Vivo V20 Pro 5G | Tech News in Hindi (टेक न्यूज़) https://www.91mobiles.com/hindi Thu, 06 May 2021 13:22:58 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.3 Vivo V21 5G या Vivo V20 Pro 5G, 30,000 रुपये से कम में कौन सा फोन है बेस्ट https://www.91mobiles.com/hindi/vivo-v21-5g-vs-vivo-v20-pro-5g-camera-performance-and-price/ https://www.91mobiles.com/hindi/vivo-v21-5g-vs-vivo-v20-pro-5g-camera-performance-and-price/#respond Thu, 06 May 2021 13:22:58 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=58482 Vivo V21 5G को कंपनी ने 29,990 रुपये में पेश किया है। वहीं Vivo V20 Pro 5G भी इतने ही बजट में उपलब्ध है। ऐसे में मेरे हिसाब से V20 Pro मॉडल को लेना ज्यादा बेहतर होगा। यह फोन अच्छे परफॉर्मेंस को भरोसा देता है।

The post Vivo V21 5G या Vivo V20 Pro 5G, 30,000 रुपये से कम में कौन सा फोन है बेस्ट first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>

Vivo ने हाल में भारतीय बाजार में V21 5G मॉडल को पेश किया है। इस फोन की कीमत 30,000 रुपये से कम है और इसी रेंज में कंपनी का एक और मॉडल पहले से उपलब्ध है जिसका नाम है Vivo V20 Pro 5G। और खास बात यह कही जा सकती है कि इस को लॉन्च हुए भी ज्यादा दिन नहीं हुए हैं और फोन का स्टाइल और कैमरा काफी खास माना जा रहा है। ऐसे में यूजर्स के मन में सवाल आना लाजमी है कि यदि दोनों में से कौन सा फोन लेना बेस्ट रहेगा। आगे हमने एक छोटा सा कम्पैरिज़न किया है जिससे कि आप जान सकें कि कौन सा फोन बेस्ट साबित होता है।

डिजाइन

the-indian-gadget-awards-2020-best-mid-range-camera-phone-2020
डिजाइन की बात करें तो दोनों फोन पीछे से देखने में एक जैसे लगते हैं। ग्लाश फिनिश बॉडी है और ग्रेडियंट कलर का उपयोग किया गया है। कंपनी ने पिछले पैनल में जरा भी फर्क नहीं किया है। वहीं कैमरा प्लेसमेंट का स्टाइल भी एक जैसा ही है। फ्रंट में आते हैं तो आपको थोड़ा अंतर मिलेगा। जी हां! नॉच में फर्क है। एक फोन यानी Vivo V21 में एक कैमरे की वजह से छोटा सा वॉटर ड्रॉप नॉच वाला डिसप्ले देखने को मिलता है जबकि दूसरे फोन V20 Pro में डुअल सेल्फी कैमरा होने की वजह से नॉच बड़ा हो जाता है। ऐसे में यहां किसी को आगे या पीछे नहीं कहा जा सकता है। क्योंकि बैक तो एक समान है ही। यदि किसी में पंच होल भी डिसप्ले होता तो आगे पीछे कहते। वॉटर ड्रॉप नॉच पुराना ट्रेंड है और दूसरे का नॉच तो बड़ा है ही। इसे भी पढ़ेंः Vivo V21 5G Vs Realme X7 5G: एक नजर में देखें किसमें कितना है दम

डिसप्ले

vivo v20 pro 5g launch in india price specs sale offer
Vivo V21 5G और Vivo V20 Pro 5G दोनों फोन में आपको 6.44 इंच की स्क्रीन देखने को मिलेगी। कंपनी ने AMOLED पैनल का उपयोग किया है। फोन का आसपेक्ट रेशियो 20:9 है और रेजल्यूशन 1080 x 2404 पिक्सल। पिक्सल डेंसिटी की बात करें तो वह भी समान है 409 पीपीआई। स्क्रीन पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन है। ऐसे में कह सकते हैं कि क्या नया क्या पुराना। वीवो वी21 5जी और वीवो वी20 प्रो 5जी एक जैसा साबित होता है। इसे भी पढ़ेंः OPPO F19 vs Samsung Galaxy M31: जानें कौन किस पर पड़ेगा भारी

