टेक्नो सस्ते स्मार्टफोन से यूजर्स को अब तक काफी लुभाता आया है। इसी कड़ी को आगे बढ़ते हुए कंपनी पोवा 6 सीरीज लॉन्च करने वाली है इसमें TECNO POVA 6 Pro 5G फोन लाया जाएगा। ब्रांड ने ऐलान किया है कि यह मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2024 इवेंट के दौरान पेश होगा। वहीं, इससे पहले डिवाइस को एफसीसी सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर प्रमुख स्पेसिफिकेशन और डिजाइन के साथ स्पॉट किया गया है। आइए, आगे लिस्टिंग को विस्तार से समझते हैं।
इस लेख में:
TECNO POVA 6 Pro 5G डिजाइन एफसीसी लिस्टिंग
- POVA 6 Pro 5G फोन TECNO-LI9 मॉडल नंबर के साथ FCC लिस्टिंग में देखा गया है।
- आप नीचे इमेज स्लाइड में डिवाइस के बैक पनले पर बड़ा कैमरा मॉड्यूल देख सकते हैं। इसमें नया स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा और एलईडी फ्लैश वाला दिख रहा है।
- डिवाइस के राइट साइड पर पावर बटन और वॉल्यूम बटन मौजूद हैं।
- बता दें कि इस प्लेटफार्म पर जो इमेज सामने आई है उसमें इतनी ही डिटेल मिली है।
TECNO POVA 6 Pro 5G स्पेसिफिकेशंस एफसीसी लिस्टिंग
- एफसीसी लिस्टिंग में पता चला है कि TECNO POVA 6 Pro 5G फोन 12जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज की पावर के साथ बाजार में आ सकता है।
- फोन को चलाने के लिए पावरफुल बैटरी की डिटेल तो सामने नहीं आई है, लेकिन फोन को चार्ज करने के लिए 70वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की बात एफसीसी प्लेटफार्म पर देखी जा सकती है।
TECNO POVA 6 Pro 5G स्पेसिफिकेशंस (संभावित)
- डिस्प्ले: TECNO POVA 6 Pro 5G फोन को इससे पहले गूगल पर कंसोल लिस्टिंग में स्पॉट किया गया था इसके मुताबिक डिवाइस कर्व डिस्प्ले वाला हो सकता है इस पर 2436 x1080 का पिक्सल रिजॉल्यूशन और 480PPI पिक्सल डेंसिटी सपोर्ट मिल सकता है।
- प्रोसेसर: फोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें कंपनी मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 चिपसेट की पावर का इस्तेमाल कर सकती है। इसके साथ ग्राफिक्स के लिए माली जी57 जीपीयू लगाया जा सकता है।
- कैमरा: फोन लिस्टिंग में डुअल रियर कैमरा के साथ देखा गया है। जिसमें पहले की पोवा 5 सीरीज की तरह 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा लगाया जा सकता है।
See All Competitors