 3561mAh बैटरी दी गई है। इसे चार्ज करने के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है। डिवाइस के साथ 25W MagSafe वायरलेस चार्जिंग तथा 15W Qi वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
See All Competitors