smart wearables | Tech News in Hindi (टेक न्यूज़) https://www.91mobiles.com/hindi Fri, 03 Jun 2022 09:06:27 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.3 11वीं कक्षा के छात्र ने बनाया नींद भगाने वाला चश्मा, कार चलाते वक्त ड्राईवर को सोने से रोकेगा https://www.91mobiles.com/hindi/11th-student-invented-spectacles-goggles-to-prevent-sleepiness-keep-awake-driver-avoid-road-accident/ https://www.91mobiles.com/hindi/11th-student-invented-spectacles-goggles-to-prevent-sleepiness-keep-awake-driver-avoid-road-accident/#respond Tue, 01 Feb 2022 10:08:42 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=74840 चश्मा पहनने के बाद गाड़ी चलाते वक्त नींद नहीं आएगी और यह चश्मा ड्राईवर को जगाए रखेगा।

The post 11वीं कक्षा के छात्र ने बनाया नींद भगाने वाला चश्मा, कार चलाते वक्त ड्राईवर को सोने से रोकेगा first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>

‘आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है’ यह पंक्ति आपने भी सुनी होगी। गुजरात के 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र ने इस वाक्य को ​हकिकत कर दिखाया है। लंबे समय तक या रात को गाड़ी चलाते वक्त अक्सर नींद आने लग जाती है और यह हल्की सी झपकी बड़े एक्सिडेंट का कारण बन जाती है। इस समस्या की गंभीरता को समझते हुए नवाब सुफियान शेख नाम के किशोर ने एक ऐसा चश्मा बनाया है जिसके पहनने के बाद गाड़ी चलाते वक्त नींद नहीं आएगी और यह चश्मा ड्राईवर को जगाए रखेगा।

मीडिया रिपोर्ट के जरिये मिली जानकारी के अनुसार गुजरात के सूरत में रखने वाला नवाब सुफियान शेख 11वीं कक्षा का छात्र है। इस किशोर ने एक ऐसे चश्मे का ईजाद किया है, जिसे पहनने के बाद अगर कोई कार चलाता है तो उसे नींद नहीं आएगी। नींद आने की स्थिति में आंख लगते ही यह चश्मा ड्राइवर को अलर्ट करके जगा देगा। रोचक तथ्य यह है कि सुफियान ने इस चश्मे का ईजाद किसी पैशन या क्रेज के चलने नहीं किया है बल्कि अपने आस पास मौजूद समस्याओं को समाधान निकालने के चाह में इस चश्मे का निर्माण किया गया है।

11th-student-invented-spectacles-goggles-to-prevent-sleepiness-keep-awake-driver-avoid-road-accident

यह चश्मा ऐसे करेगा काम

नवाब सुफियान शेख का दावा है कि इस चश्मे को पहनकर आपको नींद नहीं आएगी। इस चश्मे के लेफ्ट साईड इलेक्ट्रॉनिक डिवाइेज लगाए गए हैं तथा राईट साईड पर इन डिवाइसेज को चलाने के लिए सेल लगाया गया है। इस चश्मे को पहनकर अगर कोई वाहन चलाता है और ड्राइविंग करते समय उसे नींद का झोका आता है, तो इस स्थिति में आंख बंद होते ही चश्मे से अलार्म बजने लगेगा। यह साउंड अलर्ट ड्राइवर के साथ-साथ उसके आस-पास बैठे लोगों को भी सुनाई देगा और सभी सचेत हो जाएंगे। यह भी पढ़ें : 5G Spectrum खरीदने के लिए Jio, Airtel और Vi भर रही अपने खजाने! क्या इसीलिए महंगे किए हैं Mobile Recharge Plan?

