पुराना फोन बेचो और पाओ 80,000 रुपये तक कैश, जानें कैसे और कहां

Join Us icon

अपने मोबाइल से बोर हो चुके हैं और इसे छोड़कर नया फोन लेना चाह रहे हैं? ऐसी स्थिति में यूजर्स के सामने बड़ा सवाल उठता है कि नया मोबाइल लेंगे तो पुराने फोन का क्या होगा। अगर आप अपना Second Hand Phone फोन बेचना चाहते हैं तो शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट सबसे बढिया डील दे रही है। इन दिनों Flipkart Reset पर सेकेंड हैंड पुराना फोन बेचने पर 80,000 रुपये का कैश मिल रहा है।

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट की ओर से इस दिनों Big Bachat Days चलाई जा रही है। इस सेल में ​विभिन्न ब्रांड्स के मोबाइल फोंस डिस्काउंट ऑफर्स के साथ बिक रहे हैं। लेकिन इसके साथ-साथ कंपनी ग्राहकों के लिए और भी शानदार स्कीम लेकर आई है जिसमें अपना पुराना फोन बेचने वाले लोगों को बढिया एक्सचेंज वैल्यू दी जा रही है। फ्लिपकार्ट रिसेट की ओर से सेकेंड हैंड फोन के बदले 80,000 रुपये तक ​दिए जा रहे हैं।

पुराना फोन कैसे बेचें

Flipkart की ओर से वेबसाइट पर क्यूआर कोड (QR Code) शेयर किया गया है जिसे कोई भी व्यक्ति अपने फोन से स्कैन कर सकता है। इस कोड को अपने पुराने फोन के स्कैन करके आप ओल्ड मोबाइल की वैल्यू पता लगा सकते हैं। बताते चलें कि 80 हजार रुपये तक की एक्सचेंज वैल्यू वाला ऑफर कंपनी की ओर से सीमित समय के लिए लाया गया है जो फिलहाल 5 दिसंबर तक चलेगा। यदि आप भी कोई पुराना फोन बेचना चाहते हैं तो नीचे दिए गए फ्लिपकार्ट रिसेट क्यूआर कोड को स्कैन कर सकते हैं:

सैकेंड हैंड फोन बेचने के स्टेप्स

Flipkart Reset सेकेंड हैंड फोन को तीन स्टेप्स में खरीदती है जिसमें फोन डिटेल्स, असेसमेंट व पिकअप तथा बैंक ट्रांसफर शामिल है।

1) फ्लिपकार्ट पर पुराना फोन बेचने के लिए सबसे पहले अपने फोन की डिटेल्स जमा करानी होगी जिसमें IMEI number तथा फोन कंडिशन शामिल होगी। अगर सेकेंड हैंड फोन की वैल्यू सही लगी है तो बेचने के ​लिए कंफर्म करना होगा।

2) फोन सेल कंफर्म होन के बाद आपके बताए गए एड्रेस पर फ्लिपकार्ट रिसेट एग्जीक्यूटिव आएगा जो फोन इंस्पेक्शन करेगा। बताई गई कंडिशन ओके मिलने पर पुराना फोन पिकअप हो जाएगा।

3) सेकेंड फोन पिकअप होने के बाद कंपनी की ओर से पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। यहां आप कैश, यूपीआई या बैंक अकाउंट कोई भी मोड चुन सकते हैं, जिसमें आपको पैसे चाहिए।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here