
मानसून ने पूरे भारत को अपने आगोश में ले लिया है और जुलाई के महीने में मोबाइल मार्केट में भी स्मार्टफोंस की झमाझम बरसात होने वाली है। इस महीने 20 से भी ज्यादा स्मार्टफोन इंडिया मेें लॉन्च होने वाले हैं जिनकी कीमत 10 हजार रुपये से लेकर 1,00,000 रुपये तक जाने वाली है। लो बजट से लेकर फ्लैगशिप सेग्मेंट तक, एक से बढ़कर एक ऑप्शन आने वाले हैं तथा इन Upcoming Phone in July 2024 की लिस्ट आप आगे पढ़ सकते हैं।
जुलाई में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन
Lava Blaze X
लॉन्च डेट – 10 जुलाई
अनुमानित प्राइस : 14,999
चलिए शुरुआत हमारे अपने भारतीय ब्रांड से ही करते हैं। इंडिया मोबाइल कंपनी लावा इस महीने लो बजट स्मार्टफोन Lava Blaze X लॉन्च करने वाली है। इस फोन के नाम में कुछ बदलाव भी किया जा सकता है लेकिन ‘एक्स’ तो तय ही है। यह मोबाइल 15 हजार रुपये की रेंज में आएगा जो 5जी कनेक्टिविटी वाला होगा। लुक कुछ हद तक रियलमी 12 5जी फोन जैसी मिल सकती है तथा स्मार्टफोन में 64MP Camera दिया जा सकता है।
iQOO Z9 Lite
लॉन्च डेट – 15 जुलाई
अनुमानित प्राइस : 10,499
यह भी एक लो बजट डिवाइस होगा जो जुलाई में भारत में लॉन्च होगा। प्रोसेसिंग के लिए इसमें MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट तथा 6जीबी रैम दी जा सकती है। मोबाइल में 6.56 इंच की 90हर्ट्ज़ डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा तथा 5,000एमएएच बैटरी जैसी स्पेसिफिकेशन्स दी जा सकती है। iQOO Z9 Lite इस महीने लॉन्च होने वाले सबसे सस्ते 5जी फोंस की लिस्ट में टॉप पर आ सकता है।
Moto Razr 50 Ultra
लॉन्च डेट – 4 जुलाई
अनुमानित प्राइस : 75,000
जुलाई का महीने मुड़ने वाले मोबाइल्स के नाम होने वाला है और शुरुआत करेगा मोटोरोला। कंपनी 4 जुलाई को Moto Razr 50 Ultra इंडियन मार्केट में उतार देगी। इस फोन में 6.9-इंच की एक स्क्रीन तथा 4-इंच की दूसरी स्क्रीन दी जाएगी। यह स्टाइलिश स्मार्टफोन प्रोसेसिंग में भी पावरफुल होगा तथा स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 चिपसेट पर रन करेगा। इसमें 12जीबी रैम, 50एमपी बैक कैमरा और 32एमपी फ्रंट कैमरा मिलेगा। यह फोल्डेबल मोटोरोला मोबाइल वायरलेस चार्जिंग तकनीक भी सपोर्ट करेगा।
CMF Phone 1
लॉन्च डेट – 8 जुलाई
अनुमानित प्राइस : 17,000
Nothing का सब-ब्रांड सीएमएफ अपना पहला स्मार्टफोन लेकर आ रहा है जो 8 जुलाई को भारत में लॉन्च होगा। इसे CMF Phone 1 नाम के साथ लाया जाएगा जो MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट पर रन करेगा। इस फोन में 6.7 इंच की एमोलेड स्क्रीन दी जाएगी जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 2000निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करेगी। मिड बजट में आने वाले इस स्मार्टफोन में 8जीबी तक रैम, 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, 50 मेगापिक्सल बैक कैमरा तथा 5,000एमएएच बैटरी मिल सकती है।
Redmi 13 5G
लॉन्च डेट – 9 जुलाई
अनुमानित प्राइस : 12,999
रेडमी भी अपने फैंस के लिए तोहफा तैयार कर चुकी है। रेडमी 13 5जी फोन 9 जुलाई को इंडिया में लॉन्च होगा। एंड्रॉयड 14 आधारित HyperOS के साथ यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट पर काम करेगा। फोटोग्राफी के लिए इसमें 108 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा तथा 13 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। वहीं पावर बैकअप के लिए रेडमी 13 5जी फोन में 33वॉट फास्ट चार्जिंग तथा 5,030एमएएच बैटरी देखने को मिलेगी।
