Samsung tri-fold फोन का नाम, लॉन्च टाइमलाइन आया सामने, देखें ये लेटेस्ट लीक डिटेल्स

Join Us icon
Highlights

  • सैमसंग के ट्राई-फोल्ड फोन में लगभग 10 इंच का डिस्प्ले हो सकता है।
  • लॉन्च टाइमलाइन को लेकर अनुमान 2026 की शुरुआत में रिलीज का था और नई रिपोर्ट 2025 की तीसरी तिमाही में डेब्यू की ओर इशारा कर रही है।

पिछले महीने के Galaxy Unpacked इवेंट में सैमसंग ने अपने ट्राई-फोल्ड फोन का पहली बार टीजर जारी किया है। यह डिवाइस कुछ समय से अफवाहों में चल रहा है। दक्षिण कोरियाई ब्रांड की योजनाएं पिछले साल रिलीज़ हुए Huawei के Mate XT के बाद तेज होती दिख रही हैं। नई डिटेल्स में कोरिया से लीक हुई जानकारी ने कंपनी के ट्राई-फोल्ड फोन के नाम के साथ-साथ हार्डवेयर के बारे में नई जानकारियां शेयर की हैं।

सैमसंग ट्राई-फोल्ड फोन का नाम और अन्य डिटेल्स

  • सैमसंग के ट्राई-फोल्ड फोन के बारे में नवीनतम जानकारी ब्लॉगर्स Yuex1122 द्वारा उद्योग स्रोतों और डिस्प्ले एनालिस्ट रॉस यंग के हवाले से दक्षिण कोरियाई प्लेटफार्म नेवर पर शेयर की गई हैं।
  • लीक के अनुसार यह डिवाइस Galaxy G Fold के नाम से जाना जाएगा। यह कंपनी की मौजूदा Galaxy Z श्रृंखला की तुलना में काफी अलग होगा।
  • यह स्पष्ट नहीं है कि सैमसंग इस नाम की योजना के साथ क्यों गया है, लेकिन हमारा मानना है कि यह फोल्डिंग मैकेनिज्म के कारण हो सकता है।
  • अफवाहों के अनुसार, डिवाइस का डिजाइन G-आकार का होगा, जिसका मतलब है कि स्क्रीन के अंदर को दो बार मोड़ा जा सकता है। यह बाईं और दाईं दोनों ओर से होगा।
  • यह हुवावे मेट एक्सटी की तुलना में काफी अलग होगा, जो अंदर और बाहर दोनों ओर मुड़ता है।

Samsung trifold (1)

  • हालिया रिपोर्ट के अनुसार, गैलेक्सी जी फोल्ड का डिस्प्ले पैनल 9.96 इंच हो सकता है। जो पर्याप्त स्क्रीन क्षेत्र प्रदान करेगा। याद रहे वर्तमान पीढ़ी का जेड फोल्ड 6 में 7.6 इंच का आंतरिक डिस्प्ले है।
  • कहा जा रहा है कि जब डिवाइस पूरी तरह मुड़ा होगा, तो इसकी ऊचाई 6.54 इंच होगी।
  • गैलेक्सी जी फोल्ड का वजन हुवावे मेट एक्सटी के बराबर होने की उम्मीद है, जिसका वजन 298 ग्राम है। लेकिन यह भी अटकलें हैं कि यह हुवावे के मॉडल से मोटा हो सकता है, जो संभवतः इसके अंदर की ओर मुड़ने वाले डिजाइन के कारण हो सकता है।
  • अंत में, रिपोर्ट में सैमसंग के ट्राई-फोल्ड फोन के लिए 2025 की तीसरी तिमाही के लॉन्च टाइमलाइन का जिक्र किया गया है, जो पहले की अफवाह के मुकाबले 2026 की शुरुआत में रिलीज होने की थी।

सैमसंग का ट्राई-फोल्ड फोन पिछले कुछ वर्षों से विकास में है। कंपनी की डिस्प्ले शाखा ने पहले ही तकनीकी प्रदर्शनियों में प्रोटोटाइप दिखाए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, गैलेक्सी जी फोल्ड का डिजाइन इस्तेमाल में न होने पर बेहतर टिकाउपन प्रदान करेगा। इसमें तीन डिस्प्ले पैनल होंगे, दो बाहरी और एक आंतरिक हिंज। इस डिवाइस की कीमत पारंपरिक फोल्डेबल की तुलना में बहुत अधिक होने की संभावना है, लेकिन यह सीमित मात्रा में उपलब्ध होगा। यहां तक कि हुआवेई मेट एक्सटी की कीमत चीन में CNY 20,000 (2,34,162 रुपये) है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here