5 फीचर्स जो मोटो जेड को बनाते हैं सबसे खास

Join Us icon

लेनोवो ने भारतीय बाजार में मोटो जेड और मोटो जेड प्ले को भारतीय बाजार में पेश किया है। दोनों फोन दो बजट के हैं। जहां मोटो जेड प्ले की कीमत 24,999 रुपये है। वहीं मोटो जेड को 39,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। ये दोनों फोन आॅनलाइन स्टोर फ्लिपकार्ट और अमेजन पर सेल के लिए उपलब्ध हैं। मोटो जेड भले ही थोड़ महंगा है लेकिन कंपनी ने इसे कई खास फीचर्स से लैस किए हैं। यही वजह है कि आम उपभोक्ता के बीच यह फोन काफी सुर्खियां बटोर रहा है। आगे हमनें मोेटो जेड के ऐसे ही 5 बेहतरीन फीचर्स की जानकारी दी है जो दूसरे स्मार्टफोन से अलग बनाते हैं।

1. मोटो मोड
मोटो जेड को कंपनी ने मोटो मोड फीचर्स से लैस किया है जहां यह फोन मॉड्यूलर के रूप में कार्य करता है। आप फोन के साथ कुछ अतिरिक्त फीचर्स का उपयोग कर सकते हैं। मोटो मोड में आप अलग से पावर बैकअप बढ़ाने के लिए बैटरी पैक्स के अलावा कैमरा, स्पीकर और प्रोजेक्टर आदि का उपयोग कर सकते हैं। कंपनी ने इस फोन के साथ जेबीएल साउंड बूस्ट के साथ, कैमरा एक्सेसरीज, पावर पैक और स्टाइल शेल को लॉन्च किया है। कैमरा मोड के माध्यम से आप कैमरा क्षमता को बढ़ा सकते हैं। जैसे इसमें आॅप्टिकल जूम और रो फार्मेट में फोटो को सेव कर सकते हैं और ताकतवर जेनन फ्लैश का उपयोग कर सकते हैं।

2. स्टाइलिश डिजाइन
मोटोरोला मोटो जेड कंपनी का एक स्टाइलिश फोन है। यह मोटोरोला का पहला फोन है जो 5.5 एमएम से भी पतला है वहीं यह विश्व के चुनिंदा स्लिम फोन में से एक है। मोटो जेड की मोटाई मात्र 5.2 एमएम है। वहीं खास बात यह भी कही जा सकती है कि इसमें आपको 3.5-एमएम आॅडियो जैक नहीं मिलेगा। फोन में यूएसबी टाइप-सी दिया गया है और इसी में कनेक्टर के माध्यम से आप ईयरफोन का वहीं खास बात यह कही जा सकती है के इसमें आपको 3.5-एमएम आॅडियो जैक नहीं मिलेगा। ईयर फोन पर म्यूजिक सूनने के लिए आपको यूएसबी कनेक्टर या ब्लूटूथ हेडसेट का उपयोग करना होगा।

mot0o-z-1

3. नैनो कोटिंग
मोटो जेड को कपंनी ने नैनो कोटिंग के साथ पेश किया है अर्थात आप इसे कुछ हद तक पानी व धूल अवरोधक कह सकते हैं।

4. ताकतवर कैमरा
मोटो जेड में 13-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। आपको मेगापिक्सल भले ही थोड़ा कम लगे लेकिन इसे ताकतवर फीचर्स से लैस किया गया है। मोटो जेड का कैमरा आॅटो लेजर फोकस तकनीक से लैस है। वहीं इसमें ओआईएस आॅप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन फीचर भी मिलेगा। जहां आप तेजी से फोकस के साथ बेहतरीन क्वालिटी की तस्वीर ले सकते हैं।

5. टर्बो चार्जिंग
इस फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट पर पेश किया गया है और फोन में 4जीबी की रैम है। ताकतवर स्पेसिफिकेशन के साथ इसमें आपको फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा। कंपनी का दावा है कि यह 15 इमसें टर्बो चार्जिंग सपोर्ट है जिसकी मदद से सिर्फ 15 मिनट की चार्जिंग में 7 घंटे का बैकअप पा सकते हैं।

No posts to display