Samsung Galaxy Z Fold 6
लॉन्च डेट – 10 जुलाई
अनुमानित प्राइस : 1,25,000
गैलेक्सी ज़ेड फोल्ड 6 यानी सैमसंग द्वारा लॉन्च किए जाने वाले सबसे महंगे और पावरफुल स्मार्टफोंस में से एक। इस बार भी Galaxy Z Fold6 नए रिकॉर्ड बनाने वाला है। 10 जुलाई को कंपनी बड़े ग्लोबल ईवेंट के मंच से इसे मार्केट में उतारेगी। क्वालकॉम के सबसे ताकतवर चिपसेट पर चलने वाले इस मोबाइल में Galaxy AI भी देखने को मिलेगा। फोल्ड मकैनिज़म पहले से भी ज्यादा बेहतर होगा और फीचर्स एडवांस मिलेंगे।
Samsung Galaxy Z Flip 6
लॉन्च डेट – 10 जुलाई
अनुमानित प्राइस : 79,499
Galaxy Unpacked July के मंच से कंपनी का फ्लिप फोन भी लॉन्च किया जाएगा। इसके डिजाइन में अपग्रेड देखने को मिल सकती है तथा स्मार्टफोन के हिंज तथा थिकनेस में बदलाव किए जा सकते हैं। यह मोबाइल भी Snapdragon 8 सीरीज चिपसेट पर काम करेगा। इसमें 12GB RAM दी सकती है तथा इस बार सेल्फी कैमरा भी पहले से अधिक पावरफुल बनाया जा सकता है। सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप6 में भी एडवांस गैलेक्सी एआई दिया जाएगा।
Oppo Reno 12 Pro
लॉन्च डेट – 12 जुलाई
अनुमानित प्राइस : 40,000
चाइना तथा ग्लोबल मार्केट में दस्तक देने के बाद अब ओपो रेनो12 सीरीज भारतीय बाजार का रूख कर रही है। 12 जुलाई को इसे इंडिया में लॉन्च कर दिया जाएगा। Reno 12 Pro सीरीज का बड़ा मॉडल होगा जिसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 एनर्जी चिपसेट पर रन करेगा। इसमें 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के साथ बैक पैनल पर भी 50 मेगापिक्सल के दो सेंसर दिए जा सकते हैं। 12जीबी रैम, ओएलइडी स्क्रीन तथा 5000एमएएच बैटरी जैसी स्पेसिफिकेशन्स इस ओपो मोबाइल में देखने को मिलेगी।
Oppo Reno 12
लॉन्च डेट – 12 जुलाई
अनुमानित प्राइस : 30,000
ओपो रेनो 12 5जी फोन 12 जुलाई को भारत में लॉन्च होगा। यह मिड-बजट स्मार्टफोन होगा जो MediaTek Dimensity 7300 Energy चिपसेट के साथ आ सकता है। इसमें 12GB RAM, 6.7 इंच OLED डिस्प्ले, 50MP Sony LYT ट्रिपल रियर कैमरा तथा 32MP Selfie देखने को मिल सकता है। बड़ी 5000एमएएच बैटरी से साथ ही ओपो रेनो 12 5जी फोन में 80वॉट सुपरवूक फास्ट चार्जिंग तकनीक भी दी जा सकती है।
OnePlus Nord 4
लॉन्च डेट – 16 जुलाई
अनुमानित प्राइस : 28,999
वनप्लस नोर्ड 4 फोन जुलाई में इंडिया में लॉन्च हो सकता है। चर्चा चल रही है कि 14 जुलाई को यह मोबाइल ग्लोबल मार्केट में पेश किया जाएगा। प्रोसेसिंग के लिए इसमें Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 3 चिपसेट दिया जा सकता है। OnePlus Nord 4 स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट तथा इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करने वाली 1.5K डिस्प्ले, 50MP OIS रियर कैमरा तथा 16MP फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें 5,500mAh बैटरी मिल सकती है।
Realme 13 Pro+ 5G
लॉन्च डेट – तय नहीं
अनुमानित प्राइस : 31,999
रियलमी 13 सीरीज जुलाई में इंडिया में लॉन्च हो सकती है। 13 प्रो प्लस सीरीज का सबसे बड़ा मॉडल होगा जिसे Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर पर पेश किया जा सकता है। फोटोग्राफी के मामले में यह खास होगा जिसमें 50 मेगापिक्सल पेरिस्कोप लेंस मिल सकता है। इंडिया में इस फोन के 4 वेरिएंट लाए जा सकते हैं जिनमें 12जीबी तक रैम तथा 512जीबी तक स्टोरेज मिलने की उम्मीद है।
