Tecno Pova 6 Neo 5G जल्द हो सकता है भारत में लॉन्च, ये डिटेल आई सामने

Join Us icon
Tecno Pova 6 Neo 5G india launch soon details leaked

टेक्नो भारतीय बाजार में पोवा 6 सीरीज के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को आगे बढ़ा सकता है। इसके तहत नया Tecno Pova 6 Neo 5G मोबाइल लॉन्च होने की उम्मीद है। दरअसल डिवाइस को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर टिपस्टर ने जानकारी शेयर की है। कहा जा रहा है कि इसे जल्द पेश किया जा सकता है। बता दें कि इससे पहले पोवा 6 नियो 4G ग्लोबल बाजार में आ चुका है। आइए, लेटेस्ट लीक को विस्तार से जानते हैं।

Tecno Pova 6 Neo 5G इंडिया लॉन्च डिटेल्स (लीक)

  • सोशल मीडिया साइट एक्स पर टिपस्टर मुकुल शर्मा ने Tecno Pova 6 Neo 5G की डिटेल शेयर की है।
  • आप नीचे दिए गए पोस्ट में देख सकते हैं कि फोन के जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च होने की बात कही गई है।
  • टिपस्टर के अनुसार डिवाइस में AIGC पोर्ट्रेट, एआई कटआउट, AI मैजिक इरेजर, Ask AI जैसे शानदार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स मिलने की संभावना है।
  • मुकुल शर्मा के पोस्ट में उन्होंने कम्युनिटी पोस्ट को भी शेयर किया है। जो बाद में हटा लिया गया था।
  • इस लीक के आने से उम्मीद की जा सकती है कि Tecno Pova 6 Neo 5G को लेकर ब्रांड द्वारा कुछ दिनों में कोई अपडेट आ सकता है।

Tecno Pova 6 Neo 4G के स्पेसिफिकेशंस

5जी मॉडल भारत में आने की खबर है। जबकि अप्रैल में Pova 6 Neo 4G ग्लोबली पेश हुआ था। जिसकी डिटेल आप आगे देख सकते हैं।

  • डिस्प्ले: टेक्नो पोवा 6 नियो स्मार्टफोन में 6.78 इंच का फुलएचडी+IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। इस पर पंच-होल स्टाइल नॉच और 120​हर्ट्ज रिफ्रेश रेट मिल जाता है।
  • चिपसेट: Tecno Pova 6 Neo में 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक हीलियो जी99 अल्टीमेट आक्टाकोर प्रोसेसर लगा हुआ है। जिससे ग्राहकों को 2.2गीगाहर्ट्ज क्लॉक स्पीड मिलती है।
  • स्टोरेज: टेक्नो पोवा 6 नियो में 8जीबी रैम, 8जीबी वचुर्अल रैम दी गई है जो फोन की फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसे 16जीबी रैम की पावर देती है। जबकि इसमें 128जीबी व 256जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।
  • कैमरा: फोटोग्राफी के लिए POVA 6 Neo में एलईडी फ्लैश के साथ डुअल रियर कैमरा है। जिसमें 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर और एआई लेंस मिलता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।
  • अन्य: टेक्नो पोवा 6 नियो में 3.5mm ऑडियो जैक, स्टीरियो स्पीकर, साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, 5GHz वाईफाई, ब्लूटूथ 5.1 जैसे फीचर्स हैं।



Best Competitors

Tecno Pova 6 Pro Rs. 19,999
82%
POCO X6 Neo Rs. 13,999
80%
Moto G64 Rs. 15,919
84%
vivo T3x Rs. 13,449
77%
See All Competitors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here