पिछले महीने भारत में सोनी ब्राविया 3 स्मार्ट टीवी सीरीज के लॉन्च के बाद कंपनी ने सोनी ब्राविया 8 स्मार्ट टीवी सीरीज को उतार दिया है। यह सीरीज XR OLED मोशन तकनीक, एडवांस्ड AI प्रोसेसर XR, डॉल्बी विजन, डॉल्बी एटमॉस और बहुत कुछ फीचर्स के साथ पेश की गई है। आइए आगे आपको आगे सोनी ब्राविया 8 OLED टीवी की कीमत और फीचर्स की पूरी जानकारी देते हैं।
भारत में सोनी ब्राविया 8 टीवी की कीमत, उपलब्धता
- सोनी ब्राविया 8 स्मार्ट टीवी दो स्क्रीन साइज में आते हैं – 55-इंच और 65-इंच – जिनकी कीमत क्रमशः 2,19,990 रुपये और 3,14,990 रुपये है।
- सोनी ब्राविया 8 के दोनों मॉडल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म, सोनी सेंटर और प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक स्टोर के जरिए खरीदे जा सकते हैं, साथ ही इस सीरीज पर दो साल की वारंटी भी दी जा रही है।
सोनी ब्राविया 8 के फीचर्स
सोनी ब्राविया 8 टीवी सीरीज में बेहतर विजुअल के लिए XR OLED मोशन तकनीक और XR 4K अपस्केलिंग तकनीक है। यह कॉग्निटिव प्रोसेसर XR से लैस है। सोनी ब्राविया 8 मॉडल में जीवंत विज़ुअल और मल्टी-डायमेंशनल साउंड के लिए डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमॉस भी शामिल हैं।
इस सीरीज में IMAX-एन्हांस्ड मूवीज शामिल हैं। इसके अलावा, कंपनी अगले 24 महीनों में हर महीने 10 मुफ्त क्रेडिट दे रही है, ताकि IMAX एन्हांस्ड विजुअल के साथ 4K ब्लू-रे क्वालिटी में मूवीज स्ट्रीम की जा सकें। इसमें सोनी पिक्चर्स कोर भी है, जो सोनी पिक्चर्स मूवीज की एक विशाल लाइब्रेरी का एक्सेस प्रदान करता है।
सोनी ब्राविया 8 सीरीज को गेमिंग के लिए ऑप्टिमाइज किया गया है और इसमें बेहतर पिक्चर क्वालिटी के लिए HDR सेटिंग्स को अपने आप एडजस्ट करने के लिए ऑटो HDR टोन मैपिंग शामिल है। यह रिस्पॉन्सिव गेमप्ले के लिए 4K/120fps, वेरिएबल रिफ्रेश रेट (VRR) और ऑटो लो लेटेंसी मोड (ALLM) से भी लैस है।
ये स्मार्ट टीवी Google TV द्वारा संचालित हैं और यूजर्स को 400,000 फ़िल्में और टीवी एपिसोड, साथ ही गेम सहित 10,000 एप्लिकेशन एक्सेस करने की सुविधा देते हैं। इसके अलावा इसमें वॉयस सर्च कार्यक्षमता भी है।