Samsung Galaxy S22 खरीदने का शानदार मौका, 8000 रुपये से अधिक की कटौती

सैमसंग गैलेक्सी एस22 पर इस समय बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। फ्लिपकार्ट पर Galaxy S22 5G (8GB+128GB, Green) वेरिएंट महज 49,490 रुपये में उपलब्ध है। जानें ऑफर की डिटेल...

Join Us icon
Samsung Galaxy S22
Samsung Galaxy S22

सैमसंग (Samsung) ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी एस 22 (Galaxy S22) की कीमत में बड़ी कटौती की है। पहले जहां इस फोन की शुरूआती कीमत 71,999 रुपये थी, वहीं अब यह फोन 63,999 रुपये में उपलब्ध है। यानी कि कंपनी ने सीधे तौर इस फोन की कीमत में 8 हजार रुपये की कटौती की है। आपको बता दूं कि कंपनी ने अब तक इस बारे में अधिकारिक बयान नहीं जारी किया है लेकिन ऑफलाइन स्टोर के माध्यम से हमें यह जानकारी मिली है।

दिल्ली के एक रिटेलर द्वारा हमें एक स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है जिसमें प्राइस कम होने की जानकारी दी गई है।

Samsung Galaxy S22 का ऑफलाइन प्राइस

सैमसंग का यह फ्लैगशिप फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो फिर मौका अच्छा है। ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन भी फोन पर बड़ी छूट मिल रही है।

Samsung Galaxy S22
  • ऑफलाइन की बात करें, तो Galaxy S22 के 8GB+128GB वेरिएंट की पुरानी कीमत 71999 रुपये थी, जो 8,000 रुपये की कटौती के बाद महज 63,999 रुपये हो गई है।
  • Galaxy S22 के 8GB+256GB वेरिएंट की करें तो ऑरिजिनल कीमत 75,999 रुपये थी, प्राइस कट के बाद यह 67,999 रुपये में उपलब्ध है।
  • हालांकि इसके अलावा भी ऑफलाइन स्टोर पर बैंक ऑफर और एक्सचेंज बोनस जैसे छूट भी दिए जा रहे हैं। जहां इन ऑफर के बाद इसे 60 हजार रुपये से भी कम में खरीदा जा सकता है।

Samsung Galaxy S22 का ऑनलाइन प्राइस

  • ऑनलाइन इस फ्लैगशिप फोन पर और ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा है। फ्लिपकार्ट पर Galaxy S22 5G (8GB+128GB, Green) वेरिएंट महज 49,490 रुपये में उपलब्ध है।
  • फोन के 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत फ्लिपकार्ट पर 59,999 रुपये है। इसके अलावा, ऑनलाइन आप बैंक ऑफर्स का लाभ भी उठा सकते हैं। यह फोन बोरा पर्पल, ग्रीन, पिंक गोल्ड, फैंटम ब्लैक और फैंटम व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

सैमसंग गैलेक्सी S22 के स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्लेः सैमसंग गैलेक्सी एस22 में 6.1-इंच FHD+ डायनैमिक एमोलेड 2एक्स डिस्प्ले है। यह फोन 120Hz तक स्क्रीन रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।

मेमोरी- प्रोसेसरः सैमसंग का यह फोन दो वेरिएंट 8GB+128GB और 8GB+256GB में उपलब्ध है। फोन में ओक्टा-कोर Snapdragon 8 Gen 1 SoC का इस्तेमाल किया गया है।

कैमराः यह ट्रिपल रियर कैमरा से लैस है। रियर पैनल पर 50MP प्राइमरी सेंसर, 12MP अल्ट्रा वाइड और 10MP का टेलीफोटो सेंसर है। वहीं फोन में सेल्फी के लिए 10MP का कैमरा दिया गया है।

ओएसः फोन एंड्रॉयड 12 पर आधारित वन यूआई 4.1 पर रन करता है।

बैटरीः इसमें कंपनी ने 3,700mAh की बैटरी दी है, जो 25W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

कनेक्टिविटीः फोन 5G, 4G LTE, v5.2, 802.11 a/b/g/n/ac/ax (2.4 GHz | 5 GHz), एक्सेलेरोमीटर, बैरोमीटर, फिंगरप्रिंट सेंसर, गायरो सेंसर, लाइट सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर आदि हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here