JioStar | Tech News in Hindi (टेक न्यूज़) https://www.91mobiles.com/hindi Fri, 14 Feb 2025 07:30:15 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.3 JioHotStar सब्सक्रिप्शन लिस्ट, प्राइस और बेनिफिट्स (2025) https://www.91mobiles.com/hindi/jiostar-tv-channel-list-price-number/ https://www.91mobiles.com/hindi/jiostar-tv-channel-list-price-number/#respond Fri, 14 Feb 2025 07:21:37 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=159807 जियो (Jio) और डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) के विलय के बाद आज एक नई स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार (JioHotStar) को लॉन्च कर दिया गया है। आपको बता दें कि यह कोई नई साइट नहीं है बल्कि डिज्नी प्लस हॉटस्टार को ही जियो ने रीनेम करके JioHotStar का नाम दिया है। वहीं, यह प्लेटफॉर्म किफायती सब्सक्रिप्शन […]

The post JioHotStar सब्सक्रिप्शन लिस्ट, प्राइस और बेनिफिट्स (2025) first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>

जियो (Jio) और डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) के विलय के बाद आज एक नई स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार (JioHotStar) को लॉन्च कर दिया गया है। आपको बता दें कि यह कोई नई साइट नहीं है बल्कि डिज्नी प्लस हॉटस्टार को ही जियो ने रीनेम करके JioHotStar का नाम दिया है। वहीं, यह प्लेटफॉर्म किफायती सब्सक्रिप्शन प्लान्स की रेंज पेश कर रहा है। आइे आपको देते हैं JioHotStar के प्लान्स की पूरी जानकारी।

JioHotStar सब्सक्रिप्शन लिस्ट और बेनिफिट्स

जियोहॉटस्टार का सबसे बेसिक प्लान

यह जियोहॉटस्टार का सबसे किफायती प्लान है, जो केवल मोबाइल फोन (या टैबलेट) पर काम करता है। इस प्लान में यूज़र्स को 7 मल्टीप्लेक्स ब्लॉकबस्टर फिल्मों, डिज्नी प्लस ओरिजिनल्स, हॉटस्टार स्पेशल्स, लाइव स्पोर्ट्स और अन्य कंटेंट का एक्सेस मिलता है, जिसे एचडी (720p) क्वालिटी में देखा जा सकता है। हालांकि, यह प्लान एक समय में केवल एक स्क्रीन पर ही उपलब्ध होता है और इसमें विज्ञापन भी शामिल होते हैं। डिज्नी प्लस हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन दो विकल्प: 3 महीने और 12 महीने में आता है। इसकी कीमत इस प्रकार है

📌 3 महीने – ₹149
📌 12 महीने – ₹499

जियोहॉटस्टार सुपर प्लान

जियोहॉटस्टार सुपर प्लान की कीमत ₹899 प्रति वर्ष है, जबकि इसका 3 महीने वाला प्लान ₹299 में उपलब्ध है। यह प्लान स्मार्टफोन, लैपटॉप, स्मार्ट टीवी और अन्य सभी डिवाइसेस पर काम करता है। हालांकि, एक समय में केवल दो स्क्रीन पर ही स्ट्रीमिंग सपोर्ट करता है। इस प्लान में अधिकतम वीडियो रेजोल्यूशन 1080p (फुल एचडी) मिलता है, जबकि कंटेंट कैटलॉग मोबाइल प्लान के समान ही रहेगा। हालांकि, इस प्लान में भी विज्ञापन दिखाए जाएंगे।

📌 3 महीने – ₹299
📌 12 महीने – ₹899

जियोहॉटस्टार प्रीमियम प्लान

यह टीवी पर देखने के लिए सबसे बेहतरीन जियोहॉटस्टार प्लान है। जियोहॉटस्टार प्रीमियम सब्सक्रिप्शन आपको 4K क्वालिटी में स्ट्रीमिंग की सुविधा देता है और इसे एक साथ चार डिवाइसेस पर चलाया जा सकता है। इस प्लान की कीमत ₹299 प्रति माह, ₹499 प्रति 3 महीने, और ₹1,499 प्रति वर्ष है। इसमें सभी प्रीमियम कंटेंट, डिज्नी प्लस ओरिजिनल्स, हॉटस्टार स्पेशल्स, लाइव स्पोर्ट्स और ब्लॉकबस्टर फिल्मों तक एक्सेस मिलता है। इस प्लान में विज्ञापन नहीं होंगे, लेकिन लाइव स्पोर्ट्स और लाइव शो में विज्ञापन जारी रहेंगे।

📌 1 महीना – ₹299
📌 3 महीने – ₹499
📌 12 महीने – ₹1,499

सवाल-जवाब (FAQs)

क्या JioHotStar पर क्रिकेट उपलब्ध है?