हार्डवेयर

Vivo V21 5G Quick Review Should Buy or Not in india know reason why
यहां आपको अंतर मिलता है। Vivo V21 को कंपनी ने MediaTek Dimensity 800U ऑक्टाकोर प्रोसेसर (2.4 GHz, Dual core, Cortex A76 + 2 GHz, Hexa Core, Cortex A55) पर पेश किया है। यह 5G चिपसेट है जो कि हाल में आया है। अब तक रियलमी के फोन हम इस पर देख चुके हैं। इसके साथ ही फोन में 8GB की रैम मैमोरी और 128GB की इंटरनल स्टोरेज है।

वहीं Vivo V20 Pro 5G की बात की जाए तो कंपनी ने इसे Qualcomm Snapdragon 765G प्रोसेसर (2.4 GHz, Single core, Kryo 475 + 2.2 GHz, Single core, Kryo 475 + 1.8 GHz, Hexa Core, Kryo 475) पर पेश किया है। यह भी 5G प्रोसेसर है और अपनी परफॉर्मेंस का लोहा पहले ही मना चुका है। इस फोन में भी आपको 8GB की रैम और 128GB की स्टोरेज मिलती है। इसे भी पढ़ेंः Samsung Galaxy A52 रिव्यूः शानदार कैमरे के साथ देता है लंबा साथ निभाने का भरोसा

देखें लेटेस्ट वीडियोः Vivo V21 5G Review of Specifications, India Launch and Price

रही बात जीत हार की तो बता दूं कि यहां Vivo V20 Pro 5G बाजी मार जाता है। वी21 5जी मॉडल में मीडियाटेक डायमेंसिटी 800यू प्रोसेसर है और इसे हम 18 हजार के प्राइस ब्रैकेट में Realme के फोन में देख चुके हैं। वहीं 30 हजार रुपये के प्राइस ब्रैकेट में डायमेंसिटी 1000 प्रोसेसर बेहतर माना जाता है। जबकि क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765 इस प्राइस ब्रैकेट में बेहतर च्वाइस है।

कैमरा

vivo-v21-series-launch-time
कैमरे पर आएं तो Vivo V21 5G में आपको ट्रिपल कैमरा मिलेगा जो 64 MP का प्राइमरी सेंसर के साथ आता है। इसमें f/1.79 अपर्चर वाला लेंस है जो वाइड एंगल सपोर्ट करता है। इसके अलावा OIS सपोर्ट भी दिया गया है। दूसरा सेंसर 8 MP का है और यह f/2.2 अपर्चर के साथ आता है। यह अल्ट्रा वाइड एंगल है। तीसरा कैमरा 2 MP का है यह f/2.4 अपर्चर के साथ आता है और यह मैक्रो शॉट के लिए है।

फ्रंट की ओर रुख करें तो आपको 44 एमपी का OIS कैमरा मिलेगा। जीं हां! इसके फ्रंट कैमरे में भी ओआईएस दिया गया है।

वहीं वीवो वी20 प्रो 5जी की बात करें तो रियर कैमरा एक समान है। सिर्फ ओआईएस का अंतर है। मेन कैमरा 64 MP का है जो f/1.79 अपर्चर के साथ आता है। इसके अलावा 8 MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा f/2.2 अपर्चर के साथ और तीसरा 2 MP का मैक्रो लेंस जो f/2.4 अपर्चर के साथ आता है। इसमे ओआईएस सापोर्ट नहीं है। वहीं सेल्फी में आपको अतिरिक्त लेंस मिलता है। फ्रंट में 44 MP + 8 MP का डुअल कैमरा है। दूसरा कैमरा अल्ट्रा वाइड एंगल के लिए दिया गया है।

देखें लेटेस्ट वीडियोः OPPO A54 Unboxing, Specifications, First Look, Launch in India and Price Rs 13,490

रही बात जीत—हार की तो कहा जा सकता है कि ओआईएस के दम पर रियर कैमरे में V21 आगे निकल जाता है लेकिन सेल्फी के लिए तो Vivo V20 Pro 5G को ही अच्छा कहा जाएगा। आपको अतिरिक्त लेंस मिलता है।