Realme 13 Pro 5G
लॉन्च डेट – तय नहीं
अनुमानित प्राइस : 21,999
रियलमी 13 प्रो 5जी फोन भी मिड रेंज में आएगा जिसे शायद कंपनी ऑफर वगैरह के साथ 20 हजार रुपये से कम में बेचने की कोशिश कर सकती है। बेस मॉडल में 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज दी जाएगी तथा साथ ही डायनामिक रैम टेक्नोलॉजी भी मिलेगी। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा तथा 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। वहीं पावर बैकअप के लिए 5,000एमएएच बैटरी तथा चार्जिंग के लि 67वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक देखने को मिल सकती है।
Moto G85 5G
लॉन्च डेट – 15 जुलाई
अनुमानित प्राइस : 22,900
मोटोरोला अपनी ‘जी’ सीरीज का विस्तार करते हुए Moto G85 5G फोन इंडिया में लॉन्च कर सकती है। यह भी मिड रेंज स्मार्टफोन होगा जो Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर पर रन करेगा। यह मोबाइल ग्लोबल मार्केट में दस्तक दे चुका है जिसमें 12जीबी रैम बूस्ट टेक्नोलॉजी मिलती है। अन्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो मोटो जी85 5जी फोन में 6.67 इंच 3डी कर्व्ड ओएलईडी डिस्प्ले 50 मेगापिक्सल बैक कैमरा 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और 33वॉट 5,000एमएएच बैटरी दी गई है।
Honor 200
लॉन्च डेट – 18 जुलाई
अनुमानित प्राइस : 32,999
ऑनर 200 सीरीज हाल ही में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुई है जो अब भारतीय बाजार में कदम रख सकती है। सीरीज के बेस मॉडल Honor 200 की बात करें तो इसमें 6.7-इंच की 1.5के ओएलइडी स्क्रीन दी गई है। यह मोबाइल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर रन करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा तथा 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए 5,200एमएएच बैटरी तथा 100वॉट फास्ट चार्जिंग मिलती है।
Honor 200 Pro
लॉन्च डेट – 18 जुलाई
अनुमानित प्राइस : 40,999
ऑनर 200 प्रो कुछ ही दिनों इंडियन सर्टिफिकेशन साइट BIS पर लिस्ट हुआ है जो अब जुलाई में भारत में लॉन्च हो सकता है। यह एक प्रीमियम स्मार्टफोन होगा जिसमें Snapdragon 8s Gen 3 ऑक्टाकोर प्रोसेसर मिलेगा। Honor 200 Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट और 4000nits ब्राइटनेस वाली OLED curved डिस्प्ले, 50MP डुअल फ्रंट कैमरा और 50MP ट्रिपल रियर कैमरा के साथ 5,200mAh बैटरी तथा वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी दी जाएगी। जुलाई के अंतिम दिनों में इसे लॉन्च किया जा सकता है।
Samsung Galaxy M35 5G
लॉन्च डेट – 20 जुलाई
अनुमानित प्राइस : ₹22,999
सैमसंग गैलैक्सी एम35 5जी फोन इंतजार लंबे समय से हो रहा है जो इस महीने पूरा होने की उम्मीद है। पुख्ता तो नहीं है लेकिन इसे जुलाई के तीसरे या चौथे सप्ताह में लॉन्च किया जा सकता है। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 8GB RAM के साथ Exynos 1380 चिपसेट दिया गया है। यह स्मार्टफोन 6.6-इंच फुलएचडी+ Super AMOLED स्क्रीन, 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा तथा 13 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा सपोर्ट करता है। वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें 25W फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस तगड़ी 6,000mAh Battery दी गई है।
