शाओमी के सब ब्रांड रेडमी ने नोट 12 सीरीज में प्रो मॉडल को नए रैम वैरियंट में पेश कर दिया है। यानी अब यूजर्स को Redmi Note 12 Pro 5G में 12GB रैम की पावर मिलेगी। बता दें कि इससे पहले डिवाइस तीन स्टोरेज में मिल उपलब्ध है। इसमें 256GB तक इंटरनल स्टोरेज और कई खास स्पेसिफिकेशंस मिल जाते हैं। आइए, आगे आपको मोबाइल की पूरी डिटेल विस्तार से बताते हैं।
Redmi Note 12 Pro 5G 12 GB ऑप्शन प्राइस
कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट शेयर करते हुए नए 12 जीबी स्टोरेज ऑप्शन की सूचना दी है।
- कीमत की बात करें तो Redmi Note 12 Pro 5G 12GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ 28,999 रुपये में मिल जाएगा।
- फोन की कीमत को कम करने के लिए एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड पर 3,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।
- डिवाइस को खरीदने पर 9 महीने का नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर और एक्स्ट्रा एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिल सकता है।
- कलर ऑप्शन की बात करें तो डिवाइस ग्लेशियर ब्लू, ऑनेक्स ब्लैक, स्टारडस्ट पर्पल जैसे तीन कलर ऑप्शन में आता है।
- डिवाइस को यूजर्स फ्लिपकार्ट और अन्य ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर खरीद सकते हैं।
Embark on ultimate speed while capturing moments with precision.
Introducing the new #RedmiNote12 Pro 5G with 12GB RAM and 256GB storage variant. Elevate your smartphone experience today!
Buy Now: https://t.co/logtePhfbv pic.twitter.com/e0K0HnQwty
— Redmi India (@RedmiIndia) August 10, 2023
Redmi Note 12 Pro 5G के स्पेसिफिकेशंस
- 6.67 AMOLED Display
- 12GB RAM + 256GB Storage
- MediaTek Dimensity 1080 processor
- 50MP Sony IMX766 Camera
डिस्प्ले: रेडमी नोट 12 प्रो 5जी में 6.67 इंच की फुलएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इस पर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट और 900निट्स ब्राइटनेस मिल जाती है।
प्रोसेसर: स्माटफोन में 2.6गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला आक्टाकोर मीडियाटेक डिमेनसिटी 1080 प्रोसेसर लगा है। ग्राफिक्स के लिए माली-जी68 जीपीयू मिल जाता है।
स्टोरेज: यह नया मॉडल आपको 12GB रैम +256GB इंटरनल स्टोरेज प्रदान करता है।
कैमरा: नोट 12 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमें 50MP Sony IMX766 प्राइमरी सेंसर ओआईएस के साथ लगा है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस मौजूद है। वहीं, सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
बैटरी: पावर बैकअप के लिए यह मोबाइल 5,000एमएएच बैटरी के साथ 67वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।
ओएस: Redmi Note 12 Pro 5G Android 13 आधारित मीयूआई 14 पर रन करता है। कंपनी ने इसमें दो साल के सॉफ्टवेयर और 4 साल के सुरक्षा अपडेट का वादा किया है।