सिर्फ 900 रुपये में बना चश्मा

सुफियान का कहना है कि इस खास चश्मे को बनाने में तकरीबन 3 महीने का समय लगा है और सिर्फ 900 रुपये का खर्च आया है। हालांकि अभी भी इस चश्मे पर काफी काम होना बाकी है और जब यह चश्मा पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा तब इसे टेस्ट किया जायेगा। एक बार ​टेस्टिंग कंप​लीट होने के बाद ही इस चश्मे को बाजार में उतारा जाएगा। बता दें कि सुफियान की पहचान वालों में तीन गाड़ियों का एक्सीडेंट हो गया था और इसकी वजह वाहन चालक को नींद का झोका आ जाना था। बस इसी घटना से सुफियान को प्रेरणा मिली तथा उन्होंने यह चश्मा तैयार किया।

The post 11वीं कक्षा के छात्र ने बनाया नींद भगाने वाला चश्मा, कार चलाते वक्त ड्राईवर को सोने से रोकेगा first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
https://www.91mobiles.com/hindi/11th-student-invented-spectacles-goggles-to-prevent-sleepiness-keep-awake-driver-avoid-road-accident/feed/ 0
कम कीमत में महंगी लुक देती है PlayFit SW75 https://www.91mobiles.com/hindi/playfit-sw75-smart-watch-wearable-review-in-hindi/ https://www.91mobiles.com/hindi/playfit-sw75-smart-watch-wearable-review-in-hindi/#comments Tue, 15 Oct 2019 12:36:24 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=36893 पढ़िए सिर्फ 2,999 रुपये वाली PlayFit SW75 स्मार्टवॉच का रिव्यू

The post कम कीमत में महंगी लुक देती है PlayFit SW75 first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>

Smart Wearable यानि ऐसे स्मार्ट डिवाईस जिन्हें पहना जा सके। पिछले कुछ सालों में ऐसे ही स्मार्ट डिवाईसेज़ की गिनती तेजी से बढ़ी है। स्मार्ट फिटनेस बैंड और स्मार्ट वॉच इस ट्रेंड के सबसे बड़े उदाहरण हैं। कई पुराने और बड़ें ब्रांड्स से लेकर नई कंपनियां भी स्मार्ट वियरेबल में हाथ आजमा रही है और एक से बढ़कर एक फीचर्स वाले स्मार्ट डिवाईसेज़ मार्केट में लॉन्च कर रही है। ऐसी ही एक दिल्ली बेस्ड टेक कंपनी PLAY ने हाल ही में भारत में अपने स्मार्ट वियरेबल लॉन्च करते हुए स्मार्ट वॉच PlayFit SW75 को पेश किया है। सस्ते बजट में लॉन्च हुई यह स्मार्ट वॉच बाजार में मौजूद ब्रांड्स के बीच कितनी सफल साबित होगी यह तो आने वाला वक्त बताएगा। लेकिन यहां हमनें इस नई स्मार्ट वॉच को तकरीबन 10 यूज़ करके जाना कि PlayFit SW75 खुद को साबित करने की कितनी क्षमता रखती है और स्मार्ट डिवाईस यूजर्स को कितना लुभा सकती है। आगे पढ़िए PlayFit SW75 स्मार्टवॉच का छोटा सा रिव्यू।

लुक व डिजाईन

स्मार्ट फीचर्स से पहले देखा जाता है कि कोई वॉच देखने में कितनी स्मार्ट लगती है। PlayFit SW75 बनाने वाली कंपनी शायद इस बात को भलिभांति जानती थी और इसी लिए PlayFit SW75 की लुक पर खास ध्यान दिया गया है। PlayFit SW75 में चौकोर आकार का डायल दिया गया है जो काफी चौड़ा है। इस स्मार्टवॉच के डायल का कलर ब्लैक जो इसकी लुक को प्रीमियम बनाता है। PlayFit SW75 की लुक शानदार लगी है, खासकर इस स्मार्ट वॉच का डायल।

