
टेक्नो ने भारतीय बाजार में अपनी चर्चित Pova 7 सीरीज को पेश कर दिया है। इसके तहत TECNO Pova 7 5G और TECNO Pova 7 Pro 5G स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं। बता दें कि दोनों ही स्मार्टफोंस में यूनिक लुक के साथ-साथ पावरफुल स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं। खास बात यह है कि तमाम खूबियों के साथ प्राइस भी कम रखी गई है। आइए, आगे Pova 7 5G के सभी फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं। जबकि आप Pova 7 Pro 5G की डिटेल्स जानने के लिए यहां क्लिक करें।
TECNO Pova 7 5G कीमत और उपलब्धता
- TECNO Pova 7 5G को दो स्टोरेज वैरियंट में लॉन्च किया गया है जिसमें खास लिमिटेड टाइम ऑफर के तहत 8GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीमत 12,999 रुपये और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज की कीमत 13,999 रुपये है।
- कलर्स की बात करें तो पोवा 7 5जी Magic Silver, Oasis Green और Geek Black में आया है।
- डिवाइस की पहली सेल आने वाले 10 जुलाई से ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।
- ब्रांड द्वारा एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, एसबीआई, कोटक और एक्सिस बैंक पर ऑफर मिलेंगे।
TECNO Pova 7 5G स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले
TECNO Pova 7 5G स्मार्टफोन में 6.78 इंच का बड़ा FHD+ LTPS IPS डिस्प्ले दिया गया है, इस पर 144Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट मिल जाता है। यह स्क्रीन 1080×2460 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 900 निट्स हाई ब्राइटनेस मोड को सपोर्ट करती है। जबकि 91.5% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो और 396 PPI की वजह से वीडियो, गेमिंग और रीडिंग का अनुभव भी बेहतरीन होगा।
प्रोसेसर
TECNO Pova 7 5G फोन में MediaTek Dimensity 7300 Ultimate चिपसेट लगाया गया है। जो 4nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर आधारित है। इसमें 4x Cortex-A78 कोर @2.5GHz और 4x Cortex-A55 कोर @2.0GHz के साथ Mali-G615 GPU मिलता है।
रैम और स्टोरेज
डिवाइस में 8GB फिजिकल रैम के साथ 8GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी है, जिससे कुल 16GB तक की RAM मिल जाती है। जबकि इंटरनल स्टोरेज के लिए दो ऑप्शन 128GB और 256GB UFS 2.2 तकनीक है।
कैमरा
Tecno Pova 7 5G में रियर साइड पर 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है, जो AIGC पोर्ट्रेट, सुपर नाइट, स्लो मोशन, 4K @30fps वीडियो रिकॉर्डिंग और अन्य कई मोड्स से लैस है। वहीं, फ्रंट में 13MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो वाइड एंगल, Vlog मोड, Dual Video, 4K वीडियो, और AI कैम मोड के साथ पेश हुआ है।
बैटरी और चार्जिंग
Pova 7 5G फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। खास बात यह है कि यह सेगमेंट का पहला स्मार्टफोन है जिसमें 30W वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी मिलती है।
सॉफ्टवेयर
यह स्मार्टफोन Android 15 पर आधारित HiOS 15 पर रन करता है। इस UI में इंडियन यूजर्स के लिए खास AI फीचर्स दिए गए हैं, जिसमें स्मार्ट रिप्लाई, वॉइस इनपुट, और भारतीय भाषाओं में अनुवाद आदि शामिल हैं। यह फीचर्स खासकर पहली बार स्मार्टफोन उपयोग करने वालों के लिए बहुत उपयोगी हैं।
AI फीचर्स
POVA 7 5G में सेगमेंट का पहला Multi-Functional Delta Light Interface मिलता है, जो वॉल्यूम, म्यूजिक और नोटिफिकेशन के अनुसार लाइटिंग इफेक्ट देता है। इसके अलावा, यह TECNO का पहला स्मार्टफोन है जिसमें भारतीय भाषाओं में AI फीचर्स को प्राथमिकता दी गई है।
कनेक्टिविटी
Tecno Pova 7 5G डिवाइस में 4×4 MIMO तकनीक के साथ Intelligent Signal Hub System दिया गया है, जो कमजोर नेटवर्क एरिया में भी बेहतर कॉलिंग और डेटा कनेक्शन सुनिश्चित करता है। VOWiFi Dual Pass फीचर की मदद से आप SIM 1 पर कॉल के दौरान SIM 2 की कॉल को मिस नहीं करेंगे। यह फीचर रिमोट और टियर-3 लोकेशंस के लिए शानदार साबित हो सकता है।
अन्य फीचर्स
फोन में डुअल स्पीकर विद Dolby Atmos साउंड मिलता है, जिससे ऑडियो एक्सपीरियंस शानदार होता है। यह IP64 सर्टिफाइड है, यानी हल्की धूल और पानी से सुरक्षित रहेगा। इसमें इन-बिल्ट IR रिमोट कंट्रोल, TUV SUD की 6 साल की सर्टिफिकेशन और सेगमेंट का पहला No Network Communication सपोर्ट भी मिल जाता है।