Nokia 110 | Tech News in Hindi (टेक न्यूज़) https://www.91mobiles.com/hindi Wed, 29 Mar 2023 04:20:12 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.3 Realme Dizo Star 500 vs Nokia 110: कौन जीतेगा लो बजट की जंग, यहां जानें https://www.91mobiles.com/hindi/realme-dizo-star-500-vs-nokia-110-specifications-features-and-price-compared/ https://www.91mobiles.com/hindi/realme-dizo-star-500-vs-nokia-110-specifications-features-and-price-compared/#respond Thu, 08 Jul 2021 10:13:58 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=62350 रियलमी ने अपने सब ब्रांड डिजो को कुछ समय पहले ही इंडिया में पेश किया था।

The post Realme Dizo Star 500 vs Nokia 110: कौन जीतेगा लो बजट की जंग, यहां जानें first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>

अगर आप एक फीचर फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो नोकिया ही एक फेमस ब्रांड है, जिसके SmartPhone (Nokia Mobile) के साथ ही Feature Phone काफी फेमेस हैं। स्मार्टफोन के जमाने में भी लोग फीचर फोन को खरीदना पसंद करते हैं, क्योंकि साइज में कॉम्पैक्ट होने की वजह से आसानी से उपयोग किए जाते हैं। इंडिया में फीचर फोन की मार्केट को देखते हुए और नोकिया जैसे ब्रांड को चुनौती पेश करने के लिए Realme के सब-ब्रांड, Dizo ने हाल ही में भारत में अपने दो फीचर फोन लॉन्च किया, जिसे Realme Dizo Star 500 और Dizo Star 300 शामिल हैं। इन दोनों ही फोन में से एक Dizo Star 500 की कीमत और फीचर्स को देखते हुए, फोन सीधे तौर पर इंडिया में मौजूद Nokia 110 के साथ प्रतिस्पर्धा करता है। अगर आप भी एक नया फीचर फोन लेने का विचार कर रहे हैं तो आज हमने अपने इस आर्टिकल में दोनों फोन की तुलना कर यह जानने की कोशिश की है कि कौनसा फोन ज्यादा बेहतर है।

Realme Dizo Star 500 vs Nokia 110: कीमत

अगर बात करें Realme Dizo Star 500 की कीमत की तो कंपनी ने इस फोन को 1,799 रुपए में लॉन्च किया है। वहीं, Nokia 110 का ऑफिशियल प्राइस 1,749 है। हालांकि, नोकिया 110 को अमेजन इंडिया और फ्लिपकार्ट पर 1,657 रुपए में सेल किया जा रहा है। अगर प्राइस की तुलना करें तो Nokia 110 लगभग 150 रुपए कम कीमत में उपलब्ध है। इसके अलावा Dizo Star 500 आज से ही फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए पेश किया गया है। इसे भी पढ़ें: 1,500 रुपये से भी कम कीमत वाले Feature Phone, जिनकी Battery देगी लंबा साथ

Realme Dizo Star 500 vs Nokia 110: डिसप्ले

डिज़ो स्टार 500 में क्यूवीजीए (320 x 240 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन वाला 2.8 इंच का नॉन-टच कलर डिस्प्ले है। दूसरी ओर, Nokia 110 में बहुत छोटा, 1.77-इंच का नॉन-टच कलर डिस्प्ले है। साथ ही, स्क्रीन QQVGA (160 x 120 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन से लैस। हालांकि, किसी भी फोन की डिस्प्ले रंग सटीकता या मीडिया खपत के लिए नहीं है, डिज़ो स्टार 500 की बड़ी स्क्रीन एक बड़ा टेक्स्ट प्रदान करती है, जिससे उपयोगकर्ता के लिए स्क्रीन पर कंटेंट को पढ़ना आसान हो जाता है। तो, डिज़ो स्टार 500 स्पष्ट रूप से डिस्प्ले के मामले में एक बेहतर विकल्प है।

