Samsung Galaxy S23 Ultra ब्रांड के सबसे महंगे और फ्लैगशिप स्मार्टफोन में से एक है। इंडिया में इस मोबाइल फोन की कीमत 1,24,999 रुपये से शुरू होती है और 1,54,999 रुपये तक जाती है। लेकिन अगर हम कहें कि इस सवा लाख वाले फोन को बनाने का खर्च 40 हजार रुपये से भी कम है तो आपका जवाब क्या होगा? सेलिंग प्राइस और मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट के इस बड़े फर्क को हमने आगे एक्सप्लेन किया है।
Galaxy S23 Ultra की मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट
रिसर्च फर्म काउंटरप्वाइंट ने सैमसंग गैलेक्सी एस13 अल्ट्रा का बिल ऑफ मटेरियल (BoM) शेयर किया है। इसमे फोन निर्माण में लगने वाले डिस्प्ले, चिपसेट प्रोसेसर, कैमरा इत्यादि पार्ट्स का प्राइस शेयर बताया है। रिपोर्ट के मुताबिक 8GB+256GB Galaxy S23 Ultra (Sub-6GHz) की मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट $469 (तकरीबन 38,500 रुपये) है।
किस पार्ट पर कितना खर्चा
- फोन निर्माण में सबसे ज्यादा खर्चा Processing और Cellular यूनिट पर होता है। गैलेक्सी ए23 अल्ट्रा के मामले में फोन की कुल मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट का 35% हिस्सा इन्हीं पर खर्च हुआ है।
- इसके बाद डिस्प्ले का नंबर आता है। सैमसंग ने 18 प्रतिशत पैसा फोन स्क्रीन पर लगाया है।
- Samsung Galaxy S23 Ultra की कैमरा यूनिट की कॉस्ट इसके निर्माण प्राइस में 14% हिस्सेदारी रखती है।
- गैलेक्सी एस13 अल्ट्रा की मैमोरी (8GB RAM + 256GB Storage) का खर्च 11 प्रतिशत रहा है।
- फोन केस जिसे हम मोबाइल की बॉडी भी कह सकते हैं, उसपर कंपनी ने मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट का 8% हिस्सा खर्च किया है।
- फोन मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट में 15% हिस्सेदारी इसके PCB, Vibrator, Waterproofing, MLCC, Inductors, Resistors और Connectors इत्यादि की रही है।
बता दें कि इस मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट में फोन की Assembly और Testing समेत सॉफ्टवेयर जैसी चीजों को नहीं जोड़ा गया है।
Samsung Galaxy S23 Ultra प्राइस
गैलेक्सी ए23 अल्ट्रा इंडिया में तीन स्टोरेज वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध है। इन तीनों में 12जीबी रैम दी गई है जिसके साथ 256जीबी स्टोरेज, 512जीबी मैमोरी और 1टीबी स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं। इसे Green, Phantom Black और Cream कलर में खरीदा जा सकता है।
- 12GB RAM + 256GB Storage = ₹1,24,999
- 12GB RAM + 512GB Storage = ₹1,34,999
- 12GB RAM + 1TB Storage = ₹1,54,999
Samsung Galaxy S23 Ultra स्पेसिफिकेशन्स
स्क्रीन: गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा में 6.8 इंच QHD+ डायनामिक AMOLED 2X पंच-होल डिसप्ले दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। यह इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है तथ स्क्रीन को गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 से प्रोटेक्ट किया गया है।
प्रोसेसर: फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 पर रन करता है जिसमें 3.2GHz क्लॉक स्पीड वाला आक्टाकोर प्रोसेसर मौजूद है।
कैमरा: क्वॉड रियर कैमरा सेटअप में 200MP Samsung HP2 प्राइमरी कैमरा, 12MP ultra-wide कैमरा, दो 10MP telephoto लेंस मौजूद हैं। वहीं 12MP सेल्फी कैमरा दिया गया है।
बैटरी: पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी है जो कि 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, वायरलेस पावरशेयर और फास्ट वायरलेस चार्जिंग 2.0 सपोर्ट करती है।