OnePlus Nord CE | Tech News in Hindi (टेक न्यूज़) https://www.91mobiles.com/hindi Wed, 11 Aug 2021 12:05:57 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.3 नया सस्ता Nord CE 5G हुआ लॉंच! लेकिन क्या ये पुराने Nord से है बेहतर ? https://www.91mobiles.com/hindi/nord-ce-5g-vs-nord-price-specs-comparison/ https://www.91mobiles.com/hindi/nord-ce-5g-vs-nord-price-specs-comparison/#respond Thu, 10 Jun 2021 15:02:08 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=60567 फोन में 6GB/8GB/12GB LPDDR4X रैम और 128GB/256GB की UFS2.1 स्टोरेज है।

The post नया सस्ता Nord CE 5G हुआ लॉंच! लेकिन क्या ये पुराने Nord से है बेहतर ? first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>

जुलाई 2020 में OnePlus ने Nord 5G स्मार्ट्फ़ोन भारतीय बाज़ार में लॉंच किया था, और तब ये काफ़ी हिट साबित हुआ था।इसकी लोकप्रियता का अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते हैं ये Nord 2020 अभी भी डिमांड में बना हुआ है। लगभग एक साल बाद Nord Series को आगे बढ़ाते हुए आज कम्पनी ने OnePlus Nord CE 5G स्मार्ट्फ़ोन लॉंच किया है, जिसमें CE का मतलब Core Edition है। OnePlus Nord 2020 में Snapdragon 765G प्रासेसर लगा है और इसकी शुरुआती क़ीमत Rs.24,999/- रखी गयी थी, ये स्पेक्स इस क़ीमत पर ग्राहकों को काफ़ी पसंद भी आयी थी, तो ऐसे में नए OnePlus Nord CE 5G से भी काफ़ी उम्मीदें बढ़ जाती है, तो आइए जानते हैं कि नया OnePlus Nord CE 5G पुराने वाले मॉडल से कितना अलग है।

OnePlus Nord CE 5G vs OnePlus Nord: डिज़ाइन

OnePlus Nord CE 5G और OnePlus Nord दोनो का डिज़ाइन देखने में तो लगभग एक ही जैसा है, कैमरा मोड्यूल भी वही है, लेकिन OnePlus Nord CE 5G की बैक पर मैट फ़िनिश दी गयी है, तो वहीं OnePlus Nord पर ग्लास बैक है। साइड पैनल की बात करें तो यहाँ भी दोनों स्मार्टफोन में प्लास्टिक साइड  पैनल मिलता है। लेकिन अगर डिस्प्ले डिज़ाइन की बात करें तो यहाँ OnePlus Nord CE 5G में सिंगल पंचहोल डिस्प्ले मिलती है, तो वहीं OnePlus Nord में डूअल पंचहोल डिस्प्ले दी गयी है।

OnePlus Nord CE 5G vs OnePlus Nord: डिस्प्ले

OnePlus Nord CE 5G में 6.43 इंच की डिस्प्ले दी गयी है, तो वहीं OnePlus Nord में 6.44 इंच की डिस्प्ले मिलती है। यानी की डिस्प्ले साइज़ के मामले तो ये अंतर ना के बराबर है। इसके साथ ही दोनो ही समर्टफ़ोने FHD+ डिस्प्ले है जिसका रेज़लूशन 1080 x 2400 है और ये फ़्लूइड AMOLED टाइप पैनल है, और दोनो का ही 90Hz का स्क्रीन रिफ़्रेश रेट है

OnePlus Nord CE 5G vs OnePlus Nord: परफॉर्मेंस

परफॉर्मेंस के मामले में कहा जा सकता है की OnePlus Nord CE 5G थोड़ा पीछे है, क्योंकी OnePlus Nord CE 5G में Qualcomm Snapdragon 750G का प्रासेसर लगा हुआ है, तो वहीं OnePlus Nord में Qualcomm Snapdragon 765G मिलता है, हालाँकि बैटरी के मामले में Nord CE 5G थोड़ा आगे है क्यूँकि इसमें 4500mAh की बैटरी दी गयी है तो वही OnePlus Nord में 4115mAh की बैटरी मिलती है। चार्जिंग के लिए दोनो स्मार्ट्फ़ोन में USB TYPE C पोर्ट मौजूद है और दोनो 30W के फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं।

कनेक्टिविटी के लिए दोनों फोन में 5G, डूअल बैंड WiFi, Bluetooth 5.1 का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा OnePlus Nord CE 5G में ऑडीओ कॉनेटिविटी के लिए 3.5mm का जैक भी मौजूद है।

OnePlus Nord CE 5G vs OnePlus Nord: कैमरा

OnePlus Nord CE 5G में रियर साइड पर ट्रिपल कैमरा दिया गया है इसमें में 64MP के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8MP का अल्ट्रा वाइड  और एक 2MP का मानो कैमरा दिया गया है। वहीं, OnePlus Nord के बैक में क्वाड कैमरा सेटप दिया गया, जिसमें 48MP के प्राइमरी कैमरा के साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड, 5MP का डेप्थ और 2MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए OnePlus Nord CE 5G में 16MP का कैमरा लगा है, वहीं, OnePlus Nord में 32MP+8MP के दो सेल्फ़ी कैमरा दिए गए है।

OnePlus Nord CE 5G vs OnePlus Nord: वेरिएंट्स और कीमत

OnePlus Nord CE 5G तीन स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है – 6GB+128GB, 8GB+128GB, 12GB+256GB और इसकी शुरुआती क़ीमत है Rs.22,999/-

वहीं OnePlus Nord भी तीन स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉंच किया गया था – 6GB+64GB, 8GB+128GB, 12GB+256GB और इसकी शुरुआती क़ीमत Rs.24,999/- थी।

कौन है बेहतर?

