POCO X7 | Tech News in Hindi (टेक न्यूज़) https://www.91mobiles.com/hindi Wed, 08 Jan 2025 10:47:37 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.3 इंडिया में लॉन्च हो रहे हैं चार नए फोन OPPO Reno 13, Reno13 Pro, POCO X7 और X7 Pro, यहां देखें लाइव https://www.91mobiles.com/hindi/oppo-reno-13-oppo-reno-13-pro-and-poco-x7-poco-x7-pro-launch-in-india-live-streaming/ https://www.91mobiles.com/hindi/oppo-reno-13-oppo-reno-13-pro-and-poco-x7-poco-x7-pro-launch-in-india-live-streaming/#respond Wed, 08 Jan 2025 10:46:52 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=163859 ये चारों मोबाइल मिड बजट सेग्मेंट में आएंगे जो स्टा​इलिश लुक और पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स से लैस होंगे।

The post इंडिया में लॉन्च हो रहे हैं चार नए फोन OPPO Reno 13, Reno13 Pro, POCO X7 और X7 Pro, यहां देखें लाइव first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>

9 जनवरी 2025 का दिन इंडियन मोबाइल मार्केट के लिए खास साबित होने वाला है। एक ही दिन में चार नए स्मार्टफोन भारत में लॉन्च होंगे जिनमें OPPO Reno 13 और OPPO Reno 13 Pro तथा POCO X7 और POCO X7 Pro शामिल हैं। ये चारों मोबाइल मिड बजट सेग्मेंट में आएंगे जो स्टा​इलिश लुक और पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स से लैस होंगे। अगर आप भी इन स्मार्टफोन में रूचि रखते हैं तो अपने फोन पर इनका लॉन्च लाइव देख सकते हैं।

OPPO Reno13 Series लॉन्च लाइव लिंक :

ओपो रेनो 13 सीरीज का लॉन्च ईवेंट शाम 5 बजे शुरू होगा जिसे ऊपर दिए गए लिंक के साथ ही कंपनी वेबसाइट सहित सभी ओपो इंडिया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव देखा जा सकेगा।

POCO X7 Series लॉन्च लाइव लिंक :

पोको एक्स7 13 सीरीज का लॉन्च ईवेंट शाम 5 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। पोको फोन लॉन्च को उपरोक्त लिंक के साथ ही कंपनी वेबसाइट तथा पोको इंडिया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव देख सकते हैं।

OPPO Reno 13

प्राइस – 29,999 रुपये (अनुमानित)

ओपो रेनो 13 सीरीज 9 जनवरी को इंडिया में लॉन्च होगी। Reno 13 5G फोन में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 8350 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया जा सकता है जिसके साथ 12GB RAM मिलेगी। यह फोन पहले चीन में 6.59-इंच की 1.5के अल्ट्रा हाई डेफिनेशन एमोलेड ​डिस्प्ले पर लॉन्च हो चुका है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिलती है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल Sony OIS ​बैक कैमरा और 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है। वहीं पावर बैकअप के लिए 80वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ 5,600एमएएच बैटरी दी गई है।

OPPO-Reno-13-series

OPPO Reno 13 Pro

प्राइस – 39,999 रुपये (अनुमानित)

9 जनवरी को ओपो रेनो 13 प्रो भारत में पेश होगा। यह मोबाइल भी MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर और 16GB RAM के साथ इंडियन मार्केट में एंट्री ले सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP Triple Rear और 50MP Selfie Camera दिया जा सकता है। वहीं पावर बैकअप के 80W Flash चार्ज तथा 50W Wireless चार्जिंग तकनीक से लैस 5,800mAh Battery दी जा सकती है। इस फोन में 6.83″ 1.5K 120Hz AMOLED स्क्रीन मिलेगी।

POCO X7 5G

प्राइस – 19,999 रुपये (अनुमानित)

पोको एक्स7 5जी फोन 9 जनवरी को इंडिया में लॉन्च होगा। कंफर्म तो नहीं है लेकिन यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7300 Ultra चिपसेट पर लॉन्च किया जा सकता है जिसके साथ 12GB RAM दी जा सकती है। यह मोबाइल 5,110mAh बैटरी के साथ बाजार में एंट्री ले सकता है जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग तकनीक मिलने की उम्मीद है। फोन में 1.5K डिस्प्ले तथा फोटोग्राफी के लिए 50MP रियर और 32MP सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।

poco-x7-and-X7-pro-specifications-design-leaked

POCO X7 Pro

प्राइस – 27,999 रुपये (अनुमानित)

पोको एक्स7 प्रो स्मार्टफोन भारत में 9 जनवरी को लॉन्च होगा। यह मोबाइल चीन में लॉन्च हुए Redmi Turbo 4 का रिब्रांडिड वर्जन हो सकता है। POCO X7 Pro MediaTek Dimensity 8400 Ultra पर काम करने वाला इंडिया का मोबाइल बन सकता है। इसमें 6,000mAh Battery तथा 90W फास्ट चार्जिंग दी जा सकती है। फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल बैक तथा 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिल सकता है। फोन को 6.67″ 1.5K OLED स्क्रीन पर लाए जाने की उम्मीद है।