JioCinema और Disney+ Hotstar पर क्रिकेट टूर्नामेंट जैसे IPL फ्यूचर में JioHotStar पर उपलब्ध होंगे।

मैं JioHotStar कहां देख सकता हूं?

JioHotStar मोबाइल ऐप्स, पीसी/मैक ब्राउजर पर वेबसाइट्स और Jio सेट टॉप बॉक्स, Tata Play, Videocon d2h, DishTV, Airtel DTH, Sun Direct आदि केबल या DTH प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से उपलब्ध होगा।

क्या JioHotStar टीवी चैनल DTH पर उपलब्ध हैं?

हां, JioHotStar टीवी चैनल भारत के सभी DTH प्रदाताओं पर उपलब्ध हैं। इसमें Tata Play, Airtel DTH, Videocon d2h, DishTV, Sun Direct आदि और केबल टीवी ऑपरेटर भी शामिल हैं।

JioHotstar में फिल्में कैसे देखें?

ओटीटी बेनेफिट्स प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Play Store के जरिए JioHotstar ऐप को डाउनलोड करना होगा। इसके बाद अपने जियो मोबाइल नंबर के OTP से ऐप को लॉन-इन करें। इसके बाद आप फ्री कंटेंट का ऐक्सेस ले सकते हैं। हालांकि, प्रीमियम कंटेटंट के लिए सब्सक्रिप्शन लेना होगा।

The post JioHotStar सब्सक्रिप्शन लिस्ट, प्राइस और बेनिफिट्स (2025) first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
https://www.91mobiles.com/hindi/jiostar-tv-channel-list-price-number/feed/ 0
Hotstar ऐप का नया नाम हुआ JioHotStar, अब एक ही जगह मिलेगा ढेर सारा एंटरटेनमेंट https://www.91mobiles.com/hindi/jio-hotstar-merger-completed-disney-plus-hotstar-has-been-renamed-to-jio-hotstar/ https://www.91mobiles.com/hindi/jio-hotstar-merger-completed-disney-plus-hotstar-has-been-renamed-to-jio-hotstar/#respond Fri, 14 Feb 2025 03:30:59 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=166914 document.addEventListener('DOMContentLoaded', function () { let ezTocContainer = document.getElementById('ez-toc-container'); if (ezTocContainer) { ezTocContainer.parentNode.removeChild(ezTocContainer); } });

डिज्नी, रिलायंस और वायकॉम18 का विलय पिछले साल नवंबर में हुआ था और तब से हम नए प्लेटफॉर्म की घोषणा का इंतजार कर रहे थे। आखिरकार, जियोसिनेम और डिज्नी+ हॉटस्टार के विलय के बाद किया Disney+ Hotstar का नाम बदलकर JioHotStar कर दिया गया है। जी हां, हमने हमने अपने फोन पर स्पॉट किया कि […]

The post Hotstar ऐप का नया नाम हुआ JioHotStar, अब एक ही जगह मिलेगा ढेर सारा एंटरटेनमेंट first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>

डिज्नी, रिलायंस और वायकॉम18 का विलय पिछले साल नवंबर में हुआ था और तब से हम नए प्लेटफॉर्म की घोषणा का इंतजार कर रहे थे। आखिरकार, जियोसिनेम और डिज्नी+ हॉटस्टार के विलय के बाद किया Disney+ Hotstar का नाम बदलकर JioHotStar कर दिया गया है। जी हां, हमने हमने अपने फोन पर स्पॉट किया कि अब Hotstar का नाम और लोगो दोनों ही बदल दिए गए हैं। इससे साफ है कि अब JioHotStar का सीधा मुकाबला नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो जैसा ऐप्स से होगा। भारत में ये दोनों ही ऐप्स काफी ट्रेंड में रहती हैं। आइए आगे आपको जियो स्टार सब्सक्रिप्शन डिटेल और मिलने वाले कंटेंट के बारे में जानकारी देते हैं।