PlayFit SW75 में 12एमएम सुपर स्लीम स्टेनलेस स्टील डायल दिया गया है। इस घड़ी में 1.3 इंच की स्क्रीन दी गई है। डिसप्ले की सुरक्षा के लिए कंपनी ने इसे तीसरी जनरेशन के कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 2.5डी से प्रोटेक्ट किया है। यह ग्लास लेयरिंग स्मार्ट वॉच को सुरक्षित तो रखती है ही वहीं साथ ही डिसप्ले को स्मूथ भी बनाती है। डायल के दाएं और बाएं दोनों ओर फिजिकल बटन मौजूद है। तथा नीचे की ओर चार्जिंग पोर्ट तथा हार्ट रेड सेंसर दिया गया है।

PlayFit SW75 की डिसप्ले काफी ब्राइट है जो आउटडोर में धूप में भी साफ नज़र आती है। स्मार्ट वॉच में सभी तरह के कलर साफ नज़र आते हैं। डायल के दाईं ओर जहां ‘बैक की’ दी गई है वहीं बाईं ओर ‘शार्टकट की’ मौजूद है। PlayFit SW75 के स्ट्रैप की बात करें तो यह सॉफ्ट लैदर वाली है जिसमें अप व डाउन दोनों साईड पर होल बने हुए हैं। स्मार्ट वॉच बांधने के लिए डुअल पिन दी गई है जो स्ट्रैप पर बने होल में फिट होती है। वहीं कंपनी का दावा है कि PlayFit SW75 50मीटर तक पानी में भी सुरक्षित रह सकती है।

यूजर इंटरफेस

PlayFit SW75 का यूजर इंटरफेस काफी आसान और यूजर फ्रैंडली है। इस स्मार्टवॉच में चार तरह के डायल स्टाईल दिए गए हैं, जिन्हें अपनी पंसद के अनुसार बदला जा सकता है। बता दें कि ये चारों डायल डिजीटल वॉच की लुक में दिए गए हैं। स्मार्टवॉच में कोई होम बटन नहीं है, इसलिए डायल के दाईं ओर बनी ‘की’ के जरिये ही एक-एक स्टेप पीछे आना होगा। PlayFit SW75 के मैन्यू में स्पोर्ट, हार्टरेट, रिलेक्स, अलार्म, म्यूजिक कंट्रोलर, टाईमर, सेटिंग और स्पोर्ट रिकॉर्ड दिया गया है। यह मैन्यू होम पेज़ को बाईं ओर स्वाईप करने पर खुलेगा।

playfit sw75 smart watch wearable review in hindi playfit sw75 smart watch wearable review in hindi playfit sw75 smart watch wearable review in hindi

इसी तरह होम पेज को दाईं ओर स्वाईप करने पर हार्टरेट, रिफ्ट रिस्ट, डीएनडी और जीपीएस फंक्शन की शार्टकट की दी गई है। होम पेज को उपर की ओर स्वाईप करने पर फुट स्टैप्स, तय की गई दूरी और बर्न कैलोरी की डिटेल आती है। इसी तरह होम पेज को नीचे की ओर स्वाईप करने पर मैसेज, ईमेल और व्हाट्सऐप की नोटिफिकेशन सामने आ जाएगी। टाईम और बैटरी स्टेटस डायल डिसप्ले में उपरी की ओर फ्लैश होता है।

कनेक्टिविटी व प्रोसेसर

PlayFit SW75 को एंडरॉयड स्मार्टफोन और एप्पल आईफोन दोनों से कनेक्ट किया जा सकता है। स्मार्ट वॉच को कनेक्ट करने के लिए फोन में PlayFit ऐप डाउनलोड करनी होगी और उसी के जरिये ब्लूटूथ के साथ इस स्मार्ट वॉच को अपने फोन से कनेक्ट किया जा सकता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्ट वॉच में Nordic nRF52840 चिपसेट दिया गया है जो वॉच के यूज़ और बैटरी को भी बूस्ट करता है।