Realme Dizo Star 500 vs Nokia 110: प्रोसेसिंग पावर, रैम और इंटरनल स्टोरेज

Dizo Star 500 और Nokia 110 दोनों ही फीचर फोन Spreadtrum SC6531E प्रोसेसर के साथ आते हैं। इसका मतलब प्रोसेसिंग पावर के मामले में दोनों ही फोन एक जैसे हैं। हालांकि, Dizo Star 500 में 32MB रैम है। वहीं, Nokia 110 में सिर्फ 4एमबी रैम दी गई है। रैम कैपिसिटी के मामले में डिजो स्टार 500 8 गुना ज्यादा बेहतर है।

dizo-star-500-vs-nokia-110

साथ ही, रियलमी के सब-ब्रांड में 32 एमबी इंटरनल स्टोरेज भी है, जो कि नोकिया 110 के 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज की तुलना में काफी अधिक है। इसके अलावा अतिरिक्त इंटरनल स्टोरेज से आपको अधिक एसएमएस और कॉल लॉग को बचाने में मदद मिलेगी। हालांकि, दोनों फीचर फोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट है। जहां Nokia 110 32GB तक के कार्ड को सपोर्ट करता है, वहीं Dizo Star 500 में 64GB तक के कार्ड के लिए सपोर्ट है। इस मामले में Realme Dizo Star 500 विनर साबित होता है।

Realme Dizo Star 500 vs Nokia 110: सॉफ्टवेयर

सॉफ्टवेयर की बात करें तो नोकिया 110 नोकिया सीरीज 30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, जबकि डिजो स्टार 500 में एक proprietary ओएस है, जिसे हम नोकिया के समान मान रहे हैं। फीचर फोन होने के नाते, Nokia 110 और Realme Dizo Star 500 का उपयोग करना काफी आसान है। हालांकि हमने व्यक्तिगत रूप से इन दोनों फोन को इस्तेमाल नहीं किया है। लेकिन ऐसा लगता है कि दोनों फोन एक जैसे ही हैं इसलिए इस मामले में दोनों फोन एक समान मालुम पड़ते हैं।

Realme Dizo Star 500 vs Nokia 110: कैमरा

Realme Dizo Star 500 में पीछे की तरफ 0.3MP का कैमरा है, Nokia 110 में पीछे की तरफ 0.08MP का सेंसर है। ईमानदारी से कहूं तो दोनों फीचर फोन के कैमरों से ली गई तस्वीरों की गुणवत्ता बहुत कम होगी, मुख्य रूप से उनके कम रिज़ॉल्यूशन के कारण। इसलिए, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि दोनों में से कौन सा डिवाइस बेहतर तस्वीर क्लिक करता है। इसके अलावा डिज़ो स्टार 500 और न ही नोकिया 110 में फ्रंट-फेसिंग कैमरा है।

Realme Dizo Star 500 vs Nokia 110: बैटरी लाइफ

बैटरी लाइफ वाली कैटेगरी एक ऐसी जगह है जहां दोनों फीचर फोन एक दूसरे से सबसे ज्यादा अलग हैं। Dizo Star 500 में जहां 1,900mAh की बैटरी है, वहीं Nokia 110 में छोटी, 800mAh की बैटरी है। यदि आप देखें तो डिज़ो स्टार 500 में नोकिया 110 की तुलना में बैटरी की क्षमता दोगुनी है। इसलिए, डिज़ो स्टार 500 को नोकिया 110 की तुलना में काफी अधिक बैटरी बैकअप की पेशकश करता है। इस मामले में डिज़ो स्टार के लिए यह एक स्पष्ट जीत है। इसके अलावा दोनों फीचर फोन में चार्जिंग के लिए एक माइक्रोयूएसबी पोर्ट को सपोर्ट करते हैं। इसे भी पढ़ें: Best Feature Phones Under 1000 : दमदार बैटरी के साथ आते हैं ये फीचर फोन, कीमत 1000 रुपये से भी है कम

