सस्ते दाम में जल्द लॉन्च हो सकता है Redmi A3x, मार्केटिंग पोस्टर हुआ लीक

Join Us icon
Highlights

  • Redmi A3x ग्लोबल सहित इंडियन मार्केट में आ सकता है।
  • इसमें 6.71 इंच का बड़ा HD+ डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है।
  • यह फोन 5000mAh की बड़ी बैटरी से लैस हो सकता है।

शाओमी का सब ब्रांड रेडमी आने वाले कुछ दिनों में अपनी ए3 सीरीज का विस्तार कर सकता है इसके तहत Redmi A3x ग्लोबल सहित इंडियन मार्केट में आने की उम्मीद है। खास बात यह है कि लॉन्च होने से पहले डिवाइस का मार्केटिंग मटेरियल लीक में सामने आया है। जिसमें इसका डिजाइन और लगभग सभी स्पेसिफिकेशन देखे जा सकते हैं। आइए, आगे ताजा अपडेट को विस्तार से जानते हैं।

Redmi A3x मार्केटिंग मटेरियल (लीक)

  • टिप्सटर पारस गुगलानी ने पैशनेटगीक्ज साइट के जरिए Redmi A3x का मार्केटिंग पोस्टर शेयर किया है।
  • डिजाइन की बात करें तो नया मॉडल Redmi A3x पूर्व में पेश किए गए Redmi A3 की तरह लगता है।
  • फोन के स्पेसिफिकेशन भी काफी हद तक Redmi A3 से मिलते-जुलते ही देखे गए हैं।
  • लीक के अनुसार Redmi A3x को ब्रांड ग्रीन और ग्रे जैसे दो कलर्स में लॉन्च कर सकता है।
  • फोन के बैक पैनल पर बड़ा सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल है जिसमें LED फ्लैश के साथ डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है।
  • फोन के फ्रंट पर वॉटर ड्राप नॉच वाला फ्लैट डिस्प्ले देखा गया है। इसके अलावा पावर और वॉल्यूम बटन राइट साइड पर हैं।
  • बता दें कि नए लीक में टिपस्टर ने कीमत का खुलासा नहीं किया है लेकिन यह करीब 7 या 8 हजार रुपये की रेंज में पेश हो सकता है।

Redmi A3x marketing material leaked

Redmi A3x के स्पेसिफिकेशंस (लीक)

  • डिस्प्ले: Redmi A3x मोबाइल में यूजर्स को 6.71 इंच का बड़ा HD+ डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस पर 90Hz रिफ्रेश रेट और स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 लगाया जा जा सकता है।
  • प्रोसेसर: मार्केटिंग मटेरियल के अनुसार Redmi A3x में परफॉरमेंस के लिए ब्रांड Unisoc T603 चिपसेट दे सकता है। जो Redmi A3 के MediaTek Helio G36 से अलग है।
  • स्टोरेज: Redmi A3x में 3GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा दी जा सकती है। साथ ही वर्चुअल तकनीक से 4GB तक रैम बढ़ाने का विकल्प भी मिल सकता है।
  • कैमरा: मोबाइल में ग्राहकों को डुअल रियर कैमरा सेटअप LED फ्लैश के साथ दिया जा सकता है जिसमें 8MP और एक अन्य लेंस हो सकता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का कैमरा लगाया जा सकता है।
  • बैटरी: पावर बैकअप के लिए मोबाइल में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है इसे चार्ज करने के लिए 10W चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।
  • ओएस: Redmi A3x फोन को एंड्राइड 14 पर आधारित रखा जा सकता है।
  • अन्य: मोबाइल में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक फीचर, डुअल सिम 4जी, वाईफाई, ब्लूटूथ जैसे विकल्प मिलने की उम्मीद है।


Xiaomi Redmi A3 Price
Rs. 7,499
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

See All Competitors

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here