![](https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2024/10/vivo-x200-india-launch.jpg?tr=w-415)
वीवो एक्स200 सीरीज अक्टूबर महीने में चीन में लॉन्च हुई थी जो अब भारतीय बाजार में एंट्री लेने जा रही है। कंपनी की ओर से Vivo X200 Series इंडिया लॉन्च टीज़ कर दिया गया है जिसे इसी महीने दिसंबर 2024 में देश में अनविल कर दिया जाएगा। इस सीरीज के तहत Vivo X200 और Vivo X200 Pro भारत में लॉन्च होंगे जिनकी डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।
Vivo X200 Series इंडिया लॉन्च डिटेल
वीवो इंडिया वेबसाइट पर एक्स200 सीरीज का प्रोडक्ट पेज लाइव कर दिया गया है। कंपनी की ओर से फिलहाल लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की गई है लेकिन पेज पर ‘कमिंग सून‘ टीज़ कर दिया गया है। ब्रांड द्वारा यह भी साफ कर दिया गया है इस इस महीने दो मोबाइल फोन Vivo X200 और Vivo X200 Pro इंडिया में लॉन्च होंगे। इन दोनों स्मार्टफोंस की कुछ अहम स्पेसिफिकेशन्स भी बता दी गई है जिन्हें आप आगे पढ़ सकते हैं।
Sometimes, far isn’t far enough. Capture the what seems impossible with the vivo X200 telephoto hyperzoom.
Coming soon. https://t.co/DR7GFmYCKC#vivoX200Series #ZEISSImageGoFar pic.twitter.com/RjElq4ufKU
— vivo India (@Vivo_India) December 1, 2024
Vivo X200 Series का कैमरा
वीवो ने एक्स200 प्रो स्मार्टफोन को इंडिया का पहला 200MP ZEISS APO Telephoto Camera वाला फोन कहा है। इस मोबाइल में 200 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया जाएगा जिसके साथ 1X से लेकर 20X HyperZoom तथा Macro व Portrait लेंस भी मिलेगा। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा जिसके साथ एलइडी फ्लैश मौजूद रहेगी। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वीवो एक्स200 और एक्स200 प्रो में 32MP Front camera देखने को मिलेगा।
Vivo X200 Series की परफॉर्मेंस
वीवो एक्स200 और वीवो एक्स200 प्रो दोनों स्मार्टफोंस को MediaTek Dimensity 9400 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि यह 3नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना 8-कोर सीपीयू है जिसमें चार 2.4GHz Cortex-A720 कोर, तीन 3.3GHz Cortex-X4 कोर तथा एक 3.63GHz क्लॉक स्पीड वाला Cortex-X925 कोर शामिल है। इस पावरफुल प्रोसेसर के साथ ही मोबाइल में V3+ Imaging Chip भी मौजूद रहेगी।
Vivo X200 Series की बैटरी
कंपनी की ओर से बता दिया गया है कि ये दोनों मोबाइल फोन तगड़ी पावरफुल बैटरी के साथ मार्केट में उतारे जाएंगे। ब्रांड के अनुसार वीवो एक्स200 5जी फोन को 5,800mAh Battery पर लॉन्च किया जाएगा। वहीं पावर बैकअप के लिए वीवो एक्स200 प्रो में 6,000mAh Battery दी जाएगी। बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इस दोनों स्मार्टफोंस में 90W फास्ट चार्जिंग तकनीक दी जा सकती है सीरीज के ‘प्रो’ मॉडल में 30W wireless फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी मिल सकती है।
Vivo X200 Series की स्क्रीन
वीवो एक्स200 सीरीज में Quad Curved Display मिलेगी। कंपनी ने हालांकि अभी स्क्रीन साइज की जानकारी नहीं दी है लेकिन चाइना मॉडल्स के हिसाब से देखें तो Vivo X200 5G फोन में 2800 x 1260 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67 इंच की डिस्प्ले तथा X200 Pro में 6.78 इंच की स्क्रीन दी गई है। बेस मॉडल में LTPO AMOLED तथा प्रो मॉडल में 8T LTPO AMOLED पैनल दिया है जो इंडियन मॉडल में भी मिल सकती है। ये दोनों फोन 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500निट्स पीक ब्राइटनेस आउटपुट देते हैं।