Samsung Galaxy F22 launch in India, यहां देखें फोन के बारे में सबकुछ

Realme Dizo Star 500 vs Nokia 110: कनेक्टिविटी

Dizo Star 500 और Nokia 110 में 2G नेटवर्क सपोर्ट के साथ दो सिम कार्ड स्लॉट हैं। दोनों ही डिवाइस में चार्जिंग के लिए एक माइक्रोयूएसबी पोर्ट है। हालांकि, डिज़ो स्टार 500 ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की पेशकश के साथ दौड़ में आगे आता है। इसलिए, यदि आप कभी भी कॉल के लिए ब्लूटूथ इयरफ़ोन को अपने हैंडसेट से कनेक्ट करना चाहते हैं, तो आप इसे डिज़ो स्टार 500 खरीदना चाहिए।

निष्कर्ष

Nokia 110 की तुलना में Realme Dizo Star 500 स्पष्ट रूप से एक बेहतर डिवाइस है। इसमें एक बड़ा डिस्प्ले, काफी अधिक रैम और स्टोरेज क्षमता, एक लंबी बैटरी बैकअप और बेहतर कनेक्टिविटी विकल्प मिलता है। हमें लगता है कि नोकिया 110 पर खर्च करने के बजाय डिज़ो स्टार 500 पर पैसा खर्च करना बुद्धिमानी होगी। हालांकि, नोकिया 110 किसी भी तरह से एक खराब डिवाइस नहीं है। इस फोन की कीमत कम है और अगर आप 150 रुपए कम में एक फीचर फोन लेना चाहते हैं तो इसे खरीद सकते हैं।

The post Realme Dizo Star 500 vs Nokia 110: कौन जीतेगा लो बजट की जंग, यहां जानें first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
https://www.91mobiles.com/hindi/realme-dizo-star-500-vs-nokia-110-specifications-features-and-price-compared/feed/ 0
JioPhone को टक्कर देने आया Nokia 110, खेल सकेंगे पॉप्यूलर स्नैक गेम https://www.91mobiles.com/hindi/nokia-110-launched-in-india-price-rs-1599/ https://www.91mobiles.com/hindi/nokia-110-launched-in-india-price-rs-1599/#respond Mon, 21 Oct 2019 08:35:52 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=36963 फोन को इस साल ग्लोबली पेश किया गया था।

The post JioPhone को टक्कर देने आया Nokia 110, खेल सकेंगे पॉप्यूलर स्नैक गेम first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>

नोकिया ब्रांड के फोन बनाने वाली कंपनी HMD Global ने प्री-IFA 2019 इवेंट के दौरान नोकिया 110 (2019), नोकिया 800 टफ और नोकिया 2720 फ्लिप फीचर फोन को लॉन्च किया गया था। वहीं, इनमें से एक Nokia 110 को आज भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। Nokia 110 (2019) फोन 2012 में लॉन्च हुए नोकिया 110 का ही एक नया अवतार है। आइए अब आपको नोकिया 110 (2019) की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।

कीमत और उपलब्धता

Nokia 110 को कंपनी ने Ocean Blue, Black और Pink कलर ऑप्शन में पेश किया है। इसकी सेल 18 अक्टूबर 2019 से देश के सभी मोबाइल रिटेल आउटेल्ट्स और कंपनी की वेबसाइट पर होगी। डिवाइस की सेल 1,599 रुपए है। इसे भी पढ़ें: पॉप-अप कैमरा और 5G की ताकत के साथ MWC 2020 में लॉन्च हो सकता है Nokia 8.2

स्पेसिफिकेशन्स

Nokia 110 (2019) में 1.77-इंच का QVGA डिसप्ले दिया गया है। इसके साथ ही इस फोन में 4एमबी रैम और 4एमबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं, फोन Nokia Series 30+ सॉफ्टवेयर पर कार्य करता है। इसे भी पढ़ें: ट्रिपल रियर कैमरा और 4GB रैम के साथ इंडिया में लॉन्च हुआ Nokia 6.2, क्या शाओमी को मिलेगी टक्कर