स्पेसिफिकेशन्स के अंतर के तौर पर देखा जाए तो OnePlus Nord 2020 ज़रूर प्रासेसर और सेल्फ़ी कैमरा के साथ थोड़ा आगे दिखाई पड़ता है, लेकिन जिस क़ीमत पर OnePlus Nord CE 5G लॉंच किया गया है, उस हिसाब से ये फ़ोन कोई घाटे का सौदा नहीं लगता और अपनी क़ीमत के हिसाब से ये दमदार स्पेक्स से भी लैस है।

देखें लेटेस्ट वीडियोः OnePlus Nord CE 5G launch in India, Price, Specs | OnePlus Nord CE 5G vs OnePlus Nord 5G Comparison

The post नया सस्ता Nord CE 5G हुआ लॉंच! लेकिन क्या ये पुराने Nord से है बेहतर ? first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
https://www.91mobiles.com/hindi/nord-ce-5g-vs-nord-price-specs-comparison/feed/ 0
10 जून को लॉन्च होने से पहले ही सामने आई OnePlus Nord CE 5G फोन की कीमत और फुल स्पेसिफिकेशन्स https://www.91mobiles.com/hindi/oneplus-nord-ce-core-edition-5g-phone-price-in-india-full-specifications/ https://www.91mobiles.com/hindi/oneplus-nord-ce-core-edition-5g-phone-price-in-india-full-specifications/#respond Wed, 02 Jun 2021 18:33:54 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=60093 OnePlus Nord CE 5G लॉन्च किए जाने से पहले ही स्पेसिफिकेशन्स इंटरनेट पर लीक

The post 10 जून को लॉन्च होने से पहले ही सामने आई OnePlus Nord CE 5G फोन की कीमत और फुल स्पेसिफिकेशन्स first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>

OnePlus कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर महीने में अपनी ‘नोर्ड’ सीरीज़ के तहत OnePlus Nord N10 5G फोन लॉन्च किया था जिसे मिडबजट में काफी पंसद किया गया है। इस सीरीज़ में एक और सफल सीढ़ी जोड़ने की कोशिश में कंपनी आने वाली 10 जून को इंडिया में अपना नया मोबाइल फोन OnePlus Nord CE भी लॉन्च करने जा रही है। यह भी एक 5G फोन होगा जिसका पूरा नाम OnePlus Nord Core Edition है। वनप्लस द्वारा इस फोन को लॉन्च किए जाने से पहले ही इसकी स्पेसिफिकेशन्स इंटरनेट पर लीक हो गई है।

OnePlus Nord CE 5G फोन की स्पेसिफिकेशन्स

OnePlus Nord Core Edition 5G फोन की स्पेसिफिकेशन्स को टेक वेबसाइट ने अपनी एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में प्रकाशित किया है। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि वनप्लस का यह आगामी स्मार्टफोन पंच-होल डिसप्ले और पॉलिकार्बेनेट बॉडी डिजाईन पर बना होगा तथा 6.43 इंच की एमोलेड डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा। वहीं फोन की स्क्रीन 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी। रिपोर्ट की मानें तो इस फोन को इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस करके बाजार में उतारा जाएगा।

OnePlus Nord CE Core Edition 5G Phone price in india full specifications

वनप्लस का यह फोन एंडरॉयड 11 ओएस पर लॉन्च होगा तथा रिपोर्ट के मुताबिक प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल फोन में 8नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बना क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 750जी चिपसेट दिया जाएगा। बताया गया है। भारतीय बाजार में यह फोन दो वेरिएंट्स में लॉन्च होगा जिनमें 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज तथा 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। बताया गया है कि यह फोन 30वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 4,500एमएएच की बैटरी सपोर्ट करेगा।

OnePlus Nord CE Core Edition 5G Phone price in india full specifications

फोटोग्राफी के लिए OnePlus Nord CE ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा जिसमें एलईडी फ्लैश के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार यह एक OmniVision sensor होगा जिसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर मौजूद रहेगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिए जाने की बात कही गई है। इस फोन में 3.5एमएम जैक भी देखने को मिलेगा।

OnePlus Nord CE 5G फोन का इंडियन प्राइस

एमएसपी की रिपोर्ट के अनुसार OnePlus Nord CE 5G फोन के 8GB RAM + 128GB storage वेरिएंट की कीमत इंडिया में 25,000 रुपये के करीब हो सकती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लॉन्च के बाद यह फोन 11 जून से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा और प्री-ऑर्डर करने वाले यूजर्स को 2,699 रुपये के उपहार भी दिए जाएंगे। वनप्लस के इस 5जी फोन का प्रोडक्ट पेज शॉपिंग साइट अमेज़न इंडिया पर भी लाईव कर दिया गया है और फोन की सेल यहीं पर होगी।

The post 10 जून को लॉन्च होने से पहले ही सामने आई OnePlus Nord CE 5G फोन की कीमत और फुल स्पेसिफिकेशन्स first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
https://www.91mobiles.com/hindi/oneplus-nord-ce-core-edition-5g-phone-price-in-india-full-specifications/feed/ 0