Vivo S20 Pro | Tech News in Hindi (टेक न्यूज़) https://www.91mobiles.com/hindi Thu, 14 Nov 2024 10:59:32 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.3 50MP वाले चार कैमरा के साथ आ सकता है Vivo S20 Pro, सामने आई डिटेल्स https://www.91mobiles.com/hindi/vivo-s20-pro-specifications-leaked/ https://www.91mobiles.com/hindi/vivo-s20-pro-specifications-leaked/#respond Thu, 14 Nov 2024 10:56:45 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=159410 document.addEventListener('DOMContentLoaded', function () { let ezTocContainer = document.getElementById('ez-toc-container'); if (ezTocContainer) { ezTocContainer.parentNode.removeChild(ezTocContainer); } });

वीवो की एस20 सीरीज जल्द ही चीन में लॉन्च होने वाली है। इस लाइनअप में Vivo S20 और Vivo S20 Pro आएंगे। कुछ दिन पूर्व एस20 मॉडल TENAA और 3C लिस्टिंग में स्पॉट हुआ था। जिसमें इसके प्रमुख स्पेसिफिकेशंस सामने आए थे। वहीं, अब ब्रांड की आधिकारिक घोषणा से पहले वीबो पर टिपस्टर डिजिटल चैट […]

The post 50MP वाले चार कैमरा के साथ आ सकता है Vivo S20 Pro, सामने आई डिटेल्स first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>

वीवो की एस20 सीरीज जल्द ही चीन में लॉन्च होने वाली है। इस लाइनअप में Vivo S20 और Vivo S20 Pro आएंगे। कुछ दिन पूर्व एस20 मॉडल TENAA और 3C लिस्टिंग में स्पॉट हुआ था। जिसमें इसके प्रमुख स्पेसिफिकेशंस सामने आए थे। वहीं, अब ब्रांड की आधिकारिक घोषणा से पहले वीबो पर टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने संभावित वीवो एस20 प्रो के स्पेसिफिकेशंस शेयर किए हैं। जिसकी डिटेल्स आप आगे देख सकते हैं।

Vivo S20 Pro स्पेसिफिकेशंस (लीक)

टिप्स्टर ने फोन का नाम लिए बताया है कि वीवो के आगामी फोन में कैसे स्पेसिफिकेशंस मिलेंगे। इसे वीवो एस20 प्रो माना जा रहा है।

  • डिस्प्ले: लीक के अनुसार कथित वीवो एस20 प्रो में 2800X1260 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला 6.67-इंच 1.5K क्वाड-कर्व्ड LTPS डिस्प्ले मिल सकता है। इसकी तुलना में पूर्व मॉडल एस19 प्रो में 6.78-इंच पैनल है।
  • प्रोसेसर: प्रोसेसर के बारे में कहा गया है कि फोन में MediaTek Dimensity 9300+ चिपसेट दिया जा सकता है। जबकि वीवो S19 प्रो में Dimensity 9200+ चिप था।
  • कैमरा: संभावित वीवो S20 प्रो में 50MP का IMX921 प्राइमरी कैमरा, 50MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 50MP का IMX882 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस मिल सकता है। जबकि इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा लगाया जा सकता है। इस प्रकार फोन में चार 50MP लेंस मिल सकते हैं। यदि वीवो S19 प्रो की बात करें तो इसमें 50MP + 8MP UW + 50MP टेलीफोटो ट्रिपल कैमरा सेटअप था।
  • बैटरी और चार्जिंग: वीवो S20 प्रो में 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है। यह भी पूर्व मॉडल की 80W से ज्यादा है।
  • अन्य: लीक के मुताबिक फोन में सुरक्षा के लिए शॉर्ट-फोकस ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है। टिपस्टर ने यह भी कहा है कि वीवो S20 प्रो  “अल्ट्रा-थिन कैमरा फ्लैगशिप” बन सकता है। यानी यह बेहद पतला रखा जा सकता है।

Vivo S20 सीरीज लॉन्च टाइमलाइन (संभावित)

Vivo S20 सीरीज को लेकर रिपोर्ट्स में कहा गया है कि यह इसी महीने के आखिर में आ सकती है। यह चीन में आएगी। जिसे बाद में V-सीरीज के तहत इंडिया सहित ग्लोबल मार्केट में लाया जा सकता है। उम्मीद है कि कुछ दिनों में ब्रांड इसकी असल लॉन्च डेट शेयर कर सकता है।

Vivo S20 के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

  • इस सीरीज के बेस मॉडल Vivo S20 की बात करें तो इसके बारे में खबर है कि यह फ्लैट एज के साथ 1.5K OLED डिस्प्ले से लैस हो सकता है।
  • फोन में स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट लगाया जा सकता है।
  • मोबाइल में 6,500mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है। जबकि चार्जिंग के लिए 90वॉट सपोर्ट हो सकता है।
  • कैमरा के मामले में 50MP + 8MP का डुअल कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। वहीं, फ्रंट में 50MP लेंस मिल सकता है।

The post 50MP वाले चार कैमरा के साथ आ सकता है Vivo S20 Pro, सामने आई डिटेल्स first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
https://www.91mobiles.com/hindi/vivo-s20-pro-specifications-leaked/feed/ 0