पसंद आई Pushpa की Srivalli की एक्टिंग? यहां देखें इस हीरोइन की 5 बेस्ट फिल्में

Join Us icon

तेरी झलक अशर्फी श्रीवल्ली, नैना मदक बर्फी… यह गाना आपने जरूर सुना होगा। Pushpa फिल्म में पुष्पराज के अलावा जो कैरेक्टर सबको पसंद आया था वही थी श्रीवल्ली। फायर पुष्पा को भी कावरा-बावरा बना देने वाली श्रीवल्ली की अदाएं और मासूमियत ने लाखों लोगों को अपना फैन बना डाला है। Pushpa : The Rise में Srivalli का किरदार निभाने वाली इस अभिनेत्री का नाम है Rashmika Mandanna. सिर्फ 26 साल की रश्मिका मंदाना अपनी क्यूटनेस के चलते हर उम्र के लोगों को भाती है। South Film से बाहर निकलकर आज ये इंडिया के हर शहर में पहचानी जा चुकी है। अगर आपके दिल को भी श्रीवल्ली यानि रश्मिका मंदाना भा गई है तो आगे हमनें इस हिरोइन की 5 बेस्ट फिल्मों की लिस्ट तैयार की है जिन्हें आप पर OTT Platform पर हिंदी में देख सकते हैं।

5 Best Movies of Rashmika Mandanna

Geetha Govindam

5 Best Movies of Rashmika Mandanna in hindi

Rashmika Mandanna इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार Vijay Deverakonda के साथ नज़र आई है। रश्मिका मंदाना ने जहां गीता का किरदार निभाया था वहीं विजय गोविंद के रूप में नज़र आए थे। तेलुगू भाषा में बनी इस फिल्म का डायरेक्शन Parasuram ने किया था। आपको जानकर हैरानी होगी कि यह साउथ मूवी गीथा गोविन्दम सिर्फ 50 मिलियन में बनी थी और बॉक्स ऑफिस पर 1.32 बिलियन रुपये कमा गई थी। साउथ की सुपरहिट मूवी को हिंदी में Zee5 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है।

Pogaru

5 Best Movies of Rashmika Mandanna in hindi

कन्नड़ भाषा में बनी पोगरू में अपने चश्मे वाले लुक के साथ रश्मिका मंदाना ने कईयों पर कहर ढ़ाया था। पिछले साल ही रिलीज हुई इस साउथ इंडियन मूवी की कहानी Arunbalaji ने लिखी थी जिसका निर्माण Nanda Kishore ने किया है। इस फिल्म में Rashmika के ओपोज़िट Dhruva Sarja ने लीड एक्टर का रोल निभाया है। आपको जानकर ताज्जुब होगा कि रश्मिका मंदाना का इस फिल्म में भी ‘गीता’ नाम रखा गया था। साउथ मूवी Pogaru को हिंदी में ओटीटी प्लेटफॉर्म VOOT पर देखा जा सकता है।

Dear Comrade

5 Best Movies of Rashmika Mandanna in hindi

युवा दिलों की प्रेम कहानी है डिअर कामरेड। इस फिल्म में भी Rashmika Mandanna और Vijay Deverakonda की जोड़ी साथ में रोमांस करते हुए नज़र आई है जिसे लोगों ने खूब पंसद किया है। Bobby और Lilly की लव स्टोरी वाली इस साउथ फिल्म को MX Player, Sony Liv, Amazon Prime Video और Disney+ Hotstar चारों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है।

Bheeshma

5 Best Movies of Rashmika Mandanna in hindi

Rashmika Mandanna ने इस फिल्म में Nithiin के साथ काम किया है। तेलुगू भाषा में बनी यह साउथ इंडियन फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी है। इस फिल्म में आरगेनिक फार्मिंग के व्यवसाय को प्लॉट में रखा गया है और इसी से जुड़े एक प्रोजेक्ट के इर्दगिर्द कहानी घूमती रहती है। दफ्तर में साड़ी पहनने वाली रश्मिका मंदाना ने अपनी लुक से कहर ढाया है। भीष्मा फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix पर देखा जा सकता है।

Aadavallu Meeku Johaarlu

5 Best Movies of Rashmika Mandanna in hindi

एक लड़के की शादी के लिए लड़की ढूंढी जा रही है। लेकिन जो लड़का है उसके घर में महिलाओं की चलती है और यहां एक या दो नहीं बल्कि 5 महिलाएं हैं जो बेचारे लड़के के लिए आए सभी रिश्तों को कोई न कोई कमी ढूंढ कर रिजेक्ट कर देती है। जब लड़के को लगता है कि वह कुवांरा ही मर जाएगा, तब उसकी जिंदगी में आती है आध्या बनी रश्मिका मंदाना। अब यह रिश्ता जुड़ेगा या ठुकरा दिया जाएगा, यह जानना है तो साउथ की ही इस सुपरहिट फिल्म को देख लीजिए ओटीटी प्लेटफॉर्म SonyLIV पर।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here