थिएटर में धूम मचाने के बाद Thor: Love And Thunder आ रही है Hotstar पर, जानें डिटेल

ऐसे ही मूवी फैंस जो फिल्मों को सिनेमा हॉल की बजाय अपने घर में OTT Platform पर देखना पसंद करते हैं उनके लिए कमाल की खबर है। यह Marvel फिल्म कब ओटीटी पर आएगी तथा किस प्लेटफॉर्म पर आप देख सकेंगे, इसकी डिटेल आगे दी गई है।

Join Us icon

Marvel movies पूरी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी है। Captain America, Iron Man, Hulk, Thor और Spider man जैसे कई सुपर हीरो Avengers बने हैं और इनकी फैन फॉलोइंग भी करोड़ों में है। बीते महीनों में पहले Doctor Strange in the Multiverse of Madness मारवल मूवी ने सफलता के नए रिकॉर्ड बनाए और फिर Thor: Love and Thunder ने भी बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़कर अवेंजर्स का नाम रोशन किया है। नई थोर मूवी इंडिया में 7 जुलाई को लॉन्च हो चुकी है और अब इसका OTT premiere दो दिन बाद यानी 8 सितंबर को Disney+ Hotstar पर होने जा रहा है।

Thor: Love and Thunder इंडिया में 7 जुलाई को लॉन्च हुई थी तथा अब दो महीने बाद 8 सितंबर को थोर लव एंड थंडर ओटीटी रिलीज भी हो जाएगा। यह Marvel movie 8 सितंबर को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो जाएगी जिसके बाद अपने स्मार्टफोन व स्मार्ट टीवी पर इस तूफान के देवता थोर की फिल्म का लुफ्त घर में ही उठाया जा सकेगा। बता दें कि यह Thor Movie इंडिया में 100 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है।

Thor: Love and Thunder on OTT

यह नई मारवल मूवी Disney+ Hotstar पर रिलीज की जाएगी। जिन लोगों के पास डिज़्नी+ हॉटस्टार का एक्सेस हैं वो लोग इस फिल्म को अपने घर पर स्मार्टफोन और स्मार्टटीवी में देख पाएंगे। यहां याद रखना होगा कि Thor: Love and Thunder को ओटीटी पर देखने के लिए Disney+ Hotstar Premium subscription होना जरूरी है। मज़े की बात यह भी है कि डिज्नी हॉटस्टार पर यह हॉलीवुड मूवी हिंदी में भी स्ट्रीम होगी।

thor love and thunder ott platform disney hotstar release date

Thor: Love and Thunder ओटीटी पर कब होगी लॉन्च?

MCU यानी मारवल सिनेमैटिक यूनिवर्स और Disney+ Hotstar के बीच लंबी साझेदारी चली आ रही है। मारवल मूवी ही नहीं Marvel’s Web Series भी डिज़्नी+ हॉटस्टॉर पर ही रिलीज होती है। इसी कड़ी में Thor: Love and Thunder OTT Release Date 8 सितंबर भी इसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रखी गई है। फिल्म कलाकारों की बात करें तो इसमें Thor बने हैं Chris Hemsworth तथा सुपरविलेन का Gorr the God का किरदार निभाया है Batman से मशहूर हुए Christian Bale ने। मारवल फ्रेंचाइजी में लंबे समय बाद वापसी कर रही है Jane Foster यानी Natalie Portman

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here