OnePlus 12T
लॉन्च डेट – तय नहीं
अनुमानित प्राइस : ₹35,000
उड़ती उड़ती खबर आ रही है कि इस महीने फ्लैगशिप कीलर वनप्लस 12टी लॉन्च हो सकता है। यह इंडिया में बिकने वाला वनप्लस का पहला स्मार्टफोन होगा जिसमें 6,100mAh Battery मिलेगी। मोबाइल की अन्य स्पेसिफिकेशन्स भी दमदार होगी जिसमें 24जीबी रैम, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट और 100वॉट फास्ट चार्जिंग शामिल रहेगी। वहीं फोटोग्राफी के लिए 50MP रियर कैमरा तथा 16MP फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। वनप्लस 12टी को चीन में लॉन्च हुए OnePlus Ace 3 Pro का रिब्रांडेड वर्जन बताया जा रहा है।
HMD Arrow
लॉन्च डेट – तय नहीं
अनुमानित प्राइस : ₹18,000
Nokia स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी HMD Global ने अपने Feature phone तो भारतीय बाजार में उतार दिए हैं, लेकिन अब इंतजार है Smartphone का। कंपनी बता चुकी है कि वह इंडिया में अपना पहला एचएमडी स्मार्टफोन HMD Arrow लॉन्च करने वाली है। यह मोबाइल भी जुलाई महीने में एंट्री ले सकता है। ज्यादा डिटेल्स तो नहीं है लेकिन उम्मीद कर सकते हैं कि इसका प्राइस 20 हजार रुपये से कम होगा। यह एचएमडी स्मार्टफोन Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट पर लॉन्च हो सकता है जिसमें 108MP Back कैमरा और 32MP Selfie कैमरा दिया जा सकता है।
Vivo V40
लॉन्च डेट – तय नहीं
अनुमानित प्राइस : ₹35,000
वीवो वी40 ग्लोबल मार्केट में पेश हो चुका है तथा भारतीय सर्टिफिकेशन साइट BIS पर लिस्ट होकर इस बात की पुष्टि भी कर चुका है अब यह इंडिया में भी लॉन्च होगा। फोन जुलाई के अंतिम दिनों में दस्तक दे सकता है। ग्लोबल मॉडल की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट, 12जीबी रैम और 512जीबी स्टोरेज मिलती है। वहीं साथ ही 6.78-इंच 120हर्ट्ज़ एमोलेड डिस्प्ले, 50एमपी बैक, 50एमपी फ्रंट कैमरा तथा 80वॉट 5,500एमएएच बैटरी दी गई है।
Vivo V40e
लॉन्च डेट – तय नहीं
अनुमानित प्राइस : ₹29,000
यह मोबाइल इस सीरीज का सबसे छोटा मॉडल होगा जिसे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट से लैस कर भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है। इस फोन में 6.78″ 120हर्ट्ज़ कर्व्ड एमोलेड स्क्रीन देखने को मिल सकती है। वहीं अन्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Vivo V40e इंडिया में 50एमपी ट्रिपल रियर कैमरा और 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा पर लॉन्च हो सकता है तथा इसमें 44वॉट चार्जिंग व 5,500एमएएच बैटरी दी जा सकती है।
Vivo V40 Pro
लॉन्च डेट – तय नहीं
अनुमानित प्राइस : ₹42,000
वीवो वी40 प्रो इस सीरीज का सबसे बड़ा मॉडल होगा जो जुलाई के अंतिम दिनों में भारतीय बाजार में एंट्री ले सकता है। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसिंग के लिए MediaTek Dimensity 9200+ चिपसेट तथा 16GB LPDDR5X RAM का मेल देखने को मिल सकता है। Vivo V40 Pro को दिया जा सकता है जो 6.78-इंच की कर्व्ड ऐज ओएलईडी डिस्पले पर लॉन्च किया जा सकता है जिसपर हाई रिफ्रेश रेट मिलेगी। यह फोन कैमरा के मामले में कमाल होगा जिसमें 50 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मिल सकता है। वहीं बैक पैनल पर भी दो 50एमपी लेंस से लैस ट्रिपल रियर कैमरा सेंसर दिया जा सकता है।