वीवो होम मार्केट चीन में अपनी प्रीमियम S20 सीरीज लॉन्च करने की तैयारी में लग रहा है। इस लाइनअप में Vivo S20 और Vivo S20 Pro फोंस आ सकते है। बीते दिन एस20 सर्टिफिकेशन साइट में स्पॉट हुआ था। वहीं, अब नए लीक में वीवो S20 श्रृंखला के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशंस और संभावित लॉन्च टाइमफ्रेम के बारे में जानकारी सामने आई है। आइए, आगे डिटेल जानते हैं।
Vivo S20 और S20 Pro लॉन्च टाइमलाइन (लीक)
- Vivo S20 और S20 Pro को लेकर माइक्रो ब्लॉग्गिंग साइट वीबो टिप्स्टर स्मार्ट पिकाचु ने नया पोस्ट किया है।
- लीक के अनुसार वीवो एस20 सीरीज इस महीने के अंत तक लॉन्च हो सकती है।
- यह लाइनअप संभवत ओप्पो रेनो 13 सीरीज से मुकाबला करेगी। जिसे लेकर भी नवंबर का टाइमलाइन लीक हो चुका है।
- उम्मीद है कि आगामी श्रृंखला में पूर्व मॉडल S19 और S19 Pro की तरह Vivo S20 और Vivo S20 Pro आएंगे।
Vivo S20 सीरीज के स्पेसिफिकेशंस (लीक)
- बेस मॉडल वीवो एस20 में स्लिम डिजाइन मिलने की बात सामने आई है।
- वीवो एस 20 प्रो में घुमावदार स्क्रीन मिलने की उम्मीद है। इसमें एक टेलीफोटो लेंस सहित ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।
- S20 डिवाइस में दमदार स्क्रीन एक्सपीरियंस के लिए 1.5K रिजॉल्यूशन वाला फ्लैट OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है।
- प्रोसेसिंग पावर के लिए लीक से पता चलता है कि वीवो एस20 संभवत स्नैपड्रैगन 7 सीरीज प्रोसेसर वाला रखा जा सकता है। वहीं, अन्य रिपोर्ट्स में इसे स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 वाला बताया गया है। जबकि एस20 प्रो में Dimensity 9300 चिपसेट मिलने की संभावना है।
- S20 मोबाइल में तगड़े बैकअप के लिए 6,500mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है।
- कैमरा फीचर्स के बात करें तो पीछे की तरफ Vivo S20 में डुअल-कैमरा सेटअप लगाया जा सकता है।
Vivo S20 के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)
आज लीक हुए स्पेसिफिकेशंस के अलावा एस20 मॉडल के बारे में पहले ही जानकारी सामने आ चुकी है। जिसकी डिटेल आप आगे देख सकते हैं।
- Vivo S20 फोन में 2800 x 1260 पिक्सल के रिजॉल्यूशन वाला 6.67 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिल सकता है। इसमें 16 जीबी तक रैम और 1 टीबी तक स्टोरेज दिया जा सकता है।
- बैटरी के मामले में 6,500mAh साइज की बड़ी बैटरी दी जा सकती है। वहीं, 90W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है।
- कैमरा के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 50 मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है।
- डिवाइस में IR ब्लास्टर और इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। वहीं, इसका डायमेंशन 160.35 x 74.18 x 7.19 मिमी और वजन 185.5 ग्राम बताया गया है।