The post इंडिया में लॉन्च हो रहे हैं चार नए फोन OPPO Reno 13, Reno13 Pro, POCO X7 और X7 Pro, यहां देखें लाइव first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
https://www.91mobiles.com/hindi/oppo-reno-13-oppo-reno-13-pro-and-poco-x7-poco-x7-pro-launch-in-india-live-streaming/feed/ 0
POCO X7, POCO X7 Pro स्मार्टफोन का डिजाइन टीजर रिलीज, देखें डिटेल्स https://www.91mobiles.com/hindi/poco-x7-pro-designs-revealed-ahead-of-india-launch/ https://www.91mobiles.com/hindi/poco-x7-pro-designs-revealed-ahead-of-india-launch/#respond Tue, 31 Dec 2024 06:31:04 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=163185 document.addEventListener('DOMContentLoaded', function () { let ezTocContainer = document.getElementById('ez-toc-container'); if (ezTocContainer) { ezTocContainer.parentNode.removeChild(ezTocContainer); } });

बीते दिन पोको ने अपनी नई X7 सीरीज को भारत समेत ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने की घोषणा की थी। यह 9 जनवरी को शाम 5:30 बजे IST पर मिडरेंज POCO X6 लाइनअप के सक्सेसर के रूप में लाई जा रही है। इसमें POCO X7 और POCO X7 Pro 5G स्मार्टफोन शामिल किए गए हैं। […]

The post POCO X7, POCO X7 Pro स्मार्टफोन का डिजाइन टीजर रिलीज, देखें डिटेल्स first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>

बीते दिन पोको ने अपनी नई X7 सीरीज को भारत समेत ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने की घोषणा की थी। यह 9 जनवरी को शाम 5:30 बजे IST पर मिडरेंज POCO X6 लाइनअप के सक्सेसर के रूप में लाई जा रही है। इसमें POCO X7 और POCO X7 Pro 5G स्मार्टफोन शामिल किए गए हैं। ब्रांड ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दोनों फोंस का डिजाइन शेयर किया है। आइए, आगे देखें मोबाइल्स एक-दूसरे से कितने अलग दिखते हैं और इनमें क्या खास है।

POCO X7 और POCO X7 Pro डिजाइन

  • आधिकारिक तस्वीरों के अनुसार, POCO X7 Pro में एक वर्टिकल आयताकार मॉड्यूल में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। वहीं, POCO X7 में तीन कैमरों वाला एक स्क्वरकल रियर कैमरा आइलैंड है।
  • POCO X7 में स्क्वायर के अंदर कैमरा लेंस जैसे कटआउट में से एक के अंदर फ्लैशलाइट मॉड्यूल है। दूसरी ओर, X7 Pro में फ्लैश लेंस को मॉड्यूल से बाहर रखा गया है।
  • POCO द्वारा पोस्ट की गई तस्वीरों में फोन को सिग्नेचर येलो कलर (ब्लैक एक्सेंट के साथ) में दिखाया गया है। ब्लैक और येलो वैरियंट के अलावा Poco X7 Pro के फुल ब्लैक कलर और ग्रीन मॉडल में आने की उम्मीद है। Poco X7 सिल्वर और ग्रीन रंग में आ सकता है।
  • प्रो मॉडल में फ्लैट साइड हैं जबकि बेस वैरियंट में घुमावदार किनारे हैं। इसका मतलब है कि प्रो में फ्लैट स्क्रीन है और स्टैंडर्ड POCO X7 में थोड़ा कर्व पैनल है।
  • दोनों फोन में आगे की तरफ एक सेंटर्ड पंच होल लुक दिया गया है।

POCO X7 सीरीज स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

चिपसेट: स्पेसिफिकेशंस के मामले में POCO X7 Pro में ज्यादा पावरफुल Dimensity 8400 Ultra चिपसेट मिल सकता है। जबकि X7 में Dimensity 7300 Ultra चिपसेट हो सकता है।

बैटरी: POCO X7 Pro में 90W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 6,000mAh की बैटरी मिल सकती है। जबकि, X7 में 45W की चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,110mAh की बैटरी होने की उम्मीद है।


POCO X7 सीरीज कीमत (संभावित)

जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने POCO X6 सीरीज को भी जनवरी में लॉन्च किया था। भारत में इसकी शुरुआती कीमत 21,999 रुपये थी। इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि, POCO X7 सीरीज का प्राइस भी इसके आसपास ही हो सकता है।

