टेक्नो कैमोन 20 सीरीज भारत में लॉन्च हो गई है। इसमें Tecno Camon 20, Tecno Camon 20 Pro 5G और Tecno Camon 20 Premier 5G शामिल हैं। सीरीज़ के सबसे बड़े मॉडल कैमोन 20 प्रीमियर से जुड़ी डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।
टेक्नो कैमोन 20 प्रीमियर 5जी के स्पेसिफिकेशंस
- डिस्प्ले: टेक्नो कैमोन 20 प्रीमियर 5जी में 6.67 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है।
- प्रोसेसर: डिवाइस में 6एनएम बेस्ड ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8050 प्रोसेसर और एआरएम जी77 एमसी9 जीपीयू मौजूद है।
- स्टोरेज: टेक्नो कैमोन 20 प्रीमियर में 8GB LPDDR4X RAM और 512GB स्टोरेज दी गई है।
- बैटरी: फोन में लंबे बैकअप के लिए 5,000mAh बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल रहा है।
- कैमरा: कैमोन 20 प्रीमियर में ट्रिपल सेटअप कैमरा है। जिसमें PDAF, f/1.77 अपर्चर वाला 50MP का 6P+1G लेंस, 108MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा लेंस, f/2.4 अपर्चर वाला 2MP का पोर्ट्रेट लेंस शामिल है। इस कैमरा में ऑक्टा रिंग फ्लैश और लेजर ऑटोफोकस तकनीक भी मिलती है। वहीं, सेल्फी के लिए डुअल LED फ्लैश और f/2.45 अपर्चर वाला 32MP कैमरा है।
- सुरक्षा: फोन की सुरक्षा के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
- OS: ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह फोन Android 13 आधारित टेक्नो के HiOS 13 पर रन करता है।
- कनेक्टिविटी: डिवाइस में 5जी एसए/एनएसए, डुअल 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 802.11 बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ वी5.2, जीपीएस/ग्लोनास, एनएफसी जैसे फीचर्स और बेहतर ऑडियो के लिए स्टीरियो स्पीकर, एफएम रेडियो शामिल है।
टेक्नो कैमोन 20 प्रीमियर 5जी की कीमत
टेक्नो कैमोन 20 प्रीमियर 5जी फोन को सिंगल स्टोरेज में उतारा गया है जिसमें 8GB रैम + 512GB इंटरनल स्टोरेज शामिल है। कंपनी ने फिलहाल फोन प्राइस की जानकारी नहीं दी है, इसकी कीमत जून के अंतिम सप्ताह में सामने आएगी। कलर ऑप्शन की बात करें तो डिवाइस Serenity Blue और Dark Welkin में पेश हुआ है।