बैटरी और कनेक्टिविटी

Vivo V21 5G और Vivo V20 Pro 5G बैटरी और कनेक्टिविटी में भी एक जैस हैं। दोनों फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं यह 33 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। डुअल सिम फोन है और दोनों में 5G यूज कर सकते हैं। फोन में इन डिसप्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है।

Realme 8 5G vs Realme Narzo 30 Pro 5G vs Realme X7 5G: Speed Test

प्राइस

अब तक हमने देख लिया कि डिजाइन और डिसप्ले एक जैसा है, प्रोसेसर में Vivo V20 Pro 5G आगे है। कैमरे में रियर कैमरा Vivo V21 5G का अच्छा है तो सेल्फी रिजल्ट वी20 प्रो 5जी का। बैटरी और कनेक्टिविटी में कोई अंतर है ही नहीं।
vivo V21 5G india launch confirmed coming soon on 27 april with 44mp selfie camera 11gb ram
रही बात कीमत की तो Vivo V21 5G को कंपनी ने 29,990 रुपये में पेश किया है। वहीं Vivo V20 Pro 5G भी इतने ही बजट में उपलब्ध है। ऐसे में मेरे हिसाब से V20 Pro मॉडल को लेना ज्यादा बेहतर होगा। यह फोन अच्छे परफॉर्मेंस को भरोसा देता है।

The post Vivo V21 5G या Vivo V20 Pro 5G, 30,000 रुपये से कम में कौन सा फोन है बेस्ट first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
https://www.91mobiles.com/hindi/vivo-v21-5g-vs-vivo-v20-pro-5g-camera-performance-and-price/feed/ 0
Vivo V20 Pro 5G स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च, इसकी कीमत है कम और फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स दमदार https://www.91mobiles.com/hindi/vivo-v20-pro-5g-launch-in-india-price-specs-sale-offer/ https://www.91mobiles.com/hindi/vivo-v20-pro-5g-launch-in-india-price-specs-sale-offer/#respond Wed, 02 Dec 2020 06:56:23 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=51484 वी20 प्रो देश के सबसे सस्ते 5जी फोंस में से एक है।

The post Vivo V20 Pro 5G स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च, इसकी कीमत है कम और फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स दमदार first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>

Vivo ने आज भारतीय बाजार में अपनी तकनीक का प्रदर्शन करते हुए शानदार 5जी स्मार्टफोन पेश किया है। कपंनी की ओर से यह स्मार्टफोन ‘वी20 सीरीज़’ के तहत लाया गया है जिसने Vivo V20 Pro 5G नाम के साथ मार्केट में एंट्री ली है। Vivo V20 और Vivo V20 SE के बाद Vivo V20 Pro इस सीरीज़ का तीसर स्मार्टफोन बन गया है। वीवो का दावा है कि वी20 प्रो देश के सबसे सस्ते 5जी फोंस में से एक है।

स्टाईलिश डिसप्ले

Vivo V20 Pro 5G को मार्केट में 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 6.44 इंच की बड़ी फुलएचडी+ एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है। वीवो वी20 प्रो की स्क्रीन 408पीपीई और 3000000:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो सपोर्ट करती है। वीवो का यह फोन 7.39mm पतला है और इसका वज़न 170 ग्राम का है। इंडियन मार्केट में इस फोन को Midnight Jazz और Sunset Melody कलर में खरीदा जा सकेगा।

vivo v20 pro 5g launch in india price specs sale offer
Pic Credit : iphone-droid.net

पावरफुल प्रोसेसिंग

Vivo V20 Pro को एंडरॉयड 10 पर पेश किया गया है जो फनटच ओएस 11 के साथ काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 765जी चिपसेट दिया गया है। यह चिपसेट डुअल मोड 5जी (SA/NSA) पर काम करता है। इसी तरह ग्राफिक्स के लिए वीवो वी20 प्रो एड्रेनो 620 जीपीयू सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें : 48MP क्वाड कैमरे वाला Vivo Y51 इंडिया में जल्द करेगा एंट्री, कीमत होगी 20,000 रुपए से कम

