Vivo V29 5G पिछले माह ग्लोबली लॉन्च किया गया था और तभी से इसके इंडिया आने को लेकर जानकारी सामने आ रही है। हाल ही में 91mobiles को जानकारी मिली थी कि Vivo V29 और Vivo V29 Pro 5G इस माह के आखिर में लॉन्च होंगे। वहीं, अब हमें इन फोन के डिजाइन और कैमरा डिडेल की एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है।
Vivo V29 सीरीज डिजाइन
- इंडस्ट्री सोर्स के अनुसार V29 और V29 Pro 3D कर्व्ड 1.5K AMOLED डिसप्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सर्टिफिकेशन के साथ आएंगे।
- दोनों फोन में अल्ट्रा-स्लिम और हल्के बॉडी डिजाइन होने का दावा किया गया है।
- वीवो वी29 और वी29 प्रो स्मार्ट ऑरा लाइट के साथ आएंगे, जो ऑरा लाइट का हाइपर-स्मार्ट का अपग्रेड वर्जन होगा।
दोनों मॉडलों में 80W चार्जिंग स्पीड मिलने की पुष्टि की गई है। - सूत्रों ने बताया कि Vivo V29 Pro SonyIMX 766 सेंसर के साथ आएगा जबकि V29 ISOCELL GN5 सेंसर के साथ आएगा।
Vivo V29 5G स्पेसिफिकेशंस
- डिस्प्ले: Vivo V29 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले और सेल्फी स्नैपर के लिए एक छोटा पंच-होल कटआउट है।
- प्रोसेसर: फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G द्वारा संचालित है जिसे एड्रेनो GPU के साथ जोड़ा गया है।
रैम और स्टोरेज: वैश्विक स्तर पर, Vivo V29 5G 8GB + 128GB, 8GB + 256GB और 12GB + 256GB में उपलब्ध है। - सॉफ्टवेयर: वीवो V29 5G एंड्रॉइड 13-आधारित फनटच OS 13 पर चलता है।
- कैमरा: हैंडसेट में OIS के साथ 50MP प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2MP मोनोक्रोम सेंसर है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा है।
- बैटरी: Vivo V29 5G में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,600mAh की बैटरी है।