Vivo Y100 और Vivo Y100A फोन की कीमत में हुई बड़ी कटौती, जानें नया दाम

Vivo Y100 and Vivo Y100A smartphones price cut in india
Highlights

  • कंपनी ने फोंस पर 2,000 रुपये की कटौती कर दी है।
  • मोबाइल्स में 8GB RAM के साथ 256GB तक स्टोरेज है।
  • दोनों में शानदार स्पेसिफिकेशन और डिजाइन मिलता है।

वीवो ने अपने दो बजट स्मार्टफोंस को और भी सस्ता कर दिया है। आपको बता दें कि अगर आप Vivo Y100 और Vivo Y100A स्मार्टफोंस को खरीदना चाहते हैं तो कंपनी ने इन पर 2,000 रुपये की कटौती कर दी है। खास बात यह है कि सस्ती कीमत पर यह बेहद शानदार स्पेसिफिकेशन और डिजाइन प्रदान करते हैं। आइए, आगे आपको प्राइस कट की पूरी डिटेल और मोबाइल्स के स्पेसिफिकेशन बताते हैं।

Vivo Y100 और Vivo Y100A की नई कीमत

  • वीवो ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर Vivo Y100 और Vivo Y100A के प्राइस कट की सुचना दी है।
  • इसके अनुसार वीवो Y100 और वीवो 100A के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत अब 21,999 रुपये है।
  • दोनों फोंस के यह वैरियंट पहले 23,999 रुपये के थे जिस पर 2,000 रुपये का प्राइस कट हुआ है।
  • अगर Vivo Y100A के 8GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल को देखें तो ये अब 23,999 रुपये का हो गया है। जो पहले 25,999 रुपये का था।
  • इसके अलावा कंपनी आईसीआईसीआई बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, एसबीआई बैंक, फेडरल बैंक, यस बैंक, इंडसइंड और बीओबी बैंक के क्रेडिट कार्ड से ईएमआई लेनदेन पर 2,000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक भी दे रही है।

Vivo Y100 के स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: Vivo Y100 में 6.38 इंच का फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले दिया गया है।
  • सेसर: यह फोन Mediatek Dimensity 900 प्रोसेसर के साथ आता है।
  • स्टोरेज: स्टोरेज के मामले में फोन में 8GB रैम के साथ 128GB और 256GB स्टोरेज मिल जाता है।
  • कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो Vivo Y100 में 64MP (OIS) प्राइमरी कैमरा के साथ 2MP के दो अन्य लेंस मिलते हैं। वहीं, सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा है।
  • बैटरी: पावर बैकअप के लिए Vivo Y100 में 44W फास्ट चार्जिंग के साथ 4500mAh की बैटरी मिलती है।
  • ओएस: यह फोन एंड्राइड 13 आधारित Funtouch OS 13 पर काम करता है।

Vivo Y100A के स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: Vivo Y100A फोन में 90 हर्टज रिफ्रेश रेट के साथ 6.38 इंच का फुल-एचडी+ ऐमोलेड डिस्प्ले लगाया गया है।
  • प्रोसेसर: इस फोन में परफॉरमेंस के लिए Qualcomm Snapdragon 695 चिपसेट की पेशकश है।
  • स्टोरेज: डिवाइस में 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज मौजूद है।
  • बैटरी: Vivo Y100A स्मार्टफोन 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500 एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है।
  • कैमरा: Vivo Y100A में बैक पैनल पर 64MP प्राइमरी कैमरा के साथ दो 2MP के दो लेंस लगाए गए हैं। वहीं,सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा है।
  • ओएस: यह फोन एंड्राइड 13 आधारित Funtouch OS 13 पर काम करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here