शानदार फोटोग्राफी

वीवो वी20 प्रो स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खायियत इस फोन का कैमरा सेग्मेंट है। फोन के बैक पैनल पर तीन तथा फ्रंट पैनल पर दो कैमरा सेंसर दिए गए हैं। फ्रंट कैमरा सेटअप की बात पहले करें तो यह फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 44 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेल्फी कैमरा सपोर्ट करता है जिसके साथ एफ/2.28 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सुपर वाइड एंगल लेंस दिया गया है।

vivo v20 pro 5g launch in india price specs sale offer
Pic Credit : iphone-droid.net

वीवो वी20 प्रो के रियर पैनल पर एफ/1.89 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस + मैक्रो लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मोनो लेंस मौजूद है। इस फोन का सेल्फी कैमरा जहां आई ऑटो फोकस तकनीक से लैस है वहीं रियर कैमरा 2.5सीएम तक मैक्रो शूटिंग करने की क्षमता रखता है। यह भी पढ़ें : Nokia C3 हुआ और भी सस्ता, अब सिर्फ 6,999 रुपये में मिलेगा यह शानदार स्मार्टफोन

vivo v20 pro 5g launch in india price specs sale offer

ताकतवर बैटरी

Vivo V20 Pro 5G स्मार्टफोन को इंडियन मार्केट में 4,000एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है। फोन बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए वीवो वी20 प्रो को 33वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है।

वेरिएंट व कीमत

वीवो वी20 प्रो को इंडिया में एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जो 8 जीबी रैम मैमोरी सपोर्ट करता है। इस स्मार्टफोन में 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। Vivo V20 Pro 5G को भारतीय बाजार में 29,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है जो ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स के साथ ही ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर भी सेल के लिए उपलब्ध होगा।

The post Vivo V20 Pro 5G स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च, इसकी कीमत है कम और फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स दमदार first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
https://www.91mobiles.com/hindi/vivo-v20-pro-5g-launch-in-india-price-specs-sale-offer/feed/ 0
कल लॉन्च होगा इंडिया के सबसे सस्ते 5G फोंस में से एक Vivo V20 Pro, जानें पूरी डिटेल और ऐसे देखें लाईव https://www.91mobiles.com/hindi/vivo-v20-pro-5g-launching-india-in-first-week-of-december-know-everything-specs-price-sale/ https://www.91mobiles.com/hindi/vivo-v20-pro-5g-launching-india-in-first-week-of-december-know-everything-specs-price-sale/#respond Tue, 01 Dec 2020 04:35:23 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=51225 Vivo V20 Pro दिसंबर के पहले सप्ताह में इंडियन मार्केट में एंट्री लेगा।

The post कल लॉन्च होगा इंडिया के सबसे सस्ते 5G फोंस में से एक Vivo V20 Pro, जानें पूरी डिटेल और ऐसे देखें लाईव first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>

Vivo ने पिछले महीने ही भारत में अपनी ‘वी20 सीरीज़’ को पेश किया था। इस सीरीज़ के तहत कंपनी की ओर से Vivo V20 और Vivo V20 SE स्मार्टफोन लॉन्च किए गए थे जो क्रमश: 24,990 रुपये और 20,990 रुपये की कीमत पर भारतीय बाजार में सेल के लिए उपलब्ध है। सीरीज़ की सफलता के बाद अब वीवो इसके विस्तार की योजना बना रही है। 91मोबाइल्स ने कंपनी की घोषणा से पहले ही बता दिया था कि Vivo V20 Pro 5G भारत में लॉन्च होने वाला है और यह देश के सबसे सस्ते 5जी फोंस में से एक होगा। कल यानि 2 दिसंबर को यह पावरफुल स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में एंट्री लेने जा रहा है। चलिए फोन लॉन्च होने से पहले ही जानते हैं कि क्या होगा Vivo V20 Pro में खास।

कीमत

सबसे पहले Vivo V20 Pro की कीमत की बात करें तो 91मोबाइल्स को मिली जानकारी के मुताबिक यह स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में 29,900 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया जाएगा। यह MOP यानि मैक्सिम ऑपरेटिंग प्राइस होगा। गौरतलब है कि वीवो वी20 प्रो 30,000 रुपये के बजट में आने वाले चुनिंदा 5जी स्मार्टफोंस में शुमार होगा और इस सेग्मेंट के OnePlus Nord को चुनौती देगा। फोन का लॉन्च कल दोपहर 12 बजे शुरू होगा जिसे वीवो की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही कंपनी के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और यूट्यूब चैनल पर लाईव देखा जा सकेगा।

यह भी पढ़ें : Reliance Jio जल्द लॉन्च करेगी अपना दमदार स्मार्टफोन, कीमत होगी 8000 रुपए से भी कम!