The post POCO X7, POCO X7 Pro स्मार्टफोन का डिजाइन टीजर रिलीज, देखें डिटेल्स first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
https://www.91mobiles.com/hindi/poco-x7-pro-designs-revealed-ahead-of-india-launch/feed/ 0
जल्द आ सकते हैं POCO F7 और POCO X7 मोबाइल्स, लिस्टिंग में दिखी डिटेल्स https://www.91mobiles.com/hindi/poco-f7-bis-certification-poco-x7-nbtc/ https://www.91mobiles.com/hindi/poco-f7-bis-certification-poco-x7-nbtc/#respond Wed, 27 Nov 2024 07:20:10 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=160366 document.addEventListener('DOMContentLoaded', function () { let ezTocContainer = document.getElementById('ez-toc-container'); if (ezTocContainer) { ezTocContainer.parentNode.removeChild(ezTocContainer); } });

पोको आने वाले दिनों में अपनी F और X सीरीज का विस्तार कर सकता है इसके तहत POCO F7 और POCO X7 मोबाइल्स आ सकते हैं। यह जल्द ही भारत समेत ग्लोबल बाजारों में आने की उम्मीद है। हालांकि आधिकारिक घोषणा होना बाकि है इससे पहले F7 को BIS सर्टिफिकेशन और X7 को थाईलैंड की […]

The post जल्द आ सकते हैं POCO F7 और POCO X7 मोबाइल्स, लिस्टिंग में दिखी डिटेल्स first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>

पोको आने वाले दिनों में अपनी F और X सीरीज का विस्तार कर सकता है इसके तहत POCO F7 और POCO X7 मोबाइल्स आ सकते हैं। यह जल्द ही भारत समेत ग्लोबल बाजारों में आने की उम्मीद है। हालांकि आधिकारिक घोषणा होना बाकि है इससे पहले F7 को BIS सर्टिफिकेशन और X7 को थाईलैंड की NBTC साइट पर स्पॉट किया गया है। लिस्टिंग से फोंस की कुछ प्रमुख डिटेल्स सामने आई हैं। आइए, आगे लेटेस्ट जानकारी को विस्तार से जानते हैं।

POCO F7 बीआईएस लिस्टिंग

  • POCO F7 को लेकर BIS सर्टिफिकेशन माय स्मार्ट प्राइस द्वारा सामने आया है।
  • BIS सर्टिफिकेशन में आगामी पोको फोन मॉडल नंबर 2412DPC0AI के साथ देखा गया है। इसमें अंत में ‘I’ का मतलब भारतीय मॉडल हो सकता है।

POCO-F7-BIS

  • यही मॉडल नंबर GSMA डेटाबेस लिस्टिंग में पहले POCO F7 मार्केटिंग नेम के साथ देखा गया था।
  • लिस्टिंग में किसी भी हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन POCO F7 इस साल की शुरुआत में POCO F6 के सक्सेसर के रूप में आएगा।
  • हैंडसेट को पहले सिंगापुर के IMDA सर्टिफिकेशन पर देखा गया था। जिसमें NFC, ब्लूटूथ, वाई-फाई और 5G कनेक्टिविटी के लिए सपोर्ट की जानकारी मिली थी।

बता दें कि POCO F7 को कथित Redmi Turbo 4 के रीब्रांड के रूप में आने का अनुमान है। क्योंकि Redmi Turbo 3 को भारत में POCO F6 के रूप में लाया गया था। वहीं, Redmi Turbo 4 को कुछ दिन पूर्व 90W फास्ट चार्जिंग के साथ 3C सर्टिफिकेशन मिला है। फोन में 1.5K डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 8400 चिपसेट और 90W फास्ट चार्जिंग के साथ 6,000mAh की बैटरी दी जा सकती है।

POCO X7 NBTC लिस्टिंग

  • NBTC सर्टिफिकेशन से पोको के आगामी मोबाइल का नाम सामने आया है। आप इमेज में POCO X7 और मॉडल नंबर 24095PCADG देख सकते हैं। जिसमें अंत में ‘G’ ग्लोबल के लिए है।

POCO-X7-NBTC

  • लिस्टिंग के अनुसार POCO X7 NR (5G), LTE, WCDMA और GSM कनेक्टिविटी विकल्पों का सपोर्ट करेगा।

आगामी POCO X7 पूर्व में लाए गए POCO X6 का अपग्रेड हो सकता है। इसमें Redmi Note 14 Pro चीन मॉडल जैसा ही कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है। यदि ऐसा होता है तो यह डिवाइस OIS के साथ 50MP IMX882 प्राइमरी कैमरा, 8MP Sony IMX355 अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP OV02B10 मैक्रो कैमरा लेंस से लैस रखा जा सकता है। वहीं, 20MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। फोन में MediaTek Dimensity 7300 Ultra चिपसेट, 45W फास्ट चार्जिंग, 5,500mAh की बैटरी हो सकती है। आखिर में बताते चलें कि POCO X6 और X6 Pro को इस साल जनवरी में भारत में लॉन्च किया गया था। इसलिए अपकमिंग सीरीज भी नए साल 2025 में आ सकती है।

The post जल्द आ सकते हैं POCO F7 और POCO X7 मोबाइल्स, लिस्टिंग में दिखी डिटेल्स first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
https://www.91mobiles.com/hindi/poco-f7-bis-certification-poco-x7-nbtc/feed/ 0