PlayFit SW75 स्मार्ट वॉच स्मार्टफोन में मौजूद लगभग सभी ऐप्स की नोटिफिकेशन्स देने में सक्षम है। यहां वॉयस कॉल के साथ ही कैलेंडर, ईमेल और एसएमएस की अपडेट तो मिलती है वहीं साथ ही फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सऐप, लिंक्डइन, विचैट, लाइन, टेलीग्राम और वाइबर जैसी ऐप्स की नोटिफिकेशन्स को भी चुना जा सकता है। PlayFit SW75 में स्पीकर व माइक नहीं दिया गया है लिहाजा यह वॉच सिर्फ वायब्रेशन के जरिये ही नोटिफाई करती है।

फिटनेस फीचर

PlayFit SW75 स्मार्ट वॉच के रूप में शानदार फील तो देती ही है वहीं साथ ही यह बेहतरीन फिटनेस ट्रैकर भी है। इस स्मार्टवॉच में स्पोर्ट्स के सेग्मेंट में रनिंग, वॉकिंग, बाइकिंग, हाइकिंग, क्लाइमिंग, ट्रेडमिल, स्पीनिंग और योगा के लिए अलग अलग फीचर दिए गए हैं। इन सभी तरह के वर्कआउट के दौरान बर्न की गई कैलोरी की गिनती भी PlayFit SW75 द्वारा की जा सकती है। इस स्मार्ट वॉच में हार्ट रेट सेंसर और रिलेक्स मोड भी दिया गया है जो बीपी व दिल के मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद है। कंपनी की ओर से इस वॉच में महिलाओं के लिए खास मेन्स्ट्रल साइकल दी गई है।

बैटरी

PlayFit SW75 की सबसे बड़ी खूबी इसकी बैटरी पावर रही। कंपनी की ओर से इस वॉच में 210एमएएच की बैटरी दी गई है। हमनें इस वॉच 4 अक्टूबर को फुल चार्ज किया था और उसके बाद इसका यूज़ आरंभ किया था। आज यानि 14 अक्टूबर को रिव्यू लिखे जाने तक इस वॉच की बैटरी 36 प्रतिशत बची थी। यानि 10 दिनों तक लगातार ऑन रहने और यूज़ होने के बाद भी PlayFit SW75 की बैटरी 75 प्रतिशत के करीब ही खत्म हो पाई थी।

playfit sw75 smart watch wearable review in hindi

निष्कर्ष

PlayFit SW75 को कंपनी द्वारा सिर्फ 2,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। जो आॅनलाईन प्लेटफॉर्म पर सेल के लिए उपलब्ध है। स्मार्ट वॉच के फीचर्स और इसकी लुक को देखते हुए तीन हजार के करीब का मूल्य PlayFit SW75 के लिए हमें ज्यादा नहीं लगा। हालांकि वॉच में माइक और स्पीकर न होना एक बड़ी कमी के रूप में जरूर खलेगा, लेकिन वॉच की लुक ही यूजर को पैसे वसूल लगेगी। हां, हमें स्मार्ट वॉच का स्ट्रैप निजी तौर पर थोड़ा कम पंसद आया लेकिन देखने वालों में इसकी भी तारीफ की है। लिहाज़ा 2,999 रुपये में PlayFit SW75 को बेहतर स्मार्टवॉच और बेहतरीन डील कहा जा सकता है।

PLAYFIT53 Smart Band

बता दें कि स्मार्ट वॉच के साथ ही प्लेफिट ने नया स्मार्ट बैंड PLAYFIT53 की लॉन्च किया है। यह Smart Band कंपनी की ओर से 1,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है जो फिटनेस ट्रैकिंग के साथ ही फोन अलर्ट भी देता है। PLAYFIT53 Smart Band की सबसे बड़ी खासियत बैंड में मौजूद हार्टरेट सेंसर है, जो बैंड के पीछे की ओर फिट है। इस बैंड में 0.96 इंच की आईपीएस टीएफटी कलर डिसप्ले दी गई है तथा पावर बैकअप के लिए य​ह Smart Band 90एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है। एक बार के चार्ज में यह बैंड आराम से 5—6 दिन निकाल देता है। PLAYFIT53 का चार्जिंग फीचर प्लग एंड प्ले तकनीक पर काम करता है, जिसे बिना वायर के एडेप्टर के जरिये चार्ज किया जा सकता है।

