[Exclusive] Vivo V50 5G फोन 17 फरवरी को होगा भारत में लॉन्च, 24 फरवरी से होगी सेल

Join Us icon

Vivo ने पिछले सप्ताह ही अनाउंस कर दिया था कि वह भारत में अपनी ‘V’ सीरीज का विस्तार करते हुए नया स्मार्टफोन Vivo V50 5G पेश करने वाली है। वहीं आज ब्रांड की ऑफिशियल वेबसाइट पर इस फोन का प्रोडक्ट पेज भी लाइव कर दिया गया है, लेकिन लॉन्च डेट को अभी भी पर्दे में ही रखा गया है। परंतु 91मोबाइल्स को कंपनी की घोषणा से पहले ही Vivo V50 5G की इंडिया लॉन्च डेट सहित फोन सेल की जानकारी भी प्राप्त हो गई है।

Vivo V50 5G इंडिया लॉन्च डेट

91मोबाइल्स को सूत्रों के हवाले से जानकारी प्राप्त हुई है कि अपकमिंग Vivo V50 5G स्मार्टफोन, 17 फरवरी को इंडिया में लॉन्च होगा। वीवो फैंस के लिए अच्छी बात यह भी है कि कंपनी फोन को ऑफिशियल लॉन्च के एक हफ्ते बाद ही देश में बिक्री के लिए उपलब्ध करा देगी। यह जानकारी हमें लंबे समय से वीवो ब्रांड के सा​थ जुड़े हुए रिटेल सोर्स के जरिये प्राप्त हुई है।

vivo-v50-camera-battery-specifications-design-confirmed

हमें मिली जानकारी के अनुसार भारत में Vivo V50 5G की सेल 24 फरवरी से शुरू हो जाएगी। इस वीवो 5जी फोन को ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स के साथ ही ऑफलाइन मार्केट में रिटेल स्टोर्स से भी खरीदा जा सकेगा। वीवो वी50 5जी को रोज़ रेड (Rose Red), स्टारी ब्लू (Starry Blue) और टाइटेनियम ग्रे (Titanium Grey) कलर ऑप्शन में परचेज किया जा सकेगा।

Vivo V50 5G का कैमरा

वीवो ने बता दिया है कि फोटोग्राफी के लिए वी50 5जी फोन में तीन कैमरा सेंसर दिए जाएंगे और तीनों ही 50 मेगापिक्सल के होंगे। इनमें Carl Zeiss लेंस का उपयोग किया जाएगा। फोन के फ्रंट पैनल पर 2.54/7.01cm वाला 50MP Selfie Camera मिलेगा जो 92° वाइड एंगल सपोर्ट करेगा तथा Auto Focus तकनीक से लैस होगा।

फोन के डुअल रियर कैमरा सेटअप में 50MP OIS मेन सेंसर दिया जाएगा जो 119° फिल्ड ऑफ व्यू की क्षमता से लैस 50MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ मिलकर काम करेगा। फोन के रियर कैमरा सेंसर ऑटो फोकस तकनीक के साथ ही 4K वीडियो रिकॉर्डिंग में सक्षम होंगे। वीवो वी50 के बैक पैनल पर AI Studio Light Portrait 2.0 ओरा लाइट भी मौजूद रहेगी।

Vivo V50 5G की स्पेसिफिकेशन्स

बैटरी

वीवो ने बता दिया गया है कि कंपनी के नए Vivo V50 5G फोन में पावर बैकअप के लिए तगड़ी 6,000mAh Battery मिलेगा। ब्रांड का कहना है कि वी50 इतनी बड़ी बैटरी वाले सबसे स्लीम स्मार्टफोंस में से एक होगा। चार्जिंग टेक्नोलॉजी की डिटेल्स अभी सामने नहीं आई है लेकिन उम्मीद कर सकते हैं कि शायद इसमें 80वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक मिल जाए।

डिस्प्ले

कंपनी की ओर से कंफर्म कर दिया गया है कि वीवो वी50 5जी फोन में अल्ट्रा स्लीम Quad Curved स्क्रीन दी जाएगी। वहीं लीक्स की मानें तो यह मोबाइल 2800 × 1260 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.78-इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले के साथ मार्केट में एंट्री लेगा। यह स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी होगी जिसपर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 4500nits पिक ब्राइटनेस सपोर्ट मिलेगा।

परफॉर्मेंस

वीवो वी50 5जी फोन एंड्रॉयड 15 आधारित Funtouch OS 15 पर लॉन्च किया जाएगा। कंपनी का कहना है कि यह मोबाइल 60 महीने का स्मूथ एक्सपीरियंस प्रदान करेगा। यानी Vivo V50 5G फोन 5 साल तक लैगफ्री काम कर सकेगा। फिलहाल मोबाइल प्रोसेसर की जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन लीक्स की मानें तो इस फोन में स्नेपड्रैगन 7 जेन 3 दिया जा सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here