सैमसंग ने अपने फैंस के लिए बड़ी अनाउंसमेंट की है। कंपनी की ओर से एक साथ 4 स्मार्टफोन मॉडल्स की कीमतों में भारी कमी कर दी है। इसे Samsung Special Price कहते हुए ब्रांड की ओर से Galaxy M04, Galaxy F04, Galaxy M13 और Galaxy F13 का रेट घटा दिया गया है और ये मोबाइल आज से ही कम दामों पर सेल के लिए उपलब्ध हो गए हैं।
इस लेख में:
सैमसंग स्मार्टफोन प्राइस ऑफर
Smartphone | New Price | Launch Price |
Galaxy M04 | ₹6,499 | ₹8,499 |
Galaxy F04 | ₹6,499 | ₹7,499 |
Galaxy M13 4GB + 64GB | ₹9,199 | ₹11,999 |
Galaxy M13 6GB + 128GB | ₹10,199 | ₹13,999 |
Galaxy F13 4GB + 64GB | ₹9,199 | ₹11,999 |
Galaxy F13 4GB + 128GB | ₹10,199 | ₹12,999 |
Samsung Galaxy M04
सैमसंग गैलेक्सी एम04 स्मार्टफोन को 6,499 रुपये की शुरूआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। इस मोबाइल में 8GB RAM Plus फीचर दिया गया है जो फोन को 12जीबी रैम की पावर प्रदान करता है। इसमें 128जीबी स्टोरेज मौजूद है जिसे 1टीबी तक बढ़ा सकते हैं। स्मार्टफोन MediaTek Helio P35 प्रोसेसर पर चलता है। फोन में 13एमपी रियर और 5एमपी सेल्फी कैमरा दिया गया है तथा इसमें 5,000एमएएच बैटरी भी मौजूद है।
Samsung Galaxy F04
सैमसंग गैलेक्सी एफ04 की बात करें तो यह मोबाइल फोन भी 6,499 रुपये स्टार्टिंग प्राइस पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। इस मोबाइल के फीचर्स भी काफी हद तक गैलेक्सी एम04 जैसे ही है। Galaxy F04 में भी मीडियाटेक हीलियो पी35 चिपसेट के साथ रैम प्लस फीचर दिया गया है जो इसकी प्रोसेसिंग पावर को बढ़ाता है। पावर बैकअप के लिए इसे 5,000एमएएच बैटरी से लैस किया गया है। यह स्मार्टफोन 2 साल की ओएस अपग्रेड के साथ आता है।
Samsung Galaxy M13
इस स्मार्टफोन को सैमसंग स्कीम के तहत सिर्फ 9,199 रुपये की शुरूआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसमें दी गई 6,000mAh battery फोन की बड़ी यूएसपी है। यह मोबाइल 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। वहीं स्मार्टफोन में 6.6 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले भी मिलती है। यह डिवाइस Exynos 850 प्रोसेसर पर काम करता है। रैम प्लस तकनीक इसके 14जीबी रैम की पावर देती है।
Samsung Galaxy F13
गैलेक्सी एफ13 स्मार्टफोन भी सैमसंग के ही एक्सनॉस 850 चिपसेट पर रन करता है। इस मोबाइल में भी रैम प्लस फीचर दिया गया है जिसके चलते फिजिकल रैम में 8जीबी रैम एक्स्ट्रा जोड़ी जा सकती है। पावर बैकअप के लिए इसमें 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 6,000एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मौजूद है।
कहां मिलेगा ऑफर का फायदा
यह सैमसंग स्मार्टफोन स्कीम कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही रिटेल स्टोर्स पर भी मौजूद रहेगी। गैलेक्सी एम सीरीज़ स्मार्टफोन का ऑफर अमेजन पर मिलेगा वहीं गैलेक्सी एफ सीरीज़ ऑफर का लाभ फ्लिपकार्ट पर उठाया जा सकेगा। गौरतलब है कि सैमसंग ने अभी ऑफर्स की लास्ट डेट नहीं बताई है। ऐसे में उम्मीद है कि यह स्कीन आने वाली शॉपिंग साइट सेल्स तक भी चलती रहेगी।