सैमसंग की सबसे प्रीमियम एस-सीरीज में तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च हो सकते हैं। हाल ही में सामने आया था कि यह डिवाइस नए साल 2024 की शुरुआत में पेश किए जा सकते हैं। वहीं, अब सामान्य मॉडल Samsung Galaxy S24 के 5के रेंडर्स और 360 वीडियो लीक सामने आया है। जिसमें फोन का डिजाइन और लुक देखा जा सकता है। आइए, आगे आपको इसकी पूरी डिटेल देते हैं।
Samsung Galaxy S24 रेंडर (लीक)
नए मोबाइल Samsung Galaxy S24 को लेकर 5के रेंडर्स और 360 वीडियो लीक टिप्सटर ऑनलीक्स और स्मार्टप्रिक्स द्वारा सामने आए हैं।
- आप इमेज में देख सकते हैं कि Samsung Galaxy S24 में बोक्सी मिड फ्रेम और फ्लैट एज सहित राउंडेड कॉर्नर हैं।
- फोन के डिस्प्ले पर पंच होल डिजाइन की पेशकश की गई है।
- खास बात यह है कि इस फोन में अल्ट्रावाइड बैंड या UWB एंटीना देखा गया है। लीक के मुताबिक यह गैलेक्सी एस सीरीज में पहली बार मिल सकता है।
- फोन के बैक पैनल पर एस23 सीरीज की तरह ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखा गया है। हालांकि एलईडी फ्लैश की जगह थोड़ी सी अलग नजर आती है।
- कलर ऑप्शन की बात करें तो डिवाइस व्हाइट कलर में सामने आया है, इस पर मैट फिनिश देखा जा सकता है।
- फोन के नीचे की तरफ सैमसंग की ब्रांडिंग नजर आती है।
- कुल मिलाकर देखा जाए तो Galaxy S24 पहले के एस23 की तरह ही लगता है।
- इसके अलावा फोन के डाइमेंशन की बात करें तो यह 147 x 70.5 x 7.6mm बताया गया है।
Samsung Galaxy S24 के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)
- डिस्प्ले: फ्लैगशिप फोन Galaxy S24 में डायनेमिक M13 एमोलेड LTPO पैनल मिल सकता है। जिस पर 120 रिफ्रेश रेट की पेशकश की जा सकती है।
- प्रोसेसर: डिवाइस में परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 या एक्सनोस 2400 चिपसेट लगाया जा सकता है। ग्राफिक्स के लिए एड्रिनो 740 जीपीयू मिलने की उम्मीद है।
- स्टोरेज: स्टोरेज के मामले में 12जीबी तक रैम और 512जीबी तक इंटरनल स्टोरेज मिलने के बात सामने आई है।
- कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें Galaxy S24 ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस हो सकता है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस 3X ऑप्टिकल जूम के साथ दिया जा सकता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लेंस मिल सकता है।
- बैटरी: Galaxy S24 में यूजर्स को लंबे बैकअप के लिए 4700एमएएच बैटरी और 45वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।
- ओएस: ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो डिवाइस एंड्रॉयड 14 आधारित OneUI 6 पर बेस्ड हो सकता है।