Samsung ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन का डिजाइन आया सामने, इस साइट पर हुआ स्पॉट

Join Us icon
Highlights

  • आप पहले बाएं खाली पैनल को अंदर मोड़ते हैं, फिर दाहिनी तरफ का हिस्सा उसके ऊपर मोड़ते हैं।
  • पीछे चार कैमरे हैं, जिनमें से एक मिडिल स्क्रीन पर पंच-होल कैमरा है।
  • सैमसंग इसे “मल्टीफोल्ड” कह सकता है, क्योंकि यह दो बार फोल्ड होता है, न कि ट्राई-फोल्ड।

Galaxy Z Fold 7, Galaxy Z Flip 7 और Galaxy Z Flip 7 FE के अलावा Samsung 9 जुलाई 2025 को होने वाले Galaxy Unpacked इवेंट में एक प्रीमियम ट्राई-फोल्ड फोन की घोषणा भी कर सकता है, जिसे शायद ‘Galaxy G Fold’ कहा जाएगा। Android Authority की रिपोर्ट के मुताबिक, इस ट्राई-फोल्ड फोन का डिजाइन One UI 8 के एक बिल्ड में देखा गया है। इसलिए अगर आप नए फोल्डिंग डिजाइन में रुचि रखते हैं, तो आपको इस डिवाइस के लुक का एक आइडिया मिल सकता है। आइए, आगे डिटेल्स जानते हैं।

जैसा कि आप ऊपर दिए गए वीडियो में देख सकते हैं, इस ट्राई-फोल्ड फोन में दो हिंज हैं। Samsung के पुराने प्रोटोटाइप्स (जैसे Flex G) के आधार पर लगता है कि यह डिवाइस सबसे बाएं और सबसे दाएं स्क्रीन को अंदर की तरफ फोल्ड करता है।

इस डिजाइन में Galaxy Z Fold 6 या 7 जैसे बुक-फॉर्म फोल्डिंग फोन की तुलना में बड़ा इनर डिस्प्ले मिलता है। दाईं तरफ की स्क्रीन में पंच-होल कैमरा है।

पीछे का मिडिल हिस्सा भी एक स्क्रीन है, जिसमें पंच-होल कैमरा दिया गया है। ऐसा लगता है कि इस फोन में Samsung ने अंडर-डिस्प्ले कैमरा को हटा दिया है।

बाएं हिस्से में ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिससे पीछे की तरफ कुल चार कैमरे मिलते हैं।

फ्रंट साइड का बायां हिस्सा एक खाली पैनल है, स्क्रीन नहीं है। पहले आप बाएं हिस्से को मोड़ते हैं, फिर दायां हिस्सा उस खाली पैनल के ऊपर मोड़ता है।

हम यह भी देख सकते हैं कि हिंज का साइज अलग-अलग है, शायद सुरक्षित फोल्डिंग मैकेनिज्म के लिए।

इस क्लिप से हमें इतनी ही जानकारी मिलती है। बाकी, पुराने लीक्स और अफवाहों के आधार पर माना जा रहा है कि Galaxy G Fold में 9.96 इंच का डिस्प्ले हो सकता है और इसका वजन करीब 298 ग्राम होगा। जब यह पूरी तरह फोल्ड होता है, तब इसकी ऊंचाई करीब 6.54 इंच बताई गई है। मल्टी-फोल्ड मैकेनिज्म की वजह से यह डिवाइस मौजूदा Galaxy फोल्डेबल फोंस की तुलना में थोड़ा मोटा भी हो सकता है।

Samsung के पास एक S-आकार में फोल्ड होने वाला फोन कॉन्सेप्ट भी है, जिसे Flex S कहा जाता है। इसमें भी दो हिंज और तीन हिस्से होते हैं। बायां हिस्सा (स्क्रीन) सेंटर हिस्से (बैक पैनल) के ऊपर बाहर की तरफ फोल्ड होता है, और दायां हिस्सा (स्क्रीन) सेंटर हिस्से (स्क्रीन) के ऊपर अंदर की तरफ फोल्ड होता है। यह Huawei Mate XT जैसे फंक्शन कर सकता है।

चूंकि इन सभी फोल्डिंग फोंस में दो हिंज होते हैं और ये तकनीकी रूप से तीन बार फोल्ड नहीं होते, इसलिए संभव है कि Samsung इन नए फॉर्मेट्स को “ट्राई-फोल्ड” न कहे। Android Authority को जो एनिमेशन फाइल्स मिली हैं, उनमें “Multifold 7” नाम दिखाई देता है। फिलहाल यह साफ नहीं है कि यह सिर्फ एक इंटरनल कोडनेम है या फिर यही इसका मार्केटिंग नाम होगा।

इन सभी जानकारियों की पुष्टि हम तभी कर पाएंगे जब Samsung आधिकारिक तौर पर घोषणा करेगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here