बेहतरीन फोटोग्राफी

Vivo V20 Pro 5G स्मार्टफोन की सबसे बड़ी ताकत इस फोन के कैमरा सेग्मेंट को कहा जा सकता है। फोन के बैक पैनल पर तीन तथा फ्रंट पैनल पर दो कैमरा सेंसर दिए गए हैं। यह फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 44 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेल्फी कैमरा सपोर्ट करता है जिसके साथ एफ/2.28 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सुपर वाइड एंगल लेंस दिया गया है।

Vivo V20 Pro 5G launching india in first week of december know everything specs price sale
Pic Credit : iphone-droid.net

वीवो वी20 प्रो के रियर पैनल पर एफ/1.89 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस + मैक्रो लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मोनो लेंस मौजूद है। इस फोन का सेल्फी कैमरा जहां आई ऑटो फोकस तकनीक से लैस है वहीं रियर कैमरा 2.5सीएम तक मैक्रो शूटिंग करने की क्षमता रखता है।

शानदार डिसप्ले

Vivo V20 Pro 5G को टेक मार्केट में 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है और यह फोन 6.44 इंच की लार्ज फुलएचडी+ एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है। वीवो वी20 प्रो की स्क्रीन 408पीपीई और 3000000:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो सपोर्ट करती है। बता दें कि वीवो का यह फोन 7.39mm पतला है और इसका वज़न 170 ग्राम का है। भारत में यह फोन Midnight Jazz, Moonlight Sonata और Sunset Melody कलर में एंट्री ले सकता है।

यह भी पढ़ें : इंडिया का सबसे अफॉर्डेबल 5जी फोन Motorola Moto G 5G सिर्फ 20,999 रुपये में हुआ लॉन्च

पावरफुल प्रोसेसिंग

वीवो वी20 प्रो को एंडरॉयड 10 पर पेश किया गया है जौ फनटच ओएस के साथ काम करता है। इसी तरह प्रोसेसिंग के लिए वीवो फोन में आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 765जी चिपसेट दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए यह फोन एड्रेनो 620 जीपीयू सपोर्ट करता है। इंटरनेशनल मार्केट में यह फोन 8 जीबी रैम सपोर्ट करता है। आशा है कि भारत में भी यही रैम देखने को मिलेगी।

Vivo V20 Pro 5G launching india in first week of december know everything specs price sale

ताकतवर बैटरी

Vivo V20 Pro 5G स्मार्टफोन को अंतराष्ट्रीय बाजार में 4,000एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है। हॉं अन्य स्मार्टफोंस की तुलना में यह बैटरी कुछ कम आंकी जा रही है लेकिन उम्मीद है कि इंडिया में लॉन्च होने वाले वी20 प्रो मॉडल में भी इतनी ही पावर वाली बैटरी देखने को मिलेगी। कंपनी की ओर से Vivo V20 Pro 5G को 33वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है।

The post कल लॉन्च होगा इंडिया के सबसे सस्ते 5G फोंस में से एक Vivo V20 Pro, जानें पूरी डिटेल और ऐसे देखें लाईव first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
https://www.91mobiles.com/hindi/vivo-v20-pro-5g-launching-india-in-first-week-of-december-know-everything-specs-price-sale/feed/ 0
Exclusive: Vivo V20 Pro 5G की भारतीय कीमत का हुआ खुलासा, जानें क्या है दाम https://www.91mobiles.com/hindi/vivo-v20-pro-5g-price-in-india-revealed-exclusive/ https://www.91mobiles.com/hindi/vivo-v20-pro-5g-price-in-india-revealed-exclusive/#respond Mon, 23 Nov 2020 03:48:34 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=51186 फोन में 64MP कैमरा है।

The post Exclusive: Vivo V20 Pro 5G की भारतीय कीमत का हुआ खुलासा, जानें क्या है दाम first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>