playfit-53

PLAYFIT53 Smart Band के फीचर्स की बात करें तो इस बैंड में पैडोमीटर मौजूद है जिससे चले गए स्टेप्स, तय की गई दूरी, बर्न की गई कैलोरी तथा वर्कआउट का टाईम इत्यादि गिना जा सकता है। इसके साथ ही PLAYFIT53 में रनिंग, ट्रेकिंग, साइकिलिंग, हाइकिंग इत्यादि को भी ट्रैक किया जा सकता है। यह स्मार्टबैंड यूजर के स्लीप डाटा को भी कलेक्ट करता है तथा अधिक देरी तक एक हर जगह बैठे रहने पर चेतावनी और लंबी सास लेने की सलाह भी देता है। PLAYFIT53 के जरिये फोन पर आने वाले मैसेज, अलार्म, कॉल व ऐप नोटिफिकेशन्स के साथ ही म्यूज़िक और कैमरा कंट्रोल भी किया जा सकता है।

The post कम कीमत में महंगी लुक देती है PlayFit SW75 first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
https://www.91mobiles.com/hindi/playfit-sw75-smart-watch-wearable-review-in-hindi/feed/ 1
आईवूमी ने लॉन्च किया सस्ता आईवूमी फिटमी हेल्थ बैंड, स्टाईलिश लुक के साथ रखेगा फिटनेस का ख्याल https://www.91mobiles.com/hindi/ivoomi-launches-indias-first-fitness-band-with-pollution-tracking-fitme-health-band-in-hindi/ Fri, 04 May 2018 12:54:46 +0000 https://hi.91mobiles.com/?p=19546 आईवूमी फिटमी हेल्थ बैंड शानदार और कूल लुक के साथ सेहत के प्रति जागरूक लोगों को फिट रहने में मदद भी करता है।

The post आईवूमी ने लॉन्च किया सस्ता आईवूमी फिटमी हेल्थ बैंड, स्टाईलिश लुक के साथ रखेगा फिटनेस का ख्याल first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>

इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में अच्छी पैठ बना चुका टेक कंपनी आईवूमी अब स्मार्टफोन के बाद स्मार्ट गैजेट्स में भी हाथ आजमा रही है। स्मार्ट फिटनेस बैंड के क्षेत्र में शुरूआत करते हुए आईवूमी ने आज भारत में अपना पहला स्मार्ट बैंड ‘फिटमी’ लॉन्च कर दिया है। आईवूमी की ओर से यह स्मार्ट फिटनेस बैंड 1,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है जो शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव सेल के लिए उपलब्ध हो गया है।

आईवूमी फिटमी हेल्थ बैंड एक तरफ जहां बेहद ही शानदार और कूल लुक देता है वहीं सेहत के प्रति जागरूक लोगों को फिट रहने में मदद भी करता है। फिटमी हेल्थ बैंड के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस बैंड में 128 X 32 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 0.87-इंच की ओएलईडी डिसप्ले दी गई है। यह बैंड नेवी ब्लू और मीडनाईट ब्लैक कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।

आईवूमी फिटमी हेल्थ बैंड प्रदुषित वातावरण को देखते हुए एयर क्वालिटी इंटेक्स से लैस किया गया है। इसके साथ ही हार्ट रेट मॉनिटर, रनिंग मोड, स्लिप मॉनिटर, लॉंग सिटिंग अलर्ट, कैलोरी बर्न काउंट जैसे जरूरी फीचर्स इस फिटनेस बैंड में दिए गए हैं।