Nokia 110 (2019) में पावर बैकअप के लिए 800 एमएएच की बैटरी दी गई है और यह फोन 14 घंटे तक का टॉक टाइम और 18.5 दिनों का स्टैंडबाय टाइम प्रदान करेगा। इसके अलावा आपको नोकिया 110 (2019) में स्नैक गेम के साथ ही Ninja Up, Airstrike, Penalty Cup और Doodle Jump जैसी चार ट्राई-एंड-बॉय गेम्स मिलेंगी।

कनेक्टिविटी के लिए माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, 3.5 मिलीमीटर ऑडियो जैक और 4जी सपोर्ट मिलेगा। फोन की लंबाई-चौड़ाई 115.15×49.85×14.3 मिलीमीटर और वज़न 74.96 ग्राम है। यह फोन मिनी-सिम सपोर्ट, qVGA कैमरा, एलईडी टॉर्च और एफएम रेडियो सपोर्ट के साथ आया है।

The post JioPhone को टक्कर देने आया Nokia 110, खेल सकेंगे पॉप्यूलर स्नैक गेम first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
https://www.91mobiles.com/hindi/nokia-110-launched-in-india-price-rs-1599/feed/ 0
Nokia 110, Nokia 800 Tough और Nokia 2720 Flip हुए लॉन्च, JioPhone को मिल सकती है टक्कर https://www.91mobiles.com/hindi/nokia-110-nokia-800-tough-and-nokia-2720-flip-phone-launch-in-ifa-2019-in-berlin/ https://www.91mobiles.com/hindi/nokia-110-nokia-800-tough-and-nokia-2720-flip-phone-launch-in-ifa-2019-in-berlin/#respond Thu, 05 Sep 2019 14:54:14 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=35333 यह तीनों फोन कंपनी द्वारा IFA 2019 में पेश किए गए हैं।

The post Nokia 110, Nokia 800 Tough और Nokia 2720 Flip हुए लॉन्च, JioPhone को मिल सकती है टक्कर first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>

HMD Global ने बर्लिन में चल रहे IFA 2019 इवेंट के दौरान अपने नए हैंडसेट्स को लॉन्च किया है। यह कंपनी की पहली आईएफए उपस्थिति है और इस दौरान कंपनी ने एक दो नहीं बल्कि 5 फोन और एक पावर ईयरबड्स को पेश किया है। इवेंट के दौरान कंपनी ने Nokia 6.2, Nokia 7.2, Nokia 110 (2019), Nokia 2720 (2019) और Nokia 800 Tough जैसे फीचर फोन को लॉन्च कर किया है। इस पोस्ट में हम Nokia 110 (2019), Nokia 2720 (2019) और Nokia 800 Tough फीचर फोन की सभी जानकारी आपको देंगे।

Nokia 110 (2019)

सबसे पहले बात करते हैं Nokia 110 (2019) की फीचर फोन की। इस फोन को कंपनी ने तीन कलर ऑप्शन-Ocean Blue, Pink और Black कलर में पेश किया है। इसके अलावा इसमें 1.7-इंच QQVG डिसप्ले दी गई है। इसके अलावा फोन में 4MB रैम व 4MB स्टोरेज दी गई है। इस फीचर फोन की स्टोरेज को 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। अगर बात करें सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म की तो यह डिवाइस नोकियी सीरीज 30+ पर काम करता है।

फोटो क्लिक करने के लिए फोन के रियर में qVGA कैमरा है। वहीं, कनेक्टिविटी ऑप्शन के लिए फोन में माइक्रो यूएसबी 2.0 और 3.5एमएम हेडफोन जैक के साथ ही पावर बैकअप के लिए 800एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन का डायमेंशन 115.15×49.85×14.3mm है। इसके अलावा इसका वजन 74.96 ग्राम है।
nokia-220-4g-nokia-105-2019-official-feature-phone-hmd-global