पिछले महीने Vivo ने भारत में V20 और V20 SE मॉडल को भारत में पेश किया था। इसके साथ ही कंपनी के Vivo V20 Pro 5G मॉडल की भी चर्चा थी लेकिन उस समय यह हैंडसेट लॉन्च नहीं किया गया था। लेकिन, बाद में कंपनी की ओर से जानकारी दी गई थी कि वीवो वी 20 प्रो को जल्द ही भारतीय मार्केट में पेश कर दिया जाएगा। वहीं, हाल ही में 91मोबाइल्स ने खबर दी थी कि इस फोन की कीमत 30,000 रुपए के आस-पास होगी। अब हमें ऑफलाइन सोर्स से डिवाइस की कीमत और प्री-बुकिंग ऑफर्स की जानकारी मिली है।

Vivo V20 Pro 5G की कीमत

हमारे सोर्स के अनुसार Vivo V20 Pro 5G को इंडिय में 29,990 (MOP) पर पेश किया जाएगा। इस कीमत के हिसाब से फोन इंडियन मार्केट OnePlus Nord के हाई-एंड मॉडल को चुनौती देगा, जिसकी कीमत 29,999 रुपए है।

Vivo V20 Pro 5G official 44MP dual selfie 64MP rear camera
Pic Credit : iphone-droid.net

प्री-बुकिंग ऑफर्स

Vivo V20 Pro 5G ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध हो चुका है। वहीं, हमें मिले पोस्टर में फोन के प्री-बुकिंग बैंक ऑफर्स की जानकारी सामने आई है। इन ऑफर्स के अनुसार ICICI बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा पर 10 प्रतिशत व आसान ईएमआई ऑप्शन के साथ जियो की ओर से कुछ लाभ मिलेगा। इसे भी पढ़ें: 5,000एमएएच बैटरी और 4 जीबी रैम के साथ लॉन्च हुआ कम कीमत वाला Vivo Y12s स्मार्टफोन
Vivo V20 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन

वीवो वी20 को 5जी के बारे में बात करें तो कंपनी इसे पहले ही बाहर लॉन्च कर चुकी है ऐसे में फोन के स्पेसिफिकेशन उपलब्ध हैं। फोन में 6.44-इंच की FHD+ स्क्रीन दी गई है। कंपनी ने AMOLED डिसप्ले पैनल का उपयोग किया है। फोन का स्क्रीन रेजल्यूशन 2400×1080 pixels है। फोन में आपको HDR10 सपोर्ट मिलेगा और यह डुअल पंच होल के साथ आता है।

how to buy a new smartphone most important things to remember
Pic Credit : iphone-droid.net

कंपनी ने इसे Qualcomm Snapdragon 765G चिपसेट पर पेश किया है और फोन में 8GB RAM और 128GB की स्टोरेज मिलती है। फोन में एक्सपेंडेबल मैमोरी सपोर्ट है और आप माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। यह फोन Android 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है जो Funtouch OS 11 आधारित है। फोन में 4,000mAh की बैटरी मिलेगी जो 33W fast-charging सपोर्ट है। इसे भी पढ़ें: 4,500एमएएच बैटरी और 48एमपी क्वॉड कैमरे वाला Vivo Y51 आ रहा है इंडिया, वेबसाइट पर हुआ लिस्ट

रही बात कैमरे की तो वीवो वी20 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका मेन कैमरा 64MP का है और कंपनी ने Samsung ISOCELL GW1 सेंसर का उपयोग किया है। इसके अलावा 8MP का ultra-wide सेंसर और 2MP मोनोक्रोम सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए 44MP + 8MP का फ्रंट शूटर मिलता है। कनेक्टिविटी के लिउ 5G, 4G LTE, के अलावा डुअल बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ और जीपीउस और USB Type-C port मिलेगा।

