सैमसंग की फ्लैगशिप S24 सीरीज नए साल 2024 में एंट्री ले सकती है। इसमें Samsung Galaxy S24, Samsung Galaxy S24 Plus और Samsung Galaxy S24 Ultra जैसे तीन मॉडल पेश होने वाले हैं। रिपोर्ट के अनुसार सभी को आने वाले 17 जनवरी के दिन टेक मंच पर पेश किया जा सकता है। बता दें कि यह खबर इसलिए सटीक मानी जा रही है कि क्योंकि इसे ब्रांड के अधिकारी द्वारा शेयर किया गया है। इसके साथ ही स्मार्टफोंस की प्री-ऑर्डर और सेल की तारीख का भी खुलासा हुआ है। आइए, आगे इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
Samsung Galaxy S24 सीरीज लॉन्च डेट
- रिपोर्ट के मुताबिक Samsung Galaxy S24 सीरीज 17 जनवरी 2024 को लॉन्च की जा सकती है।
- स्मार्टफोंस की लॉन्चिंग के साथ ही प्री-ऑर्डर भी शरू किया जा सकता है।
- रिपोर्ट में सामने आया है कि फोन का प्री-ऑर्डर करने वाले यूजर्स को 26 से 30 जनवरी 2024 तक फोन मिलना भी शुरू हो सकते हैं।
- गैलेक्सी S24 सीरीज की ओपन सेल कथित तौर पर 30 जनवरी से शुरू की जा सकती है।
- अब देखना होगा की आखिर कब ब्रांड की ओर से आधिकारिक ऐलान किया जाता है।
Samsung Galaxy S24 सीरीज के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)
- डिस्प्ले: सीरीज के सैमसंग गैलेक्सी S24 में 6.1-इंच FHD+ एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है। जबकि Galaxy S24 Plus में 6.7-इंच का एमोलेड 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिल सकता है। वहीं, टॉप मॉडल अल्ट्रा में 6.8-इंच का एमोलेड WQHD+ डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट होने की उम्मीद है।
- प्रोसेसर: सभी तीन मॉडल एड्रेनो जीपीयू के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर से लैस होने की बात सामने आई है। हालांकि कई देशों में मोबाइल्स Exynos 2400 चिपसेट के साथ भी आ सकते हैं।
- कैमरा: सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में 200MP के प्राइमरी कैमरा के साथ 12MP और 10MP लेंस + 3x ज़ूम वाला क्वाड कैमरा सेटअप लगाया जा सकता है। जबकि दो अन्य फोन में 50MP के प्राइमरी लेंस के साथ 10MP और 2MP के सेंसर दिए जा सकते हैं।
- बैटरी: बैटरी के मामले में सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है।
- ऑपरेटिंग सिस्टम: सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज लेटेस्ट एंड्रॉइड 14 आधारित One UI 6 पर बेस्ड रखी जा सकती है।