फोन पर आने वाली कॉल और मैसेज की जानकारी यह बैंड वायब्रेशन और लाईट के जरिये देता है। यह बैंड आईपी67 रेटिड है जो इसे पानी में यूज़ करने में सक्षम बनाता है। कंपनी की ओर से स्मार्ट बैंड में 90एमएएच की बैटरी दी गई है जो कंपनी के दावेनुसार 3 दिन का बैकअप देने में सक्षम है।

The post आईवूमी ने लॉन्च किया सस्ता आईवूमी फिटमी हेल्थ बैंड, स्टाईलिश लुक के साथ रखेगा फिटनेस का ख्याल first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
बिना आवाज निकाले भी हो सकेगी बात, भारतीय ने ईजाद किया ऐसा अनोखा डिवाईस https://www.91mobiles.com/hindi/indian-origin-researcher-arnav-kapur-develops-smart-wearable-device-alterego-in-hindi/ Mon, 09 Apr 2018 09:57:02 +0000 https://hi.91mobiles.com/?p=18800 ​मन की बात को बिना शब्दों के ही बयां कर देने वाले इस डिवाईस का नाम 'अल्टरइगो हैंडसेट' रखा गया है।

The post बिना आवाज निकाले भी हो सकेगी बात, भारतीय ने ईजाद किया ऐसा अनोखा डिवाईस first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>

कम्न्यूकेशन टेक्नोलॉजी दिन प्रतिदिन तरक्की कर रही है। एडवांस तकनीक वाले डिवाईस व स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च किये जा रहे हैं। कम्न्यूकेशन यानि बातचीत को एक अलग ही आयाम देते हुए एक ऐसी नई तकनीक का ईजाद किया गया है जिसमें बिना बोले या बिना मुंह खोले ही सिर्फ बुदबुदाकर ही अपनी बात दूसरे को समझाई जा सकती है यानि इस तकनीक के जरिये बिना शब्दों के अपने मन की बात दूसरे को बताई जा सकती है। आपको यह जानकार और भी हैरानी तथा गर्व होगा कि इस अनूठे डिवाईस की खोज एक भारतीय ​रिसर्चर ने ही की है।

​मन की बात को बिना शब्दों के ही सामनें वाले को बताने वाले इस डिवाईस का नाम ‘अल्टरइगो हैंडसेट’ रखा गया है और इसका ईजाद मैसाचुएट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) के भारतीय मूल के रिसर्चर अरनव कपूर ने किया है। अरनव के अनुसार यह डिवाईस अल्टरइगो सबवोक्लाइजेशन के आधार पर काम करती है यानि कि बुदबुदाना या बिल्कुल ही धीमे बोलने की क्रिया को कैच करती है।

अरनव का कहना है कि यह तकनीक कोई माइंडरीडिंग डिवाइस नहीं है यह किसी इंसान का दिमाग नहीं पढ़ सकती है। प्राइवेसी के लिहाज से यह बिल्कुल सुरक्षित है क्योंकि इस डिवाईस का दिमागी एक्टिविटी से कोई लेना देना नहीं है। यह डिवाईस व्यक्ति के विचार नहीं बल्कि उनके द्वारा बुदबुदाए गए उन शब्दों को भी सुन कर दूसरे को बताती है, जो शब्द कोई आम व्यक्ति नहीं सुन पाता।

AlterEgo - arnav kapur-1

दरअसल बुदबुदाने के दौरान आप किसी वाक्य को बोलने के लिए आवाज नहीं निकालते हैं, ये वाक्य चेहरे के निचले हिस्से और गले में वायब्रेशन पैदा करते हैं। अल्टरइगो हैंडसेट इन्हीं वायब्रेशन को भांपकर वाक्यों में तब्दील करता है। यह डिवाईस कान के पास स्क्रीन पर चिपका होता है जो वायब्रेशन्स को आवाज में बदलकर दूसरे व्यक्ति तक पहॅुंचाता है।

