64 मेगापिक्सल रियर कैमरा वाले 6 लेटेस्ट स्मार्टफोन, जो इंडियन मार्केट में है सेल के लिए उपलब्ध

Join Us icon

स्मार्टफोन का कैमरा भी वक्त के साथ साथ स्मार्ट होता जा रहा है। न सिर्फ फोन में कैमरा सेंसर की गिनती बढ़ रही है बल्कि साथ ही इन सेंसर्स की पावर भी एडवांस होती जा रही है। इन दिनों 64 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर्स वाले स्मार्टफोंस बाजार में दस्तक दे रहे हैं जो मिडबजट में बेहतरीन स्पेसिफिकेशन्स मुहैया कराते हैं। आज हमने भारतीय बाजार में मौजूद 6 ऐसे नए और बेस्ट स्मार्टफोंस को छॉंट कर निकाला है जो 64 मेगापिक्सल लेंस वाला रियर कैमरा सपोर्ट करते हैं। इन टॉप 6 में Samsung से लेकर Poco, Xiaomi और Realme जैसे ब्रांड्स के नाम भी शुमार हैं। जिन्हें आप अपनी पंसद और बजट अनुसार चुन सकते हैं।

1. Poco X3

पोको एक्स3 इसी हफ्ते इंडिया में लॉन्च हुआ है जो एफ/1.73 अपर्चर वाले 64 मेगापिक्सल के Sony IMX682 सेंसर के साथ क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इस सेटअप में एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस, एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए यह फोन 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

top smartphone with 64 megapixel camera in india

Poco X3 में 6.67 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिसप्ले दी गई है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट सपोर्ट करती है। एंडरॉयड 10 के साथ यह फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 732G चिपसेट पर रन करता है। वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन में 33वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 6,000एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन 29 सितंबर से सेल के लिए उपलब्ध होगा तथा 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 16,999 रुपये, 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 18,499 रुपये और 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 19,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

यह भी पढ़ें : ये हैं 48 मेगापिक्सल कैमरा वाले टॉप 10 स्मार्टफोन, हर बजट के बेस्ट ऑप्शन

2. Samsung Galaxy M51

सैमसंग गैलेक्सी एम51 स्मार्टफोन एफ/1.8 अपर्चर वाले 64 मेगापिक्सल Sony IMX682 सेंसर के साथ क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें एफ/2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, एफ/2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर मौजूद है। इसी तरह सेल्फी के लिए यह फोन 32 मेगापिक्सल का Sony IMX616 फ्रंट कैमरा सेंसर सपोर्ट करता है।

top smartphone with 64 megapixel camera in india

यह स्मार्टफोन 6.7 इंच की सुपर एमोलेड प्लस इनफिनिटी ‘ओ’ पंच-होल डिसप्ले सपोर्ट करता है जो 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। प्रोसेसिंग के लिए एंडरॉयड 10 के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730जी चिपसेट दिया गया है। Samsung Galaxy M51 में 7,000एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है जो 25वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ रिवर्स चार्जिंग भी सपोर्ट करती है। फोन का 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 24,999 रुपये तथा 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 26,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।

3. Realme 7 Pro

रियलमी 7 प्रो में एफ/1.8 अपर्चर वाले 64 मेगापिक्सल Sony IMX682 सेेंसर के साथ क्वॉड रियर कैमरा दिया गया है। इस सेटअप में एफ/2.3 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस, एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल B&W पोर्टेट कैमरा और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है। वहीं सेल्फी के लिए यह फोन एफ/2.25 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

top smartphone with 64 megapixel camera in india

Realme 7 Pro को 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करने वाली 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर बनी 6.4 इंच की एफएचडी+ पंच-होल डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में एंडरॉयड 10 ओएस के साथ क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 720जी चिपसेट दिया गया है। पावर बैकअप के लिए यह फोन 65वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक वाली 4,500एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है। फोन का 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 19,999 रुपये तथा 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 21,999 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें : फोन की स्क्रीन से स्क्रैच हटाने के 5 अमेजिंग ट्रिक्स

4. Xioami Redmi Note 9 Pro Max

शाओमी का यह फोन एफ/1.89 अपर्चर वाले 64 मेगापिक्सल CMOS image सेंसर से लैस क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

top smartphone with 64 megapixel camera in india

यह फोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 6.67 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिसप्ले सपोर्ट करता है तथा एंडरॉयड 10 ओएस के साथ प्रोसेसिंग के लिए क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 720जी चिपसेट फोन में दिया गया है। पावर बैकअप के लिए Redmi Note 9 Pro Max में 33वॉट फास्ट चार्जिंग और रिवर्स चार्ज तकनीक सपोर्ट करने वाली 5,020एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 14,999 रुपये, 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 16,999 रुपये तथा 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 18,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।

5. Samsung Galaxy M31s

सैमसंग गैलेक्सी एम31एस को भी कंपनी की ओर से 64 मेगापिक्सल Sony IMX682 सेंसर के साथ लॉन्च किया गया है। फोन के रियर कैमरा सेटअप में साथ ही 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और 5 मेगापिक्सल का ही मैक्रो लेंस भी दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

top smartphone with 64 megapixel camera in india

Samsung Galaxy M31s में 20:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 6.4 इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी ‘ओ’ पंच-होल डिसप्ले दी गई है। एंडरॉयड 10 के साथ यह फोन सैमसंग एक्सनॉस 9611 चिपसेट पर रन करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए फोन में 25वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 6,000एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 19,499 रुपये तथा 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 21,499 रुपये में खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें : टॉप 6 स्मार्टफोन जो हैं 6,000एमएएच बैटरी से लैस, कीमत सिर्फ 7,999 रुपये से शुरू

6. Realme 7

रियलमी 7 को एफ/1.8 अपर्चर वाले 64 मेगापिक्सल Sony IMX682 सेेंसर के साथ लॉन्च किया गया है जिसके साथ एफ/2.3 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस, एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल B&W पोर्टेट कैमरा और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है। सेल्फी के लिए यह फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

top smartphone with 64 megapixel camera in india

यह फोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 6.5 इंच की एफएचडी+ पंच-होल डिसप्ले सपोर्ट करता है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। एंडरॉयड 10 के साथ यह फोन मीडियाटेक हीलियो जी95 चिपसेट पर रन करता है। इस फोन में 30 वॉट डार्ट चार्ज तकनीक से लैस 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 14,999 रुपये तथा 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 16,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here