Samsung के नए मुड़ने वाले मोबाइल यानी फोल्डेबल फोन कई बेहतरीन अपग्रेड्स के साथ आएंगे। इनमें से एक होगा foldable phones का स्क्रीन साइज। डिस्प्ले सप्लाई चेन कंसल्टेंट्स (DSCC) के एनालिस्ट रॉस यंग ने अपनी हालिया रिपोर्ट में साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग के अपकमिंग फोल्डेबल फोन के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारी शेयर की है। ये मोबाइल फोन Samsung Galaxy Z Fold 7 और Samsung Galaxy Z Flip 7 नाम के साथ लॉन्च हो सकते हैं। सैमसंग के अलावा एनालिस्ट ने Apple fold phone को लेकर भी अहम सूचना दी है जिसे आप आगे पढ़ सकते हैं।
नए सैमसंग फोल्ड फोन में मिलेगी बड़ी स्क्रीन
- Samsung Galaxy Z Flip 7 और Galaxy Z Fold 7 को लेकर एनालिस्ट का कहना है कि 2025 में लॉन्च होने वाले सैमसंग फोल्ड फोन में बड़े साइज की डिस्प्ले दी जाएगी।
- Ross Young ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर कहा है कि गैलेक्सी ज़ेड फोल्ड 7 का डिस्प्ले साइज कंपनी के साउथ कोरिया एक्सक्लूसिव Fold 6 SE (Special Edition) के समान होगा।
- इस सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फोल्ड 6 एसई में 8-इंच की इंटरनल मेन डिस्प्ले और 6.5-इंच की कवर स्क्रीन दी गई है।
- गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप 7 में 6.85-इंच की मेन स्क्रीन तथा 4-इंच की कवर स्क्रीन दी जा सकती है। मौजूदा फ्लिप फोन 6.7-इंच स्क्रीन सपोर्ट करता है।
- रिपोर्ट के अनुसार, गैलेक्सी Z फ्लिप 7 और Z फोल्ड 7 की थिकनेस मौजूदा मॉडल्स की तुलना में 10 प्रतिशत से भी ज्यादा कम होने की उम्मीद है।
- इसके अलावा, रॉस यंग ने यह भी दावा किया है कि अबकी बार सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 7 SE (स्पेशल एडिशन) नहीं लेकर आएगी।
कब आएगा Apple Fold Phone?
- इसी रिसर्च रिपोर्ट में रॉस यंग ने एप्पल फोल्डेबल फोन के बारे में जानकारी शेयर की है कि इस मोबाइल को मार्केट में आने में कुछ देरी हो सकती है तथा कंपनी साल 2026 की दूसरी छमाही में फोल्डेबल मार्केट में एंट्री ले सकती है।
- स्मार्टफोन मार्केट में एप्पल की मौजूदा पॉजिशन को देखते हुए उम्मीद की जा सकती है कि मुड़ने वाले आईफोन पूरी फोल्डेबल मार्केट में महत्वपूर्ण वृद्धि ला सकते हैं।
- रिपोर्ट के अनुसार, Apple foldable की वजह से 2026 फोल्डेबल्स के लिए एक रिकॉर्ड ईयर हो सकता है, जिसमें 30 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
- एक बार एप्पल फोल्डेबल फोन लॉन्च होने के बाद दो साल बाद तक यानी वर्ष 2027 और 2028 तक भी यह ट्रेंड जारी रह सकता है जिसमें 20 प्रतिशत से अधिक वृद्धि की उम्मीद है।
- गौर करने वाली बात है कि 2026 तक, जब एप्पल अपना पहला फोल्डेबल लॉन्च करेगा, तब तक सैमसंग अपनी 8वीं जेनरेशन के फोल्ड फोन लॉन्च कर चुका होगा।
- कंफर्म तो नहीं है लेकिन माना जा रहा है कि एप्पल का पहला फोल्डेबल बुक-स्टाइल की बजाय क्लैमशेल/फ्लिप-स्टाइल डिज़ाइन वाला हो सकता है। वहीं इसका स्क्रीन साइज 7.9 से 8.3 इंच के बीच मिल सकता है।
तीन फोल्ड वाला फोन
tri-fold phones की बात करते हुए रॉस यंग ने अनुमान जताया है कि 2026 में एक और नया ब्रांड ट्राई-फोल्ड फोन ला सकता है। हालांकि यह कौन सी कंपनी होगी यह अभी कंफर्म नहीं है, लेकिन सैमसंग कुछ इसी तरह के डिज़ाइन पर काम कर शुरू कर चुकी है। बताते चलें कि सितंबर महीने में Huawei का पहला ट्राई-फोल्ड फोन Mate XT चीन में लॉन्च हो चुका है।
रोचक बात यह भी है कि अगले साल यानी 2025 में पहला स्लाइडेबल लैपटॉप (first slidable laptop) भी मार्केट में एंट्री ले सकता है।