Hotstar का नाम और बदलकर हुआ JioStar

आज सुबह हमने स्पॉट किया कि मोबाइल पर पहले से डाउनलोड Hotstar को प्लेस्टोर से अपडेट करने पर उसका नाम व लोगो दोनों बदल रहा है। अपडेट करने के बाद फोन पर Hotstar का नाम और बदलकर हुआ JioStar हो गया। हालांकि, जब हमने चेक किया तो अभी भी जियोसिनेमा ऐप पहले की तरह ही फोन पर अपने कंटेंट के साथ मौजूद है और उसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है।

जियोहॉटस्टार के ऐप पर दी गई जानकारी के अनुसार ऐप पर मौजूद सभी प्लान में प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध सभी कंटेंट का एक्सेस मिलेगा। वहीं, इसमें अनलिमिटेड लाइव स्पोर्ट्स शामिल है, जैसे क्रिकेट, टेनिस ग्रैंड स्लैम, प्रीमियर लीग और अन्य प्रमुख टूर्नामेंट शामिल होंगे। इसके अलावा, यूजर नई भारतीय फिल्मों के डिजिटल प्रीमियर, हॉटस्टार स्पेशल्स और स्टार सीरियल्स को टीवी पर प्रसारण से पहले देख सकते हैं। साथ ही, डिज्नी+ ओरिजिनल्स, लोकप्रिय डिज्नी फिल्में और बच्चों के शो भी उपलब्ध होंगे, जिन्हें आप अंग्रेजी और चुनिंदा भारतीय भाषाओं में देख सकते हैं।

जियोहॉटस्टार लॉन्च के बाद अब जियोसिनेमा का क्या होगा?

जियोसिनेमा प्रीमियम सब्सक्राइबर्स को उनके प्लान के शेष समय के लिए जियो हॉटस्टार प्रीमियम में माइग्रेट किया जाएगा। जियोसिनेमा के यूजर्स को स्वचालित रूप से प्रीमियम एक्सेस दिया जाएगा। वहीं, Kevin Vaz (CEO-entertainment, JioStar) ने बताया, “हमारी मूल्य निर्धारण संरचना वही रहेगी, जैसे कि मोबाइल सब्सक्रिप्शन के लिए ₹149 प्रति तिमाही और विज्ञापन-मुक्त अनुभव के लिए ₹499 प्रति माह।

जियोहॉटस्टार (JioStar) सब्सक्रिप्शन प्लान और कीमतें

जियोहॉटस्टार तीन अलग-अलग प्लान्स के साथ आता है, जो यूजर्स की विभिन्न जरूरतों के अनुसार बनाए गए हैं।

  1. मोबाइल (विज्ञापन के साथ) प्लान की कीमत ₹149 प्रति 3 महीने और ₹499 प्रति वर्ष है, जिसमें एक समय में केवल एक मोबाइल डिवाइस पर कंटेंट का एक्सेस मिलेगा।
  2. सुपर (विज्ञापन के साथ) प्लान की कीमत ₹299 प्रति 3 महीने और ₹899 प्रति वर्ष है। इस प्लान में एक साथ दो डिवाइस पर कंटेंट देखा जा सकता है और यह मोबाइल, वेब और सपोर्टेड लिविंग रूम डिवाइसेस पर उपलब्ध होगा। यह प्लान जियो ब्रॉडबैंड हॉटस्टार पार्टनर प्लान पर भी लागू होता है।
  3. प्रीमियम (विज्ञापन फ्री) प्लान है की कीमत ₹299 प्रति माह (जो केवल वेब ब्राउजर के माध्यम से खरीदा जा सकती है)। वहीं, इस प्लान को 3 महीने लेने पर ₹499 और एक साल का लेने पर ₹1499 चुकाने होंगे। इस प्लान में एक साथ चार डिवाइस पर कंटेंट का एक्सेस मिलेगा और यह सभी सपोर्टेड प्लेटफार्मों पर उपलब्ध होगा। यह प्लान पूरी तरह से विज्ञापन-मुक्त (Ad Free) अनुभव प्रदान करता है, हालांकि लाइव स्पोर्ट्स और अन्य लाइव शो में Ad जारी रहेंगे।

The post Hotstar ऐप का नया नाम हुआ JioHotStar, अब एक ही जगह मिलेगा ढेर सारा एंटरटेनमेंट first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
https://www.91mobiles.com/hindi/jio-hotstar-merger-completed-disney-plus-hotstar-has-been-renamed-to-jio-hotstar/feed/ 0