
ऐसा फोन जो पानी के अंदर भी कम करे, हाथ से छूटकर जमीन पर गिरे तो कुछ ना बिगड़े। ऐसे मोबाइल को बिना किसी टेंशन के मस्त चलाया जा सकता है। दिग्गज कंपनी Samsung भी ऐसा ही नया स्मार्टफोन Galaxy XCover7 Pro लेकर आई है जो अपनी मजबूती के लिए फेमस हो रहा है। इस सैमसंग रग्ड फोन के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत की जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।
Samsung Galaxy XCover 7 Pro की मजबूती
गैलेक्सी एक्सकवर 7 प्रो एक रग्ड फोन है जो मजबूत बॉडी और तगड़ी वॉटरप्रूफिंग के साथ आया है। इसे MIL-STD-810H मिलिट्री सर्टिफिकेशन प्राप्त है जो दर्शाता है कि सैमसंग फोन उंचाई से गिरने, पत्थर पर टकराने से भी सुरखित रहेगा। वहीं अधिक गर्मी व सर्दी के माहौल में भी इसके पार्ट्स सेफ रहेंगे और यह मोबाइल बिना रूकावट काम कर सकेगा। यह मोबाइल शॉक प्रूफ है।
Galaxy XCover 7 Pro को IP68 रेटिंग के साथ पेश किया गया है जो इसे पानी, धूल व कीचड़ से भी बचा कर रखता है। वहीं बारिश व ओस में फोन चलाना आसान रहे इसके लिए मोबाइल में Wet Touch और Glove Mode दिया गया है जिसके साथ तेल लगी व मिट्टी में सनी उंगुलियों से भी स्क्रीन टच सही काम करेगा। इस सैमसंग रग्ड फोन की स्क्रीन कोर्निंग Gorilla Glass Victus+ से प्रोटेक्ट की गई है।
Samsung Galaxy XCover 7 Pro स्पेसिफिकेशन्स
- 6.6″ FHD+ 120Hz Display
- Snapdragon 7s Gen 3
- 50MP Rear Camera
- 13MP Front Camera
- 4,350mAh Battery
डिस्प्ले
सैमसंग गैलेक्सी एक्सकवर 7 प्रो स्मार्टफोन 2400 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.6-इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। यह वॉटरड्रॉप नॉच स्क्रीन है जो टीएफटी एलसीडी पैनल पर बनी है। इस फोन डिस्प्ले पर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है।
प्रोसेसर
यह Samsung Rugged Phone एंड्रॉयड 15 पर लॉन्च हुआ है जो One UI 7 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल फोन में क्वालकॉम का 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना स्नेपड्रैगन 7एस जेन 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.5GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में Adreno 720 GPU मौजूद है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy XCover 7 Pro डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया गया है जो एफ/2.2 अपर्चर वाले 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
बैटरी
यह सैमसंग का रग्ड मोबाइल फोन गैलेक्सी एक्सकवर 7 प्रो पावर बैकअप के लिए 4,350एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। तकरीबन सभी स्मार्टफोन जहां इनबिल्ड बैटरी के साथ आते हैं, वहीं इस सैमसंग फोन में रिमूवेबल बैटरी लगाई गई है। यानी फोन का बैक कवर हटाकर इसकी बैटरी को बाहर भी निकाला जा सकता है। मोबाइल चार्जिंग के लिए इसमें POGO Pin का इस्तेमाल किया गया है।
अन्य फीचर्स
Samsung Galaxy XCover 7 Pro में कनेक्टिविटी के Wi-Fi 6E और Bluetooth 5.4 के साथ NFC भी दिया गया है। इसमें 3.5mm हेडफोन जैक और डॉल्बी एटमॉस स्टीरियो स्पीकर मिलते हैं। इस फोन में 2TB का मेमोरी कार्ड लगाया जा सकता है। वहीं मोबाइल में Samsung Knox सर्विस में भी मिलेगी।
Samsung Galaxy XCover 7 Pro प्राइस
सैमसंग गैलेक्सी एक्सकवर7 प्रो को ग्लोबल मार्केट में सिंगल वेरिएंट में लॉन्च हुआ है। इस रग्ड फोन में 6जीबी रैम दी गई है जिसके साथ 128जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। विदेशी बाजार में इस नए सैमसंग फोन को 609 Euro में लाया गया है जो भारतीय करंसी अनुसार 59,000 रुपये के करीब है। यह 28 अप्रैल से यूरोप और 8 मई से अमेरिका में सेल के लिए उपलब्ध होगा। Samsung Galaxy XCover7 Pro इंडिया में लॉन्च होगा या नहीं इस बारें में अभी कुछ पुख्ता नहीं कहा जा सकता है।