अरनव कपूर और उनकी टीम ने चेहरे के 16 सेंसर पर काम कर उन 4 सेंसर को पहचाना है जो बुदबुदाए गए शब्दों की वायब्रेशन को ठीक से रीड कर सकते हैं। अगर यह डिवाईस पूरी तरह से यूज़ में आ जाता है सेनाओं में इसका बहुत फायदा होगा। साथ ही भीड़ वाली जगहों, शोर गुल वाली फैक्ट्री व बाजार और सिनेमा घर जैसे माहौल में भी यह काफी काम आएगा।

The post बिना आवाज निकाले भी हो सकेगी बात, भारतीय ने ईजाद किया ऐसा अनोखा डिवाईस first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
भारत में लॉन्च हुई विश्व की पहली स्मार्ट टी-शर्ट https://www.91mobiles.com/hindi/fitness-t-shirt-with-navigation-launched-in-india-in-hindi/ Fri, 17 Feb 2017 11:18:11 +0000 https://hi.91mobiles.com/?p=5057 ब्रॉडकास्ट वियरेबल नाम की इस कंपनी ने पहले स्मार्ट टीशर्ट को पेश किया है जो नेवीगेशन फीचर्स से लैस है। सिगनल फिटनेस टी-शर्ट नाम से उपलब्ध इस वियरेबल को आप ​फ्यूलड्रीम डॉट कॉम से खरीद सकते हैं।

The post भारत में लॉन्च हुई विश्व की पहली स्मार्ट टी-शर्ट first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>

अब तक आपने स्मार्ट बैंड और स्मार्ट शूज के बारे में सुना होगा लेकिन अब आपके लिए स्मार्ट टी-शर्ट भी उपलब्ध है। जी हां भारत की एक कंपनी ने विश्व के पहले स्मार्ट टीशर्ट को लॉन्च किया है। ब्रॉडकास्ट वियरेबल नाम की इस कंपनी ने पहले स्मार्ट टीशर्ट को पेश किया है जो नेवीगेशन फीचर्स से लैस है। सिगनल फिटनेस टी-शर्ट नाम से उपलब्ध इस वियरेबल को आप ​फ्यूलड्रीम डॉट कॉम से खरीद सकते हैं।

एचटीसी अब नहीं बनाएगा कम कीमत वाले फोन, जानें क्यों

फ्यूलड्रीम क्राउड फन्डिंग के तहत भारत में सेल के लिए उपलब्ध हुई सिगनल फिटनेश टी-शर्ट को आधुनिक तकनीक से लैस किया गया है। इस टी-शर्ट में चीप इनेबल है जो आपकी फिटनेश का ख्याल रखने में सक्षम है। इसे नेवीगेशन के साथ कई खास फीचर्स से लैस किया गया है। यह आपकी बर्न हुई कैलोरी, चढ़े जाने वाले फ्लोर्स व चले गए कदमों के साथ ही तय की गई दूरी की गणना करने में सक्षम है।

smart-t

टी-शर्ट द्वारा रिकॉर्ड ​किए गए सभी डाटा को आप अपने फोन से देख सकते हैं। यह टी-शर्ट एंडरॉयड और आईओएस डिवाइस के साथ कनेक्ट होने में सक्षम है। इस स्मार्ट सिगनल टी-शर्ट को ऐप के जरिये स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है। इसके साथ ही कंपन ने इसे रिचार्जेबल बैटरी के साथ वायब्रेशन सेंसर, बीएलई मॉड्यूल, माइक्रो कंट्रालर और सॉफ्ट स्वीच जैसे फीचर्स से भी लैस किया है।

6जीबी रैम और 128जीबी मैमोरी के साथ लॉन्च होगा आॅनर 8 प्रो

फ्यूलड्रीम डॉट कॉम पर इस स्मार्ट टी-शर्ट के कुछ वेरियंट उपलब्ध है जहां इसकी शुरुआती कीमत 2,499 रुपये है। फिलहाल इस टी-शर्ट को प्री-आॅर्डर कर सकते हैं।

The post भारत में लॉन्च हुई विश्व की पहली स्मार्ट टी-शर्ट first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>