The post Exclusive: Vivo V20 Pro 5G की भारतीय कीमत का हुआ खुलासा, जानें क्या है दाम first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
https://www.91mobiles.com/hindi/vivo-v20-pro-5g-price-in-india-revealed-exclusive/feed/ 0
Vivo V20 Pro 5G मॉडल दिसंबर में भारत में होगा लॉन्च, जानें क्या होगी ​कीमत https://www.91mobiles.com/hindi/vivo-v20-pro-5g-going-to-launch-in-india-in-december-under-rs-30000/ https://www.91mobiles.com/hindi/vivo-v20-pro-5g-going-to-launch-in-india-in-december-under-rs-30000/#respond Mon, 09 Nov 2020 14:33:11 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=50871 Vivo V20 Pro 5G मॉडल फिलहाल कंपनी का सबसे सस्ता 5जी फोन होगा।

The post Vivo V20 Pro 5G मॉडल दिसंबर में भारत में होगा लॉन्च, जानें क्या होगी ​कीमत first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>

पिछले महीने Vivo ने भारत में V20 और V20 SE मॉडल को भारत में पेश किया था। इसके साथ ही कंपनी के Vivo V20 Pro 5G मॉडल की भी चर्चा थी लेकिन उस वक्त उसे लॉन्च नहीं किया गया और बाद में खबर आई कि इस फोन को ​नवंबर में भारत में लॉन्च किया जाएगा। परंतु 91मोबाइल्स को आज इस फोन से जुड़ी कुछ खास जानकारी मिली है। यह फोन दिसंबर में लान्च होगा वहीं इसकी कीमत 30,000 रुपये के आस—पास हो सकती है।

हमें यह खबर इंडस्ट्री के ऐसे सोर्स से मिली है जिसने Vivo को लेकर पहले भी जानकारी दी और वह सही साबित हुआ है। उन्होंने हमें बताया कि यह फोन मिड दिसंबर से पहले ही भारत में लॉन्च होगा और इस बार प्राइस काफी कॉम्पे​टेटिव रहेगा। कंपनी वनप्लस नॉर्ड के टक्कर में इसे पेश करने वाली है और इसका प्राइस नॉर्ड के हाइयर वेरियंट के आस पास ही होगा। Vivo V20 Pro 5G वेरियंट तो इंडिया में आएगा ही साथ ही इसका कैमरा भी काफी खास होगा। इसे भी पढ़ें: Vivo Y11 और Vivo Y50 हुए सस्ते, जानें क्या है नया प्राइस

Vivo V20 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन
वीवो वी20 को 5जी के बारे में बात करें तो कंपनी इसे पहले ही बाहर लॉन्च कर चुकी है ऐसे में फोन के स्पेसिफिकेशन उपलब्ध हैं। फोन में 6.44-इंच की FHD+ स्क्रीन दी गई है। कंपनी ने AMOLED डिसप्ले पैनल का उपयोग किया है। फोन का स्क्रीन रेजल्यूशन 2400×1080 pixels है। फोन में आपको HDR10 सपोर्ट मिलेगा और यह डुअल पंच होल के साथ आता है। इसे भी पढ़ें: 6000mAh बैटरी और 64MP कैमरा के साथ लॉन्च ये धांसू स्मार्टफोन, क्या करेगा Xiaomi की छुट्टी

कंपनी ने इसे Qualcomm Snapdragon 765G चिपसेट पर पेश किया है और फोन में 8GB RAM और 128GB की स्टोरेज मिलती है। फोन में एक्सपेंडेबल मैमोरी सपोर्ट है और आप माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। यह फोन Android 10 आॅपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है जो Funtouch OS 11 आधारित है। फोन में 4,000mAh की बैटरी मिलेगी जो 33W fast-charging सपोर्ट है। इसे भी पढ़ें:

रही बात कैमरे की तो वीवो वी20 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका मेन कैमरा 64MP का है और कंपनी ने Samsung ISOCELL GW1 सेंसर का उपयोग किया है। इसके अलावा 8MP का ultra-wide सेंसर और 2MP मोनोक्रोम सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए 44MP + 8MP का फ्रंट शूटर मिलता है।

कनेक्टिविटी के लिउ 5G, 4G LTE, के अलावा डुअल बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ और जीपीउस और USB Type-C port मिलेगा।

