सस्ते Redmi 14C 5G की कर लो तैयारी, अनाउंसमेंट से पहले ही सामने आ गई स्पेसिफिकेशन्स, अब बस लॉन्च का इंतजार

Join Us icon

Redmi 14C 4G स्मार्टफोन इसी महीने ग्लोबली लॉन्च हुआ है जिसमें MediaTek Helio G81 Ultra चिपसेट, 8GB RAM और 5,160mAh battery मिलती है। अब कंपनी इस मोबाइल का 5जी मॉडल लाने की तैयारी में है। चीनी सर्टिफिकेशन्स साइट टेना पर Redmi 14C 5G की लिस्टिंग सामने आई है जिसमें अपकमिंग रेडमी 5जी फोन की कई अहम स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ है।

Redmi 14C 5G टेना लिस्टिंग

​रेडमी 14सी 5जी फोन चीनी सर्टिफिकेशन्स साइट टेना पर 2411DRN47C मॉडल नंबर के साथ सर्टिफाइड किया गया है। यहां फोन की फोटो तथा मार्केटिंग नेम की जानकारी तो नहीं मिलती है लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि यह मोबाइल रेडमी 14सी 5जी नाम के ही बिकेगा। दरअसल TENAA से पहले 2411DRN47I मॉडल नंबर के साथ यही स्मार्टफोन IMEI database पर भी स्पॉट किया जा चुका है। पाठकों को बता दें कि उपरोक्त मॉडल नंबर में अंत में लिखे ‘C’ और ‘I’ चाइना और इंडिया मॉडल को दर्शाते हैं।

Redmi 14C 5G स्पेसिफिकेशन्स (टेना)

स्क्रीन : रेडमी 14सी 5जी फोन को टेना पर 720 x 1640 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.88-इंच एचडी+ डिस्प्ले से लैस दिखाया गया है। यह बड़ी स्क्रीन LCD पैनल वाली बताई गई है जिसपर हमें 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिलने की उम्मीद है।

प्रोसेसर : टेना के मुताबिक Redmi 14C 5G फोन में 2.36गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया जाएगा। यहां मोबाइल चिपसेट का नाम अनविल नहीं हुआ है लेकिन चर्चा है कि फोन में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 देखने को मिल सकता है।

मेमोरी : Redmi 14C 5G सर्टिफिकेशन साइट पर कुल चार रैम वेरिएंट्स में लिस्ट हुआ है। इसमें 4GB, 6GB, 8GB और 12GB RAM दिखाई है जिनके साथ 64GB, 128GB, 256GB और 512GB storage मिलेगी। बहरहाल अगल-अलग मार्केट में यह फोन अलग-अलग वेरिएंट्स में बिकेगा।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए रेडमी 14सी 5जी स्मार्टफोन में दी जाने वाली बैटरी की रेडिट वैल्यू टेना पर 5,060एमएएच बताई गई है। ऐसे में प्रबल आसार है कि यह फोन अपने 4जी मॉडल की ही तरह 5,160mAh battery पर लॉन्च हो सकता है तथा साथ में 18वॉट चार्जिंग मिल सकती है।

कैमरा : Redmi 14C 5G फोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा मिल सकता है। टेना लिस्टिंग के अनुसार इसके बैक पैनल पर 13 मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया जाएगा जिसके साथ 0.8 मेगापिक्सल सेकेंडरी लेंस मिलेगा। वहीं फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर दिए जाने की बात लिस्टिंग में सामने आई है।

अन्य फीचर्स : टेना पर इस रेडमी 5जी फोन का डायमेंशन 171.88 x 77.78 x 8.3एमएम और वजन 212.3ग्राम बताया गया है। इस मोबाइल में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और आईआर ब्लास्टर दिए जाने की जानकारी भी सामने आ गई है।

Redmi 14C 4G प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स

प्राइस : ग्लोबल मार्केट में रेडमी 14सी 4जी स्मार्टफोन की कीमत 119 यूएस डॉलर से शुरू होती है। यह प्राइस इंडियन करंसी अनुसार 9,999 रुपये के करीब है।

डिस्प्ले : Redmi 14C 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर बना है जो 1600 x 720 पिक्सल रिजॉल्यूशन 6.88 इंच एचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। इसपर 120Hz रिफ्रेश रेट, 600निट्स ब्राइटनेस और लो ब्लू लाइट तकनीक मिल जाती है।

प्रोसेसर : यह रेडमी स्मार्टफोन Xiaomi HyperOS आधारित Android 14 पर लॉन्च किया गया है तथा प्रोसेसिंग के लिए इसमें मीडियाटेक हीलियो जी81-अल्ट्रा ऑक्टा कोर प्रोसेसर मिलता है। इसमें 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज दी गई है।

कैमरा : Redmi 14C के डुअल रियर कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह स्मार्टफोन 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए रेडमी 14सी 4जी स्मार्टफोन 5,160 बैटरी सपोर्ट करता है। इसके साथ ही मोबाइल फोन में 18वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।

Redmi 14C 4G की ऑफिशियल डिटेल्स पढ़ने के लिए (यहां क्लिक करें)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here