सिर्फ 9999 रुपये में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy A06, जानें फुल स्पेसिफिकेशंस डिटेल्स

Join Us icon
Samsung Galaxy A06 india in launched price specifications

सैमसंग ने अपनी A-सीरीज का विस्तार करते हुए भारतीय बाजार में Samsung Galaxy A06 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। बता दें कि 91मोबाइल्स ने अगस्त के महीने में ही रिवील कर दिया था कि यह डिवाइस 9,999 रुपये में आएगा। हमारी जानकारी बिल्कुल सटीक साबित हुई है। ब्रांड ने भी इसी प्राइस पर फोन को उतारा है। आइए आगे, कीमत, स्पेसिफिकेशंस और सेल के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Samsung Galaxy A06 की कीमत और उपलब्धता

  • इंडियन मार्केट में सैमसंग का नया मोबाइल Galaxy A06 दो मेमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है।
  • फोन के 4GB रैम +64GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 9,999 रुपये तय की गई है। जबकि बड़ा मॉडल 4GB रैम +128 जीबी स्टोरेज 11,499 रुपये में मिलेगा।
  • कलर ऑप्शन की बात करें तो डिवाइस लाइट ब्लू, ब्लैक और गोल्ड जैसे तीन विकल्पों में आया है। इसके बैक पैनल पर वर्टिकल टेक्सचर डिजाइन दिया गया है।
  • बता दें कि Galaxy A06 स्मार्टफोन फिलहाल सैमसंग ई-स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। वहीं, ऑफलाइन और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर जल्द ही उपलब्ध होगा।

Samsung Galaxy A06 के स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: Samsung Galaxy A06 मोबाइल में ग्राहकों को 6.7 इंच का एलसीडी एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। इस पर 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट मिलेगा। फोन के फ्रंट में वॉटर-ड्रॉप स्टाइल नॉच की पेशकश है।
  • प्रोसेसर: सैमसंग के नए मोबाइल में परफॉरमेंस के लिए ब्रांड ने मीडियाटेक हीलियो G85 SoC का उपयोग किया है। यह चिप 2x कॉर्टेक्स A75 कोर, 6x कॉर्टेक्स A55 कोर की पावर वाला है। जबकि ग्राफिक्स के लिए माली-G52 MP2 GPU लगा हुआ है।
  • रैम और स्टोरेज: Samsung Galaxy A06 में 4GB LPDDR4X रैम के साथ 64GB तथा 128GB eMMC 5.1 इंटरनल स्टोरेज की सुविधा है। यही नहीं आप 1TB तक एक्सपेंशन भी कर सकते हैं। जो माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए होगा।
  • रियर कैमरा: Samsung Galaxy A06 मोबाइल में रियर पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप LED फ्लैश के साथ मिलता है। जिसमें f/1.8 अपर्चर वाला 50MP का प्राइमरी कैमरा, f/2.4 अपर्चर वाला सेकेंडरी 2MP डेप्थ सेंसर लगाया गया है।
  • फ्रंट कैमरा: मोबाइल के फ्रंट में सेल्फी लेने और वीडियो कॉल करने के लिए f/2.0 अपर्चर वाला 8MP का लेंस मिलता है।
  • बैटरी: पावर बैकअप के लिए Samsung Galaxy A06 में ब्रांड ने 5000mAh की बड़ी बैटरी दी है। इसे चार्ज करने के लिए 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।
  • अन्य: यह स्मार्टफोन 4G LTE, वाई-फाई 802.11 b/g/n/ac, ब्लूटूथ v5.3, GPS, USB टाइप-सी पोर्ट से लैस है। इसमें सैमसंग नॉक्स, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक और 3.5 मिमी ऑडियो जैक जैसे ऑप्शन हैं।
  • ओएस: ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में Samsung Galaxy A06 एंड्राइड 14 आधारित कंपनी की One UI 6.1 पर काम करता है।


Samsung Galaxy A06 Price
Rs. 8,999
Go To Store
Rs. 9,999
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

See All Competitors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here