टेक्नो ने पिछले साल TECNO Camon 20 Premier 5G 29,999 में लॉन्च किया था। जिस पर फिलहाल 14,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। यही नहीं डिवाइस पर बैंक ऑफर, नो कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज की सुविधा भी उपलब्ध है। इसलिए अगर आप नया और कम कीमत वाला दमदार फोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह डील आपके काम की है। आइए, आगे सभी ऑफर्स को विस्तार से जानते हैं।
इस लेख में:
TECNO Camon 20 Premier 5G ऑफर्स और कीमत
- टेक्नो के Camon 20 Premier 5G पर कंपनी द्वारा 62 प्रतिशत यानी कि 14,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इस बड़े डिस्काउंट के साथ मोबाइल को मात्र 15,999 में खरीदा जा सकता है।
- अगर आप मोबाइल को और भी सस्ते में खरीदना चाहते हैं तो एसबीआई डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन पर करीब 1,250 रुपये तक का डिस्काउंट मिल जाएगा। इसके साथ ही एसबीआई क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन करने पर 1,500 रुपये तक की छूट मिलेगी।
- बैंक ऑफर के साथ-साथ ग्राहकों को नो कॉस्ट EMI की सुविधा भी मिल रही है। जिसकी मदद से 3 से 6 महीने की आसान किस्तों पर डिवाइस लिया जा सकता है।
- एक्सचेंज ऑफर की बात करें तो TECNO Camon 20 Premier 5G पर पूरे 15,050 रुपये तक का ऑफर है। हालांकि यह आपके पुराने फोन की कंडीशन के हिसाब से प्राप्त होगा।
कहा से खरीदें
अगर आप TECNO Camon 20 Premier 5G मोबाइल को खरीदना चाहते हैं तो यह ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म अमेजन पर उपलब्ध है। इसके साथ ही इसे अन्य रिटेल आउटलेट्स पर भी खरीदा जा सकता है।
क्या आपको TECNO Camon 20 Premier 5G लेना चाहिए
फोन को कंपनी ने साल 2023 में लॉन्च किया था लेकिन इसके स्पेसिफिकेशंस इसे आज भी दमदार मोबाइल साबित करते हैं। डिवाइस में यूजर्स को एक्सपेंडेबल तकनीक की मदद से 16GB तक रैम, 512 जीबी तक स्टोरेज, 6.67 इंच एमोलेड डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी, 108 मेगापिक्सल कैमरा जैसी कई खूबियां मिलती हैं। इसलिए कम बजट में यह 5G मोबाइल लेना बुरा ऑप्शन नहीं है।
TECNO Camon 20 Premier 5G के स्पेसिफिकेशंस
- डिस्प्ले: Tecno Camon 20 Premier में 1080 x 2400 का पिक्सल रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच FHD+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है।
- चिपसेट: फोन में MediaTek Dimensity 8050 6nm प्रोसेसर लगा है। इसके साथ ग्राफिक्स के लिए ARM G77 MC9 GPU है।
- रैम और स्टोरेज: यह टेक्नो फोन 8GB LPDDR4X रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 8जीबी एक्सटेंटेड रैम तकनीक भी है।
- कैमरा: Tecno Camon 20 Premier में ट्रिपल कैमरा सेटअप है। जिसमें 6P+1G लेंस, PDAF, f/1.77 अपर्चर वाला 50MP का प्राइमरी RGBW सेंसर, f/2.2 अपर्चर वाला 108MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, PDAF और 2MP का पोर्ट्रेट सेंसर मिलता है। वहीं, फ्रंट में 32MP का लेंस है।
- बैटरी: TECNO Camon 20 Premier 5G फोन में 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।
- कनेक्टिविटी: कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 5G SA/NSA, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, USB टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।
- OS: यह डिवाइस एंड्राइड 13 आधारित HiOS 13 पर आया था। इसके साथ OS और सुरक्षा अपडेट भी मिलते हैं।
See All Competitors