सैमसंग इस महीने के अंत में अपनी अगली पीढ़ी की फ्लैगशिप गैलेक्सी एस25 सीरीज को लॉन्च करने के लिए तैयारी है। अनपैक्ड इवेंट के बाद कंपनी मिड-रेंज गैलेक्सी A-सीरीज फोंस Samsung Galaxy A56 और Samsung Galaxy A36 ला सकती है। इन दोनों डिवाइस को इस साल की पहली तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है। आगामी फोंस के लिए अब तक कई लीक के माध्यम से जानकारी सामने आ चुकी है। वहीं, अब गैलेक्सी ए56 को चीन के MIIT सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। जिसमें इसकी बैटरी साइज का जिक्र हुआ है।
Samsung Galaxy A56 की MIIT सर्टिफिकेशन
- चीन के MIIT रेगुलेटरी पर दिखाई देने वाले Samsung Galaxy A56 का मॉडल नंबर SM-A5660 है।
- लिस्टिंग के अनुसार इसमें 4,905mAh की रेटेड बैटरी होगी जो विज्ञापित मूल्य से थोड़ी कम है।
- दक्षिण कोरियाई ब्रांड से उम्मीद की जाती है कि वह सामान्य मूल्य 5,000 या 5,100mAh के रूप में बाजार में उतारेगा। याद दिला दें कि Samsung Galaxy A55 में भी 5,000mAh बैटरी मिलती है।
- सर्टिफिकेशन साइट से यह भी पता चला है कि आगामी पेशकश एंड्रॉइड 15 ओएस के साथ आएगी जो संभवतः वनयूआई 7 पर आधारित होगी।
- यह आगामी फोन डुअल-सिम, 5G, वाईफाई-6E और ब्लूटूथ 5.4 कनेक्टिविटी के लिए सपोर्ट के साथ आएगा।
लिस्टिंग से गैलेक्सी ए56 के बारे में कोई अतिरिक्त जानकारी नहीं मिलती है। नवंबर में डिवाइस को 3C सर्टिफिकेशन पर देखा गया था। यह गैलेक्सी A-सीरीज के पहले फोन पर इशारा करता है जो अपने पिछले मॉडल पर 25W की तुलना में 45W चार्जिंग स्पीड के लिए सपोर्ट के साथ आएगा। लीक हुए रेंडर के अनुसार, गैलेक्सी ए56 पिछले मॉडल से फ्लैट फ्रेम और की आइलैंड को बरकरार रखेगा। इसमें अलग-अलग रिंग के बजाय एक पिल के आकार का फैला हुआ कैमरा आइलैंड होगा। डिवाइस के FHD+ डायनामिक 120Hz AMOLED डिस्प्ले, Exynos 1580 SoC, 12GB तक रैम, 256GB स्टोरेज और 50MP+12MP+5MP कैमरा सेटअप के साथ आने की अफवाह है।
अगर पिछले मॉडल की लॉन्च टाइमलाइन को ध्यान में रखा जाए तो सैमसंग इस साल के गैलेक्सी ए56 और ए36 को मार्च में लॉन्च करने की परंपरा को जारी रख सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले मॉडल की कीमत 439 पाउंड (करीब 47,200 रुपये) से शुरू हो सकती है। जबकि ए55 की कीमत 39,999 रुपये है।