The post Vivo V20 Pro 5G मॉडल दिसंबर में भारत में होगा लॉन्च, जानें क्या होगी ​कीमत first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
https://www.91mobiles.com/hindi/vivo-v20-pro-5g-going-to-launch-in-india-in-december-under-rs-30000/feed/ 0
Vivo V20 Pro लॉन्च, इसमें है 8 जीबी रैम के साथ 44MP डुअल सेल्फी और 64MP रियर कैमरा https://www.91mobiles.com/hindi/vivo-v20-pro-5g-official-44mp-dual-selfie-64mp-rear-camera/ https://www.91mobiles.com/hindi/vivo-v20-pro-5g-official-44mp-dual-selfie-64mp-rear-camera/#respond Tue, 22 Sep 2020 05:09:37 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=49062 Vivo V20 Pro पावरफुल कैमरा व शानदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ आया है।

The post Vivo V20 Pro लॉन्च, इसमें है 8 जीबी रैम के साथ 44MP डुअल सेल्फी और 64MP रियर कैमरा first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>

91मोबाइल्स ने इस महीने की शुरूआत में ही एक्सक्लूसिव खबर दी थी कि वीवो कंपनी अपनी वी20 सीरीज़ को भारत में शुरू होने वाले फेस्टिवल सीज़न से पहले यहां की मार्केट में लाने की योजना बना रही है। इस सीरीज़ में Vivo V20, Vivo V20 SE और Vivo V20 Pro स्मार्टफोन पेश किए जाने की जानकारी मिली है। वहीं कल थाईलैंड में वीवो ने इस सीरीज़ का लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo V20 Pro 5G आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है जो पावरफुल कैमरा व शानदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ आया है।

कैमरे का कमाल

Vivo V20 Pro 5G स्मार्टफोन की सबसे बड़ी ताकत इस फोन के कैमरा सेग्मेंट को कहा जा सकता है। फोन के बैक पैनल पर तीन तथा फ्रंट पैनल पर दो कैमरा सेंसर दिए गए हैं। यह फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 44 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेल्फी कैमरा सपोर्ट करता है जिसके साथ एफ/2.28 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सुपर वाइड एंगल लेंस दिया गया है।

वीवो वी20 प्रो के रियर पैनल पर एफ/1.89 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस + मैक्रो लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मोनो लेंस मौजूद है। इस फोन का सेल्फी कैमरा जहां आई ऑटो फोकस तकनीक से लैस है वहीं रियर कैमरा 2.5सीएम तक मैक्रो शूटिंग करने की क्षमता रखता है।

Vivo V20 Pro 5G

फोन के अन्य फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बातें करें तो वीवो वी20 प्रो 5जी को 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 6.44 इंच की फुलएचडी+ एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है। फोन की स्क्रीन 408पीपीई और 3000000:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो सपोर्ट करती है। बता दें कि वीवो का यह फोन 7.39mm पतला है और इसका वज़न 170 ग्राम का है। यह भी पढ़ें : 5200एमएएच बैटरी, 6 जीबी रैम और 6.78 इंच पंच-होल डिसप्ले पर लॉन्च हुआ यह सस्ता स्मार्टफोन

वीवो वी20 प्रो को एंडरॉयड 10 पर पेश किया गया है जौ फनटच ओएस के साथ काम करता है। इसी तरह प्रोसेसिंग के लिए वीवो फोन में आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 765जी चिपसेट दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए यह फोन एड्रेनो 620 जीपीयू सपोर्ट करता है। वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन में 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है जो 33वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ काम करती है।

Vivo V20 Pro 5G official 44MP dual selfie 64MP rear camera

Vivo V20 Pro 5जी के साथ ही 4जी वोएलटीई भी सपोर्ट करता है। थाईलैंड में यह फोन 8 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च हुआ है जो 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। इस फोन की कीमत THB 14,999 यानि भारतीय करंसी अनुसार तकरीबन 35,000 रुपये है। फोन ने Midnight Jazz, Moonlight Sonata और Sunset Melody कलर में एंट्री ली है। उम्मीद है कि वीवो जल्द ही अपनी वी20 सीरीज़ के इंडिया लॉन्च की भी घोषणा कर देगी।

The post Vivo V20 Pro लॉन्च, इसमें है 8 जीबी रैम के साथ 44MP डुअल सेल्फी और 64MP रियर कैमरा first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
https://www.91mobiles.com/hindi/vivo-v20-pro-5g-official-44mp-dual-selfie-64mp-rear-camera/feed/ 0