Snapdragon 8 Gen 3 वाले फोन: Xiaomi 14, OnePlus 12, realme GT5 Pro, iQOO 12…

Join Us icon

Qualcomm द्वारा मार्केट में अपना सबसे पावरफुल मोबाइल चिपसेट ‘Snapdragon 8 Gen 3’ लॉन्च कर दिया गया है। यदि आप इस पर आधारित फोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो, आपके लिए यहां कई सारे ऑप्शन दिए जा रहे हैं। जिसमें आपको यह दमदार प्रोसेसर मिलेगा। इस लिस्ट में Xiaomi, OnePlus, ASUS, HONOR, iQOO, MEIZU, NIO, Nubia, OPPO, realme, Redmi, RedMagic, Sony, vivo, जैसे शानदार मोबाइल शामिल हैं।

क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 के साथ आने वाले फोंस

  • Xiaomi 14 सीरीज
  • iQOO 12 सीरीज
  • Realme GT5 Pro
  • OnePlus 12
  • Redmi K70 सीरीज
  • OPPO Find X7 Pro
  • Vivo X100 सीरीज
  • ZTE Nubia
  • Asus

Xiaomi 14 सीरीज

Xiaomi की नई फ्लैगशिप Xiaomi 14 सीरीज ‘Snapdragon 8 Gen 3’ के साथ लॉन्च कर दी गई है। यह इस चिपसेट के साथ संचालित होने वाली पहली श्रंखला है। इसमें Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro जैसे दो फोन चीन में पेश हुए हैं। वहीं, आने वाले कुछ दिनों में ब्रांड Xiaomi 14 Ultra मोबाइल लेकर आने वाला है। हालांकि अभी अल्ट्रा मॉडल की लॉन्च डेट नहीं आई है, लेकिन यह नवंबर में आ सकता है।

xiaomi 14 launch confirm to be launch this month with leica summilux lenses

iQOO 12 सीरीज

अगले महीने यानी 7 नवंबर को iQOO 12 सीरीज का आना भी कंफर्म हो गया है। इसमें आने वाला सामान्य मॉडल iQOO 12 क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 के साथ पेश होने की बात भी ब्रांड ने कंफर्म कर दी है। यह इस चिपसेट के साथ आने वाला दूसरा फोन होगा। इसमें और भी कई धांसू स्पेसिफिकेशंस मिलने की उम्मीद है।

iQOO 12 launch with Snapdragon 8 Gen 3 processor on 7 November confirmed

Realme GT5 Pro

रियलमी ने जानकारी दी है कि अपकमिंग स्मार्टफोन आगामी realme gt5 pro में यूजर्स को Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट मिलेगा। इसे लेकर ब्रांड ने एक नया टीजर पोस्टर भी जारी किया है। यह भी बताया गया है कि डिवाइस इसी साल पेश होगा यानी कि इसकी लॉन्च डेट भी जल्द सामने आ सकती है। वहीं, अनुमान के अनुसार यह नवंबर में पेश होने की पूरी उम्मीद है।

Realme GT 5 Pro launch soon company shared the teaser

OnePlus 12

वनप्लस की नंबर सीरीज में नए साल 2024 में नया नंबर जुड़ने वाला है। जिसमें OnePlus 12 में आपको ‘Snapdragon 8 Gen 3’ चिपसेट मिलना लगभग कंफर्म है। हालांकि, यह फोन मार्केट में किस तारीख को आएगा अभी यह ब्रांड ने तय नहीं किया है। बता दें कि हाल ही में वनप्लस ने ऐलान किया है कि आगामी वनप्लस 12 में बीओई एक्स1 ओएलईडी डिस्प्ले पैनल का उपयोग होगा।

oneplus-12-new-renders-reveal

Redmi K70 सीरीज

रिपोर्ट्स के मुताबिक Redmi K70 सीरीज नवंबर के महीने में चीन में पेश हो सकती है। इसमें Redmi K70, Redmi K70 Pro और Redmi K70E मोबाइल आ सकते हैं। वहीं, लॉन्च डेट आने से पहले ब्रांड ने घोषणा की है कि आगामी Redmi K70 सीरीज में Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट मिलेगा। हालांकि यह केवल Redmi K70 Pro में मिलने की उम्मीद है।

Redmi K70 Pro design and display specifications leaked

Vivo X100 सीरीज

Vivo ने अपनी धाकड़ Vivo X100 सीरीज के लॉन्च का ऐलान कर दिया है। इसमें Vivo X100 और Vivo X100 Pro मोबाइल 17 नवंबर में पेश हो रहे हैं। जबकि श्रंखला के टॉप मॉडल Vivo X100 Pro+ की घोषणा अभी बाकि है। बता दें कि प्रो प्लस मॉडल में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलने की बात सामने आई है।

Vivo-X100-Series-Launch-date-confirm

OPPO Find X7 Pro

OPPO की तरफ से ऐलान किया गया है कि, आने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर का इस्तेमाल होगा। हालांकि, कंपनी ने फोन की पुष्टि तो नहीं की है, लेकिन यह फोन OPPO Find X7 Pro होने की उम्मीद की जा रही है।

ZTE Nubia

ZTE की तरफ से जानकारी दी गई है कि, कंपनी जल्द ही Snapdragon 8 Gen 3 पर आधारित अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। बता दें, कंपनी ने फोन और लॉन्च डेट की कोई जानकारी नहीं दी है।

Asus

ASUS कंपनी द्वारा भी पुष्टि की है कि, कंपनी साल 2024 तक अपना फ्लैगशिप ASUS मोबाइल फोन Snapdragon 8 Gen 3 के साथ लॉन्च करेगी। यह फोन Zenfone 11 और ROG Phone 8 हो सकते हैं।

अन्य कंपनी

HONOR, Motorola और Sony ने भी कंफर्म करते हुए बताया है कि, आने वाले समय में ये कंपनियां Snapdragon 8 Gen 3 आधारित फोन लॉन्च करेंगी। उम्मीद यही है कि जिन मोबाइल्स की लॉन्च डेट तय नहीं है, उन्हें ब्रांड्स साल 2024 में ही लेकर आएंगे।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here