Nokia 2720 फ्लिप

नोकिया के मोबाइल बनाने वाली HMD ग्लोबल कंपनी के कई पुराने क्लासिक फोन्स को 4G LTE जैसे मॉडर्न फीचर्स के साथ दोबारा पेश कर रही है। इसी कड़ी में दूसरा नाम अब Nokia 2720 Flip का जुड़ गया है। Nokia 2720 को कंपनी ने 2009 में सबसे पहले पेश किया था। वहीं, आज के इवेंट में इसके 4G वर्जन से पर्दा उठाया गया है।

बात की जाए ने Nokia 2720 Flip 4जी फीचर फोन की तो इसमें 2.8-इंच डिसप्ले दिया गया है। इसके साथ ही फोन बंद करने पर इसमें बाहर की ओर 1.3-इंच 240 x 240 मोनोक्रोम डिसप्ले मौजूद है। बात की जाए अन्य फीचर्स की तो यह फोन क्वॉलकॉम 205 मोबाइल प्लेटफॉर्म पर आधारित है। वहीं, फोन में 512एमबी रैम और 4जीबी की स्टोरेज दी गई है। हालांकि, डिवाइस की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट की मदद से 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए इस प्लिप 4जी फोन में प्राइमरी कैमरा 2-मेगापिक्सल का है जो कि फ्लैश के साथ आता है। इसके अलावा फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम KaiOS है जो कि जियोफोन में भी देखा जा चुका है। कनेक्टिविटी ऑप्शन के लिए फोन में WiFi WLAN IEEE 802.11 b/g/n है। वहीं, पावर बैकअप के लिए 1500एमएएच की बैटरी दी गई है।

Nokia 800 tough

अगर बात करें नोकिया 800 टफ फोन की तो यह वॉटर, डस्ट और ड्रॉप प्रूफ फोन है जो कि रफ लाइफस्टाइल में इस्तेमाल करने के लिए बनाया गया है। फोन को IP68 रेटिंग दी गई है। इसके अलावा इसका डिजाइन भी इसे काफी टफ बनाता है। बात की जाए ने Nokia 800 tough 4जी फीचर फोन की तो इसमें 2.4-इंच डिसप्ले दी गई है। बात की जाए अन्य फीचर्स की तो यह फोन क्वॉलकॉम 205 मोबाइल प्लेटफॉर्म पर आधारित है। वहीं, फोन में 512एमबी रैम और 4जीबी की स्टोरेज दी गई है। हालांकि, डिवाइस की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट की मदद से 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

nokia-800
फोटोग्राफी के लिए फोन में 2-मेगापिक्सल का कैमरा फ्लैश के साथ दिया गया है। इसमें 2100एमएएच की बैटरी भी दी गई है। कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर फोन में WiFi WLAN IEEE 802.11 b/g/n है।

Nokia 800 Tough, Nokia 2720 Flip, Nokia 110 (2019) की कीमत

Nokia 800 Tough को कंपनी ने EUR 109 (लगभग 8,600 रुपए) में लॉन्च किया है जो कि अक्टूबर से सेल किया जाएगा। वहीं, फोन को Dark Steel और Desert Sand कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा।

इसके अलावा Nokia 2720 Flip को कंपनी ने EUR 89 (लगभग 7,000 रुपए) में लॉन्च किया है जो कि इस महीने सेल के लिए आएगा। इस हैंडसेट तो ग्राहक Black और Grey कलर में खरीद पाएंगे।

आखिर में बात करते हैं Nokia 110 (2019) की। कंपनी ने इस फीचर फोन को $20 (लगभग 1,400 रुपए) में लॉन्च किया है। डिवाइ इस महीने Ocean Blue, Pink और Black कलर में सेल किया जाएगा।

The post Nokia 110, Nokia 800 Tough और Nokia 2720 Flip हुए लॉन्च, JioPhone को मिल सकती है टक्कर first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
https://www.91mobiles.com/hindi/nokia-110-nokia-800-tough-and-nokia-2720-flip-phone-launch-in-ifa-